अपसंस्कृति और उपभोक्तावाद के प्रवक्ता

2
317

“और आज छीनने आए हैं वे

हमसे हमारी भाषा

यानी हमसे हमारा रूप

जिसे हमारी भाषा ने गढ़ा है

और जो इस जंगल में

इतना विकृत हो चुका है

कि जल्दी पहचान में नहीं आता”

हिंदी के प्रख्यात कवि स्व. सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की ये पंक्तियां किन्हीं दूसरे संदर्भों पर लिखी गई हैं, लेकिन वह टीवी चैनलों से बरस रही अपसंस्कृति और भाषा के बिगड़ते रूपों पर टिप्पणी जरूर करती हैं और इस माध्यम से बन रहे हमारे नए रिश्ते को व्याख्यायित भी करती है।

बाजार की माया और मार इतनी गहरी है कि वह अपनी चकाचौंध से सबको लपेट चुकी है, उसके खिलाफ हवा में लाठियां जरूर भांजी जा रही हैं, लेकिन लाठियां भांज रहे लोग भी इसकी व्यर्थता को स्वीकार करने लगे हैं। स्वदेशी आंदोलन की पृष्ठभूमि में पली-बढ़ी कांग्रेस हो या नवस्वदेशीवाद की प्रवक्ता भाजपा, सब इस उपभोक्तावाद, विनिवेश और उदारीकरण की त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं।

टीवी चैनलों पर मचा धमाल इससे अलग नहीं है। देश में सैकड़ों चैनल रात-दिन कुछ न कुछ उगलते रहते हैं। इन विदेशी-देशी चैनलों का आपसी युद्ध चरम पर है।ज्यादा से ज्यादा बाजार, विज्ञापन एवं दर्शक कैसे खींचे जाएं सारा जोर इसी पर है। जाहिर है इस प्रतिस्पर्धा में मूल्य, नैतिकता एवं शील की बातें बेमानी हो चुकी हैं। होड़ नंगेपन की है, बेहूदा प्रस्तुतियों की है और जैसे-तैसे दर्शकों को बांधे रखने की है।

