मानव हो मानव बने रहो

1
185

हर जड़ चेतन का उद्गम प्रकृति,

हमने उसको भगवान कