विज्ञापन एवं जनसंम्पर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित एम.ए- विज्ञापन एवं जनसंम्पर्क पाठ्यक्रम में सत्र 2009-2010 के लिये प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। प्रवेश के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2009 है। पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय आधार पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। लिखित परीक्षा 31 मई 2009 को आयोजित होगी। लिखित परीक्षा के केन्द्र भोपाल ,कलकत्ता, लखनऊ, पटना, रांची, जयपुर, नोएडा एवं खंडवा बनाए गए हैं। किसी भी विषय में स्नातक उपाधि उत्तीर्ण व्यक्ति इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकता है। प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ के साथ 350 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 250 रूपये) जो माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में देय हो के साथ विश्वविद्यालय द्रारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in देख सकते हैं।

(डॉ. पवित्र श्रीवास्तव)
विभागाध्यक्ष
विज्ञापन एवं जनसम्पर्क अध्ययन केन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here