संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौते के 25 साल और भारत के बच्चे

0
876

जावेद अनीस

20 नवम्बर 1989 को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा द्वारा “बाल अधिकार समझौते” को पारित किया गया था इस साल 20 नवम्बर को इसके 25 साल पूरे हो रहे हैं । बाल अधिकार संधि ऐसा पहला अन्तराष्ट्रीय समझौता है जो सभी बच्चों के नागरिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक अधिकारों को मान्यता देता है। इस समझौते पर विश्व के 193 राष्ट्रों की सरकारों ने हस्ताक्षर करते हुए अपने देश में सभी बच्चों को जाति, धर्म, रंग, लिंग, भाषा, संपति, योग्यता आदि के आधार पर बिना किसी भेदभाव के संरक्षण देने का वचन दिया है। केवल दो राष्ट्रों अमेरिका और सोमालिया ने अब तक इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस बाल अधिकार समझौता पर भारत ने 1992 में हस्ताक्षर कर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। बच्चों के ये अधिकार चार मूल सिद्धांतों पर आधारित हैं। इनमें जीने का अधिकार,  सुरक्षा का अधिकार, विकास और सहभागिता का अधिकार शामिल है।

 

25 साल एक लम्बा अरसा होता है इस बात में कोई शक नहीं है कि इस समझौते ने भारत सहित दुनिया भर के लोगों में बच्चों के प्रति नजरिये और विचारों को बदला है, लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। पिछले पचीस वर्षों में मानवता आगे बढ़ी है और इसने कई ऊचाईयां तय किये हैं,  परंतु अभी भी हम ऐसी दुनिया नहीं बना पाए हैं जो बच्चों के हित में और उनके लिए सुरक्षित हो। हम अपने आस-पास देखने पर पाते हैं कि छोटे–छोटे बच्चे स्कूल जाने के बजाय मजदूरी के काम में लगे हुए हैं, बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित माने जानेवाले उनके अपने घर व स्कूल में भी यौन उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। घर में माता-पिता और कक्षा में शिक्षक बच्चों की पिटाई करते हैं। बच्चियों को जन्म लेने से रोका जाता है और इसके लिए उनकी गर्भ में या फिर जन्म के बाद हत्या कर दी जाती है ।

 

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 0 से 18 आयु समूह के 472 मिलियन बच्चे हैं, हमारे देश में समाज और सरकारों का बच्चों के प्रति नजरिया उदासीन बना हुआ है। सरकार की तरफ से तो फिर भी बच्चों के पक्ष में सकारात्मक पहल किये गये हैं लेकिन एक समाज के रूप में हम अभी भी बच्चों और उनके अधिकारों को लेकर गैर-जिम्मेदार और असंवेदनशील बने हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारत ने कुछ क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की की हैं, इसी वर्ष हमने मंगलयान के सफलता की खुशियाँ मनाई है, लेकिन इस उजले तस्वीर पर कई दाग भी हैं, हमारा मुल्क अभी भी भूण हत्या, बाल व्यापार, यौन दुव्र्यहार, लिंग अनुपात, बाल विवाह, बाल श्रम, स्वास्थ्य, शिक्षा, कुपोषण, मलेरिया, खसरा और निमोनिया जैसी बीमारियों से मरने वाले बच्चों के हिसाब से दुनिया के कुछ सबसे बदतर देशों में शामिल है, हम एक राष्ट्र और समाज के रूप में अपने बच्चों को हिंसा, भेदभाव, उपेक्षा शोषण और तिरस्कार से निजात दिलाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। भारत द्वारा बाल अधिकार समझौतो को स्वीकार करने के बाद बच्चों की दृष्टि से उठाये गये कदमों, सफलता, असफलताओं की पड़ताल करें तो हम पाते हैं कि हम कुछ कदम आगे तो बढे हैं लेकिन अभी भी हमारे देश में बच्चों के विकास और सुरक्षा को लेकर चुनौतियां का पहाड़ खड़ा है ।

 

