असम के बोडो क्षेत्र में हिंसा की साज़िश

–डॉ. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री-
Assam-village

असम में चार जिलों कोकराझार, उदालगुडी, चिरांग और बक्सा को मिलाकर बोडो क्षेत्र कहा जाता है। लेकिन इस क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण जनसंख्या संतुलन बिगड़ रहा है जिस कारण स्थानीय बोडो जनजाति लोगों में और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों में निरन्तर संघर्ष की स्थिति बनी रहती है। आज तक असम की सोनिया कांग्रेस सरकार वोट बैंक के लालच में इन अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को प्रश्रय देती रही है। इतना ही नहीं, उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद सरकार ने अवैध बांग्लादेशियों को निकालने के लिये कोई सार्थक क़दम नहीं उठाये। बोडो लोगों ने लम्बे संघर्ष के बाद इस क्षेत्र के लिये बोडो क्षेत्रीय परिषद का गठन करने के लिये सरकार को विवश किया था। इस परिषद् के लिये बाक़ायदा चुनाव होते हैं। वर्तमान में इस परिषद पर बोडो पीपुल्स फ़्रंट (बीपीएफ) का क़ब्ज़ा है और यह पार्टी सोनिया कांग्रेस के साथ मिलकर असम सरकार में भागीदार हैं। बीपीएफ़ के चंदन ब्रह्म राज्य में परिवहन मंत्री हैं और वे लोकसभा के चुनावों में कोकराझार सीट से प्रत्याशी हैं। इसलिये सोनिया कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया।
मार्च मास के अन्त में इस क्षेत्र के चिरांग ज़िला में स्कूल में पढ़ने वाली दो बोडो युवतियों के साथ बांग्लादेशी बदमाशों ने सामूहिक बलात्कार किया था। बलात्कार के बाद एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी, लेकिन दूसरी किसी तरह बच कर अपने गांव पहुंच गई और उसने गांव वालों को घटना की जानकारी दी। पहले तो सरकार इस पूरे मामले में किसी प्रकार की भी कार्यवाही करने से बचती रही लेकिन जब तनाव ज़्यादा बढ़ने लगा तो पुलिस ने चार युवकों को गिरफ़्तार कर लिया। लेकिन संदिग्ध अपराधियों की संख्या सात बताई जाती है। परन्तु पुलिस ने शेष अभियुक्तों को पकड़ने में कोई उत्सुकता नहीं दिखाई। इस कारण पिछले एक मास से ही बंगलादेशी घुसपैठियों के प्रति बोडो समाज में ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा था। बीच-बीच में बंगलादेशी मुसलमानों और बोडो समाज में मारपीट और इक्का-दुक्का हत्या की घटनाएं भी होतीं रहीं। इसी बीच लोकसभा के चुनावों के कारण स्थिति और भी गंभीर होने लगी। अखिल बोडो छात्र परिषद् के अध्यक्ष ने शक ज़ाहिर किया कि इस प्रकार की घटना के पीछे सोनिया कांग्रेस का हाथ हो सकता है और वह राजनैतिक समीकरण बदलने के लिये यह कर सकती है। ध्यान रहे इससे पहले भी जुलाई 2012 में स्थानीय बोडो समाज और अवैध बंगलादेशी घुसपैठियों में भयंकर संघर्ष हुआ था, जब कुछ बंगलादेशी मुसलमानों ने बोडो लोगों पर आक्रमण कर दिया था। उस संघर्ष में सैकड़ों लोग हताहत हुये थे। स्थानीय लोगों के इतने तीव्र विरोध को देखते हुये कुछ बंगलादेशियों ने वापिस अपने देश जाना भी शुरू कर दिया था, लेकिन अपनी वोट राजनीति के चलते सोनिया गान्धी की पार्टी उनलोगों को लेकर वापस ही नहीं आई बल्कि उन की आर्थिक सहायता भी की। इससे स्थानीय लोगों और बंगलादेशियों में तनाव और बढ़ा। दरअसल, यह तनाव ही सोनिया कांग्रेस की वोट राजनीति की संजीवनी है। एक कहावत है, यदि ग़रीब नहीं होंगे तो सर्दियों में किन को कम्बल बांटकर पूंजीपति पुण्य बटोरेंगे ? पूंजीपतियों को पुण्य बटोरना है तो ग़रीबों की ग़रीबी भी बनाये रखनी होगी। इसी प्रकार असम में सोनिया कांग्रेस को अपनी सत्ता बचाये रखनी है तो उसे असम में अवैध बंगलादेशी मुसलमानों को भी बसाये रखना होगा। बोडो क्षेत्रीय परिषद में हिंसा सोनिया कांग्रेस की इसी सोची समझी नीति का परिणाम है।