टीवी चैनलों पर चल रहे धारावाहिकों में ज्यादातर प्रेम-प्रसंगों, किसी को पाने-छोड़ने की रस्साकसी एवं विवाहेतर संबंधों के ही इर्द-गिर्द नाचते रहते हैं। वे सिर्फ हंसी-मजाक नहीं करते, वे माता-पिता के साथ परिवार व बच्चों के बदलते व्यवहार की बानगी भी पेश करते हैं । अक्सर धारावाहिकों में बच्चे जिसे भाषा में अपने माता-पिता से पेश आते हैं, वह आश्चर्यचकित करता है। इन कार्यों से जुड़े लोग यह कहकर हाथ झाड़ लेते हैं कि यह सारा कुछ तो समाज में घट रहा है, लेकिन क्या भारत जैसे विविध स्तरीय समाज रचना वाले देश में टीवी चैनलों से प्रसारित हो रहा सारा कुछ प्रक्षेपित करने योग्य है ? लेकिन इस सवाल पर सोचने की फुसरत किसे है? धार्मिक कथाओं के नाम भावनाओं के भुनाने की भी एक लंबी प्रक्रिया शुरू है। इसमें देवी-देवताओं के प्रदर्शन तो कभी-कभी ‘हास्य जगाते हैं। देवियों के परिधान तो आज की हीरोइनों को भी मात करते हैं। ‘धर्म’ से लेकर परिवार, पर्व-त्यौहार, रिश्तें सब बाजार में बेचे–खरीदें जा रहे हैं। टीवी हमारी जीवन शैली, परंपरा के तरीके तय कर रहा है। त्यौहार मनाना भी सिखा रहा है। नए त्यौहारों न्यू ईयर, वेलेंटाइन की घुसपैठ भी हमारे जीवन में करा रहा है। नए त्यौहारों का सृजन, पुरानों को मनाने की प्रक्रिया तय करने के पीछ सिर्फ दर्शक को ढकेलकर बाजार तक ले जाने और जेबें ढीली करो की मानसिकता ही काम करती है। जाहिर है टीवी ने हमारे समाज-जीवन का चेहरा-मोहरा ही बदल दिया है। वह हमारा होना और जीना तय करने लगा है। वह साथ ही साथ हमारे ‘माडल’ गढ़ रहा है। परिधान एवं भाषा तय कर रहा है। हम कैसे बोलेंगे, कैसे दिखेंगे सारा कुछ तय करने का काम ये चैनल कर रहे हैं । जाहिर है बात बहुत आगे निकल चुकी है। प्रसारित हो रही दृश्य-श्रव्य सामग्री से लेकर विज्ञापन सब देश के किस वर्ग को संबोधित कर रहे हैं इसे समझना शायद आसान नहीं है। लेकिन इतना तय है कि इन सबकालक्ष्य सपने दिखाना, जगाना और कृत्रिम व अंतहीन दौड़ को हवा देना ही है। जीवन के झंझावातों, संघर्षों से अलग सपनीली दुनिया, चमकते घरों, सुंदर चेहरों के बीच और यथार्थ की पथरीली जमीन से अलग ले जाना इन सारे आयोजनों का मकसद होता है। बच्चों के लिए आ रहे कार्यक्रम भी बिना किसी समझ के बनाए जाते हैं। गंभीरता के अभाव तथा ‘जैक आफ आल’ बनने की कोशिशों में हर कंपनी और निर्माता हर प्रकार के कार्यक्रम बनाने लगता है। भले ही उस की प्रारंभिक समझ भी निर्माता के पास न हो। हो यह रहा है कि धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक, बच्चों से जुड़े हर कार्यक्रम को बनाने वाले चेहरे वही होते है। गुलजार जैसे एकाध अपवादों को छोड़ दें तो प्रायः सब अपनी अधकचरी समझ ही थोपते नजर आते हैं।

ऐसे हालात में समाज टीवी चैनलों के द्वारा प्रसारित किए जा रहे उपभोक्तावाद, पारिवारिक टूटन जैसे विषयों का ही प्रवक्ता बन गया है। एम टीवी, फैशन तथा अंग्रेजी के तमाम चैनलों के अलावा अब तो भाषाई चैनल भी ‘देह’ के अनंत ‘राग’ को टेरते और रूपायित करते दिखते हैं। ‘देहराग’ का यह विमर्श 24 घंटे मन को कहां-कहा ले जाता है व जीवन-संघर्ष में कितना सहायक है शायद बताने की आवश्यकता नहीं है।

– संजय द्विवेदी

2 COMMENTS

  1. 1959 के पूर्व जब दूरदर्शन को भारतीय समाज में लाने की बात की जा रही थी, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इसका यह कह कर विरोध किया था कि यह भारतीय संस्कृति को नष्ट कर देगा। उनका यह पूर्वानुमान दूरर्दशन के सन्दर्भ में तो नही लेकिन प्राइवेट टीवी चैनलों पर जरूर सिद्ध हो गया। दूरर्दशन में भी हो जाता अगर यदि समितियाँ बनाकर उनके दिशानिर्देश तय ना किये जाते। समाज हो रही घटनाओं की दुहाई देकर कुछ भी दिखाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगना चाहिये, लेकिन यह अंकुश लगाये कौन? जनता जो पहले से ही मंहगाई के बीच अपने घर को चलाने में व्यस्त है या सरकार जो इन प्राइवेट चैनलों पर हो रहे कम्पनियों विज्ञापनों और बाद में उन कम्पनियों के उत्पादन में अपने हित तलाश कर रही हैं

  2. जब तो़प मुकाबिल हो तो अखबार निकालो

    Real Face of Media (Newspaper, TV)
    (composed more than 10 years back, edited in 2002-3 when Media became “Rudaali” for “Secularists” and later on mental torture by Kekta Kapoor Keerials. Media has become even more emboldened “Rudaali” now)

    Jab Toap Mukabil Ho To Akhbaar Nikalo – a saying of forgotten, foregone time,
    Media a Money-Minting Machine; Serving Crass,Cupidity, Chicanery, Crooket, Cinema & Crime.

