तीसरे चरण में हुआ 50 फीसदी मतदान

advani3पंद्रहवें लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर में 9 राज्यों और दो केन्द्रशासित प्रदेशों की 107 लोकसभा सीटों के लिए मतदान गुरुवार को सम्पन्न हो गया। तीसरे चरण के मतदान में 50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1567 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया। सबसे अधिक 65 प्रतिशत मतदान सिक्किम में और सबसे कम 30 प्रतिशत मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 45, मध्यप्रदेश में 45, कर्नाटक में 57, महाराष्ट्र में 45, गुजरात में 50, दमन एवं दीव में 60, दादरा और नागर हवेली में 60, जम्मू कश्मीर में 25, बिहार में 48, पश्चिम बंगाल में 64 और सिक्किम में 65 प्रतिशत मतदान की सूचना है।इसके साथ ही अब तक लोकसभा की 372 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान के साथ ही सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के साथ ही सम्पन्न हो गया।

नौ राज्यों में बिहार में 11, कनार्टक की 11, मध्य प्रदेश(16), महाराष्ट्र (10), उत्तर प्रदेश (15), पश्चिम बंगाल (14), जम्मू में 01, गुजरात में 26, सिक्किम में 01 तथा दादर तथा नगर हवेली एवं दमन और दीप की एक-एक सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया।

107 सीटों के लिए कुल 1,65,112 मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की गई थी, जिसके लिए 6,60 हजार से ज्यादा चुनावी कर्मी तैनात थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here