शिक्षा की बात करें तो यूनेस्को द्वारा जारी “ग्लोबल मानिटरिंग रिर्पोट 2013-14” के अनुसार भारत में बच्चों तक शिक्षा की पहुंच में सुधार हुआ है लेकिन गुणवत्ता का मसला अभी भी कायम है। 1991 में भारत में साक्षरता दर 48 प्रतिशत थी जो 2011 में 74.04 प्रतिशत हो गयी है। इसी तरह से 1990-91 में देश में प्राथमिक स्तर पर बच्चों के स्कूल छोड़ने की दर 59.1 प्रतिशत थी जो कि 2010-11 में 40.3 प्रतिशत हो गयी। मानव संसान विकास मंत्रालय की चौथी “आर.टी.ई. जून 2014” के अनुसार 2009-2010 में प्राथमिक स्तर पर वार्षिक ड्राप आऊट दर 9.1 थी, 2013-14 में वह घट कर 4.7 हो गई है। इसी तरह से 2009-2010 में 59 प्रतिशत शालाओं में लड़कियों के लिए शौचालय की व्यवस्था थी वही 2013-14 में यह दर 85 प्रतिशत हो गई है।

यह तो हुई सुधार की बात लेकिन देश में शिक्षा के अधिकार कानून के मापदंड़ों को पूरा करने के लिए अभी भी 12 से 14 लाख शिक्षकों की जरुरत है। देश के 56.78 प्रतिशत स्कूलों में ही बिजली की सुविधा है। शिक्षा की गुणवत्ता की ग्राफ लगातार घटता जा रहा है इसके लिए एक उदहारण काफी होगा असर 2009 के अनुसार शासकीय शालाओं में कक्षा 3 के 36.5 प्रतिशत बच्चे घटाव तथा भाग के सवाल हल कर लेते थे जबकि 2013 में यह संख्या घट कर 18.9 प्रतिशत हो गई। इसी तरह से 2009 में कक्षा 5 के शासकीय शालाओं में 36.1 प्रतिशत बच्चे घटाव तथा भाग देने के सवाल हल कर लेते थे जबकि 2013 के रिर्पोट के अनुसार यह संख्या घट कर 20.8 प्रतिशत हो गई है। इतना सब के बावजूद शिक्षा पर हमारा खर्चा बढ़ने के बजाये कम हो र रहा है “संयुक्त राष्ट्र संघ की रिर्पोट” के अनुसार जहाँ 1994 में भारत के कुल जी.डी.पी. का 4.34 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया जाता था, वहीं 2010 में घट कर यह 3.35 प्रतिशत रह गया है।

 

जिन्दा रहने के हक की बात करें तो इस दौरान प्रमुख उपलब्धि यह है कि जहाँ 1995 में भारत में हर साल करीब 50 हजार बच्चे पोलियो का शिकार होते थे। वहीँ मार्च 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को पोलियो मुक्त” घोषित कर दिया गया है। कुछ और सुधार देखने को मिले है “राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2 (1998- 99 )” के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर औसत से कम वजन के बच्चों की तादाद 47 प्रतिशत थी जबकि “राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण -3 (2005- 06 ) के दौरान यह संख्या घट कर 45.9 फीसदी हो गई। “सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम बुलेटीन अप्रैल 1999” के अनुसार भारत में शिशु मृत्यु दर 71 थी जी कि 2014 में घट कर 40 हो गयी है । “सार्क विकास लक्ष्यः भारत प्रगति रिर्पोट 2013” के अनुसार मातृ मृत्यु दर 1999-2001 में 327 थी जो 2007-9 में 212 हो गई।

