कविता:जहाँ कहीँ भी होगा-मोतीलाल

0
215

मोतीलाल

जहाँ कहीँ भी होगा

उठती अंतस से हूक

अवसाद के चक्रवात मेँ

रेखांकित नहीँ उसका वजूद

 

गौर से यदि देखेँ

मुखर होने की उनकी उपस्थिति

है निश्चित ही हमसे करीब

सभी समकालीन परिदृश्य

चिँतन की किसी पद्धति मेँ

अफसोसजनक नहीँ

कि चीजेँ नहीँ वैसी

जिन बुनियादोँ पर

काटे जा रहे हैँ वनोँ को

 

उनके होने न होने पर

फौलादी किलेबंदी मेँ

कलाएँ नहीँ बनेगी कविताएँ

और सूक्ष्म रेशा का हर तार

कसौटियोँ पर जरूर कसा जाएगा

जिससे टूटकर गिरते पत्तोँ को भी

उनके वजूद मेँ रेखांकित किया जा सके

 

जब बधिकोँ के आमंत्रण पर

तलुवोँ मेँ बज उठे पत्थर

और विदूषकोँ के सामने

जीवन के किसी महाखड्ड के दरार

नकली हंसी का पतवार बन जाए

तब नीँद और प्यास के शब्द

किसी विकराल घड़ी मेँ

कवि के आत्मालाप सा

सड़क की धूल बनेगेँ ही

 

क्या यह अफसोसजनक नहीँ

कि उपस्थिति के तमाम अक्षर

किसी दुखद हूक मेँ बदर जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here