लेकिन चुनावों के कारण इस बार मामला और भी भड़क गया। बीपीएफ़ के चंदन ब्रह्म राज्य में परिवहन मंत्री हैं और वे लोकसभा के चुनावों में कोकराझार सीट से प्रत्याशी हैं। इसलिये सोनिया कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया। उसका मानना है कि यदि चंदन जीतते हैं तो यह सीट भी दिल्ली में उसी की गिनती में जायेगी। लेकिन सोनिया कांग्रेस के दुर्भाग्य से, मतदान के बाद आम धारणा यह बनती जा रही है कि चंदन ब्रह्मा हार सकते हैं और उनके मुक़ाबले में खड़े निर्दलीय हीरा शरणिया जीत सकते हैं। वैसे शरणिया उल्फाई माने जाते हैं। असम में सोनिया कांग्रेस की सरकार है और इस पार्टी के तरुण गोगोई राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बोडो क्षेत्र में बोडो समाज ओर बंगलादेशी मुसलमानों के बीच बढ़ते तनाव को रोकने के लिये सरकार ने बांग्लादेशियों को नियंत्रण में रखना जरूरी नहीं समझा। सोनिया कांग्रेस और असम सरकार शायद दोनों ही जानतीं थीं की बोडो बालिका की संदिग्ध बांग्लादेशियों द्वारा अमानुषिक हत्या के बाद यह क्षेत्र बारूद का ढेर बनता जा रहा है। लेकिन सरकार स्वयं ही बारूद का यह ढेर संभालकर रखना चाहती थी ताकि चुनाव के दिनों में सुविधानुसार वक़्त वेवक्त काम आये। यदि सरकार की ऐसी मंशा न होती तो वह निश्चय ही संदिग्ध बांग्लादेशी मुसलमानों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करके बोडो समाज का आक्रोश शान्त करने की कोशिश करती। असम में सौभाग्य से सोनिया कांग्रेस और बोडो पीपुल्स फ्रंट मिलकर सरकार चला रहे हैं, इसलिये यह करना और भी आसान था। परन्तु सरकार शायद यह करना नहीं चाहती थी और इस बारूद के ढेर को चुनाव की हवा देखकर अपने राजनैतिक लाभ के लिये प्रयोग करना चाहती थी और लगता है उसने ऐसा किया भी।