चुनौतियों की बात करें तो सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्यों के तहत 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर को 2015 तक 42 तक लाने का लक्ष्य रखा गया है, भारत सरकार की सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य की स्थिति रिर्पोट 2014 के अनुसार 1990 में 125 था जो कि 2012 में 52 हो गया है। अनुमान है कि 2015 तक यह दर 50 प्रतिशत तक ही पहुंच पायेगी। इसी तरह से 3 साल से कम उम्र के कुपोषित बच्चों की संख्या 2015 तक घटा कर 26 तक लाने का लक्ष्य रखा गया था। परन्तु भारत सरकार की सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य की स्थिति रिर्पोट 2014 के अनुसार 1990 में इसकी दर 52 थी जो कि 2005-06 में 40 हो गयी। अनुमान है कि 2015 तक यह 33 तक ही पहुंच पायेगी।

 

बच्चों के सुरक्षा की स्थिति और चुनौतियाँ की बात करें तो नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो 2013 के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले 2013 में बच्चों के प्रति अपराध में 52.5 प्रतिशत वृद्धि हुई है ।इस मामले में उत्तरप्रदेश सबसे ज्यादा 16.9 प्रतिशत वारदातों के साथ पहले स्थान पर, मध्यप्रदेश 14.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। इन दर्ज मामलों में 21.2 प्रतिशत वारदात बलात्कार के हैं। बच्चों के साथ बलात्कार के मामले में भी 2012 के मुकाबले 2013 में 44.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। देश के गृह मंत्रालय के अनुसार 2011 से 2014 के बीच लगभग 3.27 लाख बच्चे गायब हुए हैं। जिसमें महाराष्ट्र पहले, मध्यप्रदेश दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है। इन गायब बच्चों में से आधी से ज्यादा संख्या लड़कियों की है । इसी तरह से 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कुल 1.01 करोड़ बच्चे बालश्रम करते हैं। बाल लिंगानुपात की बात करें तो देश में 0-6 वर्ष आयु समूह के बाल लिंगानुपात में 1961 से लगातार गिरावट जारी है। वर्ष 2001 की जनगणना में जहां छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों में प्रति एक हजार बालक पर बालिकाओं की संख्या 927 थी, वहीं 2011 की जनगणना में यह अनुपात कम हो कर 914 हो गया है। बाल विवाह की बात करें तो यूनिसेफ की ताजा रिर्पोट ‘एंडिंग चाइल्ड मैरिज-प्रोग्रेस एंड प्रोस्पेक्ट 2014’ के अनुसार दुनिया की हर तीसरी बालिका वधू भारत में है। याने दुनिया भर में एक तिहाई बालिका वधू भारत में रहती हैं।

 

निश्चित रूप से यू.एन.सी.आर.सी. को स्वीकार करने के बाद भारत ने अपने कानूनों में काफी फेरबदल किया है, बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई नए कानून, नीतियाँ और योजनायें बनायीं गयी हैं। इसकी वजह से बच्चों से सम्बंधित कई सूचकांकों में पहले के मुकाबले सुधार भी देखने में आया है, लेकिन इन सब के बावजूद भारत को अभी भी संयुक्त राष्ट्र के बाल अधिकार संधि के तहत किये गये वादों को पूरा करने के लिए लम्बा सफर तय करना बाकी है। इस सफ़र में कई कानूनी, प्रशासनिक एवं वित्तिय बाधाऐं है, जिन्हें दूर करना होगा, और सबसे जरूरी एक राष्ट्र के रुप में हमें बच्चों को अधिकार देने के लिए ओर अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण एवं माहौल बनाने की जरुरत है।

 

यह सुखद संयोग है कि इसी साल भारत के कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान के मलाला युसुफजई को बच्चों के अधिकार और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिये संयुक्त रुप से नोबल पुरस्कार से नवाजा गया है। लेकिन एक दुखद संयोग भी है, इसी साल 2 जून को जेनेवा में हुए संयुक्त राष्ट्र संघ बाल अधिकार कमेटी की बैठक हुई जहाँ कमेटी की तरफ से भारत के रेपोर्टियार (प्रतिवेदक) बर्नाड गस्तोद ने भारत द्वारा प्रस्तुत किये गए दो वैकल्पिक प्रोटोकाल रिपोर्ट् पर सुझाव देते हुए कहा कि भारत अपने रिपोटों की शब्दावली में बदलाव करे और करेगें की जगह पर क्या हो चुका है उसके बारे में बताये।

