एक टेढ़ी मेढ़ी रेखा

1
242

-बीनू भटनागर-

poem

एक टेढ़ी मेढ़ी रेखा,

उत्तरी ध्रुव से चली,

दक्षिण के ध्रुव से,

जाकर के मिली,

प्रशांत महासागर के,

रस्ते से गई।

रेखा ये ऐसी वैसी नहीं,

इसके बांई ओर,

तारीख हो आठ,

तो दांई ओर होगी नौ,

ये नहीं गुज़रती,

थल से कहीं,

तिथि के कारण,

भ्रम हो न कहीं,

इसलिये,

समुद्र में ही सफ़र करती,

टेढ़े मेढ़े रस्ते चलती,

इसका नाम सभी जाने,

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा,

प्रशांत महासागर में रहती।

1 COMMENT

  1. आजकल आपकी रचनाओं का और ही मज़ा आ रहा है। बहुत, बहुत बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here