अब जब चुनाव के सात चरण पूरे हो गये। देश के अधिकांश हिस्सों में चुनाव सम्पन्न हो गया और सोनिया गान्धी की पार्टी की पराजय के संकेत भी स्पष्ट दिखाई देने लगे तो पार्टी के पास शायद इस ढेर को आग लगाने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा था। कोकराझार, चिरांग और बक्सा में लोग बांग्लादेशी मुसलमानों से दुखी हैं हीं। इसलिये एक चिंगारी की जरूरत थी। वह चिंगारी सरकार ने पहले ही संभालकर रखी हुई थी। अपराध कर्म के बाद भी खुले घूम रहे बंगलादेशी मुसलमानों के रूप में। इस आग से सोनिया कांग्रेस को दो लाभ हो सकते थे। मुसलमानों के ख़िलाफ़ हो रहे इस दंगे को आसानी से नरेन्द्र मोदी के नाम मढ़ा जा सकता था। यह कहा जा सकता था कि मोदी मुसलमानों के ख़िलाफ़ बोलते हैं, इसलिये हिन्दुओं का उन पर हमला करने का साहस हुआ। इससे देश में जिन स्थानों पर अभी चुनाव होना है, वहां के उन संवेदनशील स्थानों पर जहां मुसलमानों की जनसंख्या पर्याप्त है, सोनिया कांग्रेस को लाभ हो सकता है। बोडो क्षेत्र में लगी आग के सहारे सोनिया कांग्रेस मुसलमानों में भय उत्पन्न कर देश के दूसरे हिस्सों में उनके वोट अपनी ओर खींच सकती है। देश के जिन हिस्सों में बांग्लादेशी नाजायज़ रूप से बसे हुये हैं, वे भी सोनिया कांग्रेस के पक्ष में एकजुट हो सकते हैं। कश्मीर घाटी की शेष सीटों पर, प्रयास करके इसे मुसलमानों को भड़काने के लिये भी इस्तेमाल किया जा सकता था। नेशनल कॉन्फ्रेंस में बाप बेटे ने यही काम किया भी।

और लगभग सारा कांड हुआ भी इसी तर्ज़ पर। जैसे ही कोकराझार और चिरांग में बोडो और बांग्लादेशी मुसलमानों में हिंसा भड़की और कुछ लोगों की मौत हो गई, उसके बाद बिना एक क्षण भी गंवाये, सोनिया कांग्रेस के छोटे बड़े सभी नेताओं ने पाठ पढ़ना शुरू कर दिया कि बांग्लादेशी मुसलमानों को बाहर निकालने की बात मोदी जगह जगह कह रहे हैं, इसलिये लोगों का ग़ुस्सा इन अवैध बांग्लादेशियों के ख़िलाफ़ भड़क रहा है और इसी कारण इसलिये मोदी को ही इन दंगों का दोषी ठहराया जाना चाहिये। इतना ही नहीं, वे भाग भागकर चुनाव आयोग के आगे भी मोदी को सज़ा देने की मांग करते हुये ठुमके लगाने लगे। कुछ ने तो इससे भी आगे बढ़कर कहा कि चाहे उनकी जान चली जाये लेकिन वे अवैध बांग्लादेशी मुसलमानों को देश से बाहर नहीं निकलने देंगे। सोनिया कांग्रेस का इशारा साफ़ है। यदि पार्टी ग़ैरक़ानूनी तरीक़े भारत में घुसे मुसलमानों के लिये इतना कर सकती है तो भारत के अपने मुसलमानों के लिये तो वह और भी कर सकती है। वोटों की हवस में सोनिया कांग्रेस और कुछ ठग दल मुसलमान तुष्टीकरण में किस सीमा तक जा सकते हैं, यह इसका छोटा सा उदाहरण है।

Previous articleविराट भारत – समाज अपना
Next article16वीं लोकसभा- जो यह होगा तो क्या होगा, जो वह होगा तो…
डॉ. कुलदीप चन्‍द अग्निहोत्री
यायावर प्रकृति के डॉ. अग्निहोत्री अनेक देशों की यात्रा कर चुके हैं। उनकी लगभग 15 पुस्‍तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। पेशे से शिक्षक, कर्म से समाजसेवी और उपक्रम से पत्रकार अग्निहोत्रीजी हिमाचल प्रदेश विश्‍वविद्यालय में निदेशक भी रहे। आपातकाल में जेल में रहे। भारत-तिब्‍बत सहयोग मंच के राष्‍ट्रीय संयोजक के नाते तिब्‍बत समस्‍या का गंभीर अध्‍ययन। कुछ समय तक हिंदी दैनिक जनसत्‍ता से भी जुडे रहे। संप्रति देश की प्रसिद्ध संवाद समिति हिंदुस्‍थान समाचार से जुडे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here