घोषणाओं का अम्बार, करोड़ो का होगा विकास।

बीकानेर नगर विकास न्यास के नवनियुक्त अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने शपथग्रहण समारोह के तुरन्त बाद बीकानेर के पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास के स्वर्ण जयंति वर्ष के दौरान बीकानेर में विकास के करोड़ों रूपये के कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान बीकानेर में 5 करोड़ रूपये की लागत से सड़क व नाली निर्माण के कार्य, 5 करोड़ रूपये की लागत से कच्ची बस्तियों में पेयजल की व्यवस्था के कार्य, 1 करोड़ रूपये की लागत से सार्वजनिक निर्माण व श्मशान भूमि के निर्माण व विकास के कार्य, 50 लाख रूपये की लागत से विद्युत शवदाहगृह, 30 लाख रूपये की लागत से अशोक नगर श्मशान भूमि का कार्य व अन्य विकास के कार्य करवाए जाएंगे। हाजी मकसूद अहमद ने बताया कि हाल ही में कुछ कच्ची बस्तियों को नगर विकास न्यास से नगर निगम को हस्तांतरित किया गया है तो जन भावना को ध्यान में रखते हुए 9 कच्ची बस्तियों को वापस नगर विकास न्यास को हस्तांतरित कराने की कार्यवाही की जाएगी। इसी दौरान गंगाशहर के चांदमल बाग के मिनी सूरसागर को समाप्त करने के लिए 5 करोड़ रूपये की लागत से कार्य करवाया जाएगा जिसका शिलान्यास 5 दिन बाद ही किया जा रहा है। इसी तरह 42.5 लाख रूपये की लागत से गोचर भूमि के संरक्षण का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा। नवनियुक्त अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से समय लेकर अतिशीघ्र ही चौंखूटी पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी कर दिया जाएगा।

हाजी मकसूद अहमद ने बताया कि बीकानेर में विकास के काम को गति दी जाएगी और एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर तैयार करवाया जाएगा जिसमें कईं तरह के खेलों के मैदान होंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि कच्ची बस्तियों सहित जिन कॉलोनियों से आय होती है उसका हिस्सा उसी कॉलोनी के विकास पर खर्च किया जाएगा कहीं ओर नहीं, इसी के साथ मुरलीधर व्यास नगर के बकाया पड़े भूखण्ड प्रकरण का भी पूरी जानकारी लेकर शीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा और किराड़ूओं की बगेची के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वुड फोसिल्स सेंटर का काम भी आगामी दो माह के अंदर ही चालू कर दिया जाएगा जो कि पिछले लम्बे समय से बंद पड़ा है।

 

झलकियॉं:-

1. मकसूद अहमद आतिशबाजी के साथ व तासों की आवाज के साथ जुलुस के रूप में नगर विकास न्यास पहुंचे।

2. शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष जनार्दन कल्ला, मेयर भवानीशंकर शर्मा, जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी सहित कोई भी नेता जुलुस में नहीं था वरन् समारोह से पूर्व ही समारोह स्थल पर पहुँच गए थे।

3. मंच पर रामेश्वर डूडी, भवानीशंकर शर्मा, जनार्दन कल्ला, लक्ष्मण कड़वासरा की एक साथ उपस्थिति चर्चा की विषय थी व गुटबाजी से हटकर थी।

4. कार्यक्रम में तनवीर मालावत, सुरेन्द्र व्यास, सहित कांग्रेस के सभी गुटों के लोग मौजूद थे।

5. जिला कलक्टर ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी ओर से कार्य में गुणवत्ता की शपथ दिलाई

6. मकसूद अहमद को माला पहनाने की होड़ रही और माल्यार्पण का कार्यक्रम काफी लम्बा चला जिसमें सबको राजी करने का प्रयास किया गया।

7. मकसूद अहमद ने अपने भाषण में सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, बी डी कल्ला व जनार्दन कल्ला का ही आभार व्यक्त किया किसी अन्य स्थानीय नेता का नाम नहीं लिया।

8. मकसूद अहमद ने भाषण के दौरान कहा कि वो सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में आमजन से मिलेंगे ताकि कोई ये न कहे कि कार्यालय का चेयनमैन कभी कार्यालय में मिलता ही नहीं है और न ही मेरा मोबाईल बंद रहेगा, इसे कॉंग्रेस के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता पर कटाक्ष के रूप मे देखा गया।

9 पत्रकार वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने सारे पत्रकारों को गरीबों की बिरादरी कहकर संबोधित किया तो सभी की हंसी रूक नहीं पाई और शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष जनार्दन कल्ला ने भी कहा कि इस गरीब बिरादरी में मुझे भी शामिल कर लो।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here