अस्सी वाले स्वतंत्र बाबा कहीन– विचारधारा

NETAसिद्धार्थ मिश्र ”स्‍वतंत्र आजकल इ ससुरी विचारधारा के नाम पर बड़ी मारामारी है । उ विचारधारा मजदूरों की उ अमीरों फलानी विचारधारा भगवा है और ढमाकी पाकिस्‍तानी । का है इ विचारधारा जिसके नाम पर सारे गुरू घंटाल दिन रतियै हल्‍ला मचाते रहते हैं ?  हमको तो समझ नहीं आता……कहां का विचार अउर कउन सी धारा…..राजनीति में तो एके धारा चलती है उ है अवसर की धारा ………..जहां से सुविधा बरकरार रहे उस विषय पर विचार करीये और बह जाइये धारा में । जैसे इ देश विकास की धारा में रोजे बह रहा है । टीवी नहीं देखते का……टीवी पर मौनी बाबा रोजाना ही भारत निर्माण दिखाते हैं । अबही इहै कुल सोचे रहे थे कि छेदी गुरू अचानक प्रकट हो गये । मुंह में पान और लकलक कुर्ता । मेरी ओर देखे और बोले- छेदी गुरू – का हो स्‍वतंत्र जी,का हाल  हैं ? मैं-  कुछो नहीं गुरू इ सब लोग विचारधारा विचारधारा चिल्‍ला रहे थे । उहे सोच रहे थे । छेदी गुरू-  अरे त इमे गलत का है गुरूदेव,आपो लोग छोटी छोटी बतिया पर घंटों बर्बाद कर देते हैं ।  गुरू विचारधारा है उ पैंतरा जो विरोधी को चारों खाने चित्‍त कर आपको मुख्‍यधारा में ला देती है । नहीं तो आपे बताइये इ सियासत करने वालों कउनो एक नाम जो अपने विचार के साथ ठहरा हो । सब साले रंगे सियार हैं । मैं – काहे गुरू अइसा काहे कह रहे हैं ? बहुत से लोग हैं……… छेदी गुरू-  अरे महराज कउनो एक नाम गिना दीजीये । मैं- मुखर्जी जी उपाध्‍याय जी अउर भी कई नाम हैं । छेदी गुरू- धत बुरबक इ सब तो पुरनिये हैं,कउनो नयकन में बताओ तो जानें । सही कह रहे स्‍वतंत्र जी अगर इ लोग जिंदा होते तो आज अपने चेलवन का चाल चलन देखकर कपार पीट लेते । बनवाने को घंटा नहीं अउर करा दिये महाभारत अब कहते हैं विकास करेंगे । अउर सच बोल दो झंटुआ जाएंगे । मैं- गुरू जी आपकी बात से निराशा झलक रही है । विकास में का बुराई है ? छेदी गुरू – अबे कउन कहा कि विकास में बुराई है । खूब कराओ विकास दिन कराओ रात कराओ पर इ बीच में विचारधारा काहे पेल रहे हो । इ है चूतीयापा गलत है । एक बात जान लो विचारधारा पुरनियों के साथ परलोकवासी हो गयी है । अरे किसी साले का नीयत इतना साफ है तो दोअर्थी संवाद काहे को बोलता है । खुल के कहो तुम्‍हारा एजेंडा का है । जिसको पसंद आएगा उ साथ रहेगा जिसको नहीं आएगा उ दूर चला जाएगी । बाकी बुरबक बनाने वाला धंधा हमे पसंद नहीं है । मैं- गुरू आप तो झूठो गरमा रहे हैं ? गुरू-  कहां गरमा रहे हैं बचवा…….इहे तो कह रहे हैं कि विचारधारा की नौटंकी और विरोधी की शिकायत करने वाले अपने समाधान या विकास का नजरिया जनता के सामने रख दें । अउर पांच साल बाद देख लिया जाएगा कि उ अपनी बात पर कितना कायम हैं । अउर नहीं त इ रणरोवन बंद होना चाहीये कि हम उस विचारधारा के हैं । इ सब साले सुविधाभोगी कौम के लोग हैं । मैं – गुरूदेव मैं भी विचारधारा का समर्थक हूं । अउर इसमें बुराई क्‍या है ? गुरू -अबे इसी लिये तो तुम सब कार्यकर्ता ही है । कार्यकर्ता और नेता की विचारधारा में जमीन आसमान का अंतर होता है । कार्यकर्ता विचारधारा विचारधारा पगुराता है अउर नेता मुक्‍तधारा का प्राणी होता है । या अउर साफ शब्‍दों में कार्यकर्ता को बैल बनाकर उससे सियासत का हल चलाने वाला चतुर किसान नेता होता है । कार्यकर्ता को त्‍यागी होना आवश्‍यक है नेता का विलासी होना धर्म है । कार्यकर्ता से कौड़ी का हिसाब लिया जाता है, नेता की एक सभा में अरबों चले जाते हैं । या यूं समझो विचारधारा कार्यकर्ताओं को काबू में करने का एक झुनझुना है । जिसे बजा बजा कर कार्यकर्ता आत्‍ममुग्‍धता की अवस्‍था से विक्षिप्‍तावस्‍था तक का सफर तय करता है । समझे तुम…. अब हम का कहें कड़वा ही सही पर गुरू कह तो सहीये रहे थे । आगे आप जानो…….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here