 

पूरी दुनिया के स्तर पर बाल अधिकारों के 25 साल पूरे होनें पर उम्म्मीद है कि हम व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के तौर पर पिछले सफलताओं और नाकामियों से सबक लेंगें और बच्चों उनके अधिकारों तथा सी.आर.सी. समझौते में किये गये वादों के प्रति अधिक गम्भीरता और जवाबदेही दिखने में कामयाब होंगे, इसके लिए सबसे पहले हमें बच्चों को भविष्य की जगह वर्तमान के नज़रिए से देखने की शुरुवात करनी होगी।

 

1 COMMENT

  1. उत्तम प्रयास पर —-
    बहुत दुखद है – वो भी नवरात्रि के पावन मौके पर —-बच्चों को शांतिपूर्ण ढंग से बोर्ड की परीक्षा तक नहीं देने दिया जाता है। आकाशवाणी राजकोट के हिंदी वार्ताकार, 25 सालों के अनुभव वाले स्थायी हिंदी शिक्षक को बेइज्जत करके निकाल दिया जाता है, उनके बच्चों को सी.बी.एस.ई. की बोर्ड परीक्षा के समय भी परेशान किया जाता है, देश में भले ही लड़कियों और महिलाओं के लिए कानून हों पर रिलायंस स्कूल में हिंदी शिक्षिका की बेटी को बोर्ड परीक्षा नहीं देने दिया जाता है निर्दोष हिंदी शिक्षिका को अमानवीय प्रताड़नाएँ झेलनी पड़ती हैं———गुजरात में आज भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं – बस पत्रकार बिके हुए हैं —– महामहिम कमलाबेनीवाल पर गलत इल्जाम लगाकर हटाने का षडयंत्र अत्यंत निंदनीय है और सरकार की महिलाओं के प्रति संकुचित मानसिकता की द्योतक भी है ——————————————————-
    सम्पूर्ण देश विशेष करके विकास के रोल मॉडल के तौर पर पेश किए जाने वाले गुजरात की प्रगति सामान्यजन से कितनी जुड़ी है इस पर अगर विचार करें तो:- एक महिला को न्याय न मिलने पर गुजरात की अदालत में ज‌हर पीना पड़ता है (देखिए राजस्थान पत्रिका- 27/2/13, 12/3/13 पेज न.12, 03), एक दूसरी महिला (विनु बेन वाघेला) अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या के लिए साबरमती नदी में कूद जाती है (देखिए राजस्थान पत्रिका- 18-1-13 पेज न.03), एक तीसरी महिला ( ममता गोहेल-24 )आर्थिक तंगी व गृह क्लेश के कारण अपने तीन बच्चों को कुएँ में फेंककर स्वयं आत्महत्या कर लेती है ( देखिए राजस्थान पत्रिका – 15-5-13, पेज नं-12 )
    गुजरात के प्रमुख नेता हीरेन पांड्या की पत्नी जागृति पाण्ड्य जो मोदी साहब के खिलाफ चुनाव भी लड़ी थीं उस व्यक्ति से मिलने जेल जाती हैं जिस पर उनके पति की हत्या का आरोप है और वो इस वारदात से इंकार करके अपने को निर्दोष बताता है ( देखिए द टाइम्स ऑफ इण्डिया – 13 /6 /13 पेज न.01)
    राजकोट पुलिस आयुक्त कार्यालय में कानून की रखवाली करने वाली महिला वकील दिव्या धीरज बेन राठोर ( 25 ) को रिपोर्ट ना लिखे जाने पर हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास करना पड़ता है ( देखिए राजस्थान पत्रिका-16 /7 /13 पेज न-05)
    गुजरात के राजस्व मंत्री आनंदी बेन पटेल के अनुसार गुजरात के सरकारी और निजी कार्यालयों में महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं ( देखिए राजस्थान पत्रिका- 04 /02 /14 पेज न.-03 )
