अस्पताल के कमरे से…

2
168

poetry

रोगियों का मन है क्लांत,

अस्पताल का वातावरण,

श्वेत, शुद्ध, धवल,शान्त।

श्वेत  चादर श्वेत वस्त्र,

डॉक्टर और नर्स सभी,

विश्वास  के हैं दीप्तमान!

स्वास्थ लाभ होने का,

दे रहे हैं वरदान!

कभी कराह चीख़ पुकार.

ओ.पी.डी. में भीड़- भाड़,

रोगियों के परिवारों पर,

दुख और चिन्ता का प्रहार।

एक दुर्घटना हुई कल,

स्कूल बस ट्रक से टकराई,

सात बच्चे हुए घायल,

इस अस्पताल में दाख़िल हुए,

पांच ठीक होकर गये घर,

एक घायल पड़ा है यहीं अभी,

और एक की ना बची टांग।

क्या लिखूं मैं …

शब्द नहीं दर्द है..

बस, मौन…है..बस मौन!

2 COMMENTS

  1. आज बहुत समय के बाद यहाँ आया हूँ, और आपकी रचना पढ़ी। अस्पताल का इतना अच्छा
    दृश्य देने के लिए बधाई।

    विजय निकोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here