उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने की संपत्ति की घोषणा

SupremeCourtIndiaनई दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय के एक फैसले पर अमल करते हुए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने आज अपनी-अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी। प्रधान न्यायाधीश केजी.बालाकृष्णन ने लगभग 18 लाख रुपए की संपत्ति का ब्योरा दिया है। न्यायाधीशों की संपत्ति का ब्योरा उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है।

इन न्यायाधीशों ने संपत्ति की घोषणा दिल्ली उच्च न्यायालय की तरफ से सितंबर में दिए गए आदेश के बाद की है, हालांकि उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर इस बात का जिक्र है कि इन न्यायाधीशों ने स्वेच्छा से संपत्ति का ब्योरा दिया है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक प्रधान न्यायाधीश केजी.बालाकृष्णन ने लगभग 18 लाख रुपए की संपत्ति की घोषणा की है।

दूसरे वरिष्ठ न्यायाधीश एसएच. कपाड़िया ने 48 लाख रुपए की संपत्ति की घोषणा की है, जबकि तीसरे वरिष्ठ न्यायाधीश तरुण चटर्जी ने लगभग तीन लाख रुपए नकदी की घोषणा की है। न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने लगभग 80 लाख रुपए कीमत की संपत्ति घोषित की है।

1 COMMENT

  1. मै भी चाहता हूँ की ८० लाख नहीं तो कम से कम १८ लाख तो मेरे पास भी होने चाहिए . मुझे ऐसी गलत फहमी बार बार होती है
    की मै भी जजों की तरह एक सरकारी कर्मचारी हूँ . भगवन मुझे भी ऐसी ताकत दे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here