    प्रसूति के बाद महिला पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण आदेश पर हाईकोर्ट राज्य सरकार से नाराज तथा गरीब कल्याण मेले में आवंटित प्लॉट 04 सालों से न मिलने पर गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को शपथपत्र पेश करने का आदेश दिया है(देखिए राजस्थान पत्रिका-28/3/14, पेज न.03)
    मेहसाणा ( गुजरात )‌ से आम आदमी पार्टी प्रत्यासी “वंदना पटेल” पर तीसरी बार जानलेवा हमला हुआ है ( देखिए – राजस्थान पत्रिका – 24/04/14, पेज- 04 ) मोदी किस भरोसे देश की महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं ? ? ——— —– अत्यंत पिछ्ड़े और निरक्षर समाजों में भी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान होता है पर के.डी.अंबानी विद्यामंदिर, रिलायंस टाउनशिप, जामनगर (गुजरात) में हिंदी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ जानवरों जैसा सलूक होता है, उनके बच्चों को शांतिपूर्ण ढंग से बोर्ड की परीक्षा तक नहीं देने दिया जाता है। आकाशवाणी राजकोट के हिंदी वार्ताकार, 25 सालों के अनुभव वाले स्थायी हिंदी शिक्षक को बेइज्जत करके निकाल दिया जाता है, उनके बच्चों को सी.बी.एस.ई. की बोर्ड परीक्षा के समय भी परेशान किया जाता है, देश में भले ही लड़कियों और महिलाओं के लिए कानून हों पर रिलायंस स्कूल में हिंदी शिक्षिका की बेटी को बोर्ड परीक्षा नहीं देने दिया जाता है निर्दोष हिंदी शिक्षिका को अमानवीय प्रताड़नाएँ झेलनी पड़ती हैं क्योंकि [ उन्होंने रिलायंस स्कूल के प्रिंसिपल मिस्टर एस.सुंदरम के हिंदी दिवस (14-9-10) के दिन के इस कथन :- “बच्चों हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है, हिंदी टीचर आपको गलत पढ़ाते हैं।” तथा उसी विद्यालय के प्रतिदिन के प्रात: कालीन सभा में प्रिंसिपल सुंदरम बार-बार यह कहते हैं “बड़ों के पाँव छूना गुलामी की निशानी है, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ अपनी बड़ी-बड़ी डिग्रियाँ खरीद कर लाते हैं, गाँधीजी पुराने हो गए, उन्हें भूल जाओ, फेसबुक को अपनाओ तथा बच्चों अगर आपके मम्मी-पापा भी आप पर सख्ती करते हैं तो आप पुलिस में केस कर सकते हो”] जैसी बातों से असहमति जताई थी।
    राज्य के शिक्षामंत्री तथा मुख्यमंत्री महोदय से बार-बार निवेदन करने, महामहिम राष्ट्रपति-राज्यपाल, सी.बी.एस.ई. प्रधानमंत्री आदि के इंक्वायरी आदेश आने. के बावजूद कोई निदान नहीं मिला है, सब कुछ दबाकर चीफ सेक्रेटरी गुजरात 2011 से ही बैठे हुए हैं अर्थात राष्ट्रभाषा हिंदी का सवाल एक बहुत बड़ा मुद्दा बनकर उभर रहा है। देश की प्रमुख पार्टियाँ रिलायंस की मुट्ठी में हैं ये बातें रिलायंस के अधिकारी खुले आम करते हैं। स्कूलों में रिलायंस बच्चों के मन में जहर भरवाती है वो भी हिंदी दिवस ( 14-9-10) के दिन पाकिस्तानी बॉर्डर पर रिलायंस स्कूल, जामनगर गुजरात में !!! थानाधिकारी से लेकर उच्चतम अधिकारियों तक लिखित शिकायतों व महामहिम राष्ट्रपति-राज्यपाल प्रधानमंत्री सीबीएसई आदि के इंक्वायरी आदेश को 2011 से ही दबाकर गुजरात सरकार बैठी है ———————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here