    Like Politics has become First Choice for Crooks, Anti-Nationals and Beggars,
    Media too is Safe Heaven for Boot-Lickers, Enemy-Agents and Blackmailers.

    Media knows which side the Bread is Buttered – Licks Butter and Eats the Bread,
    Toes the line, follows Enemy Dictates, lives lavishly – avoiding slit throat, or bullet in head.

    People misled Purposely and kept Engaged – on matters Most Trivia,
    Root-cause of problems Swept under carpet – get no mention in Media.

    Prostitutes do sell sex – doesn’t sell Body or Conscience or Honour of the Nation,
    Equating Media with Prostitution – Degrading the Nobler Profession of Prostitution.

    Princes and Nawaabs used to go to Prostitutes, to get knowledge of Pro-creation,
    Media to the rescue, ideal substitute to tender-age kids of this Sex-starved Nation.

    In olden days – Naai (Barber) used to inform of marriageable sons and daughters,
    And job of Daai (Midwife) was limited to care the pregnant lady and help her deliver.

    Media is Super Naai plus Daai – arranges flirtation, marriage, honeymoon, divorce,
    Informs when the lady got pregnant, and delivery was Cesarean or natural course !

    Natural is only Beautiful – Beauty lies in the Mind and in the Beholder’s Eyes,
    Media suggests – Beauty lies in Mammary Glands and between Female Thighs!

    Beautiful is Nature and Natural is Beautiful – give this thought a try,
    Beauty lies in Gracefulness, and Beauty lies in beholder’s Mind’s Eyes.

    Beauty has ceased to be – in Thought-provoking Thoughts from Wizards’ Minds,
    Thanks to Media, people have more interesting Mammary and Wagging Behinds.

    It is rightly said that – A man is known by his History and his Noble Actions,
    So is this – Woman known by Her Geographical Exhibition by latest Fashion !

    Beauty has Pre-requisites of Strategic Dimensions and Fair Coloured Tight Skin,
    Girls from Poor Countries made Winners – to boost sale of products for Fashion.

    TeleVision is a marvel of Science – but a combination there is called Idiot-Box,
    The Person being Administered Opium is an Idiot – and the TV simply a Box.

    Sale of Opium is Banned – but every house is now having their own Opium Shops,
    24 Hours Mental Opium is Administered by TV channels – and that Never Stops.

    Bleating, Braying, Cawing, Crowing, Grunting – Commotion is regarded as Singing,
    Commotion compounded by Cacophony of noise instruments – called music making.

    TV has become a Public Toilet, and Commode has become Immature Public’s Mind,
    Serials worse than shit are overflowing the commode, hard to believe but easy to find !

    Since public has tasted enough shit, and longing for more – it is a Dreadful Fact,
    Days are not far away when good literature will vanish – it’s time to sit-up, think and act.

    Even public toilets are now well managed, cleansed after every lousy visitor’s off-load,
    TV much abused than public toilet – serials off-load shit in public’s Mental Commode.

    Rudaali – Professional Female Weepers, services availed by wealthy fresh widows,
    Media out-smarted, out-numbered, elbowed-out Rudalees ; who are now in shadows.

    Death of own husband or near and dear ones – for Rudaali it has to be overlooked,
    Rudaali has to perform well the art of soulful weeping, for they are well paid and booked.

    Gathering of mourners get emotional, and emotions has always been abused,
    Rudaali ‘s breast-beating and soulful cries, even gets the widow really confused.

    Media is new Rudaali –even more Sophisticated, Professional and Advanced !
    Poor original Rudaalies find it hard to believe, but fact is – they have no chance.

    Its hoping against hope – for Media to regain old glory, values and real objective!
    If Media persons reading – search your souls, if any, and think in right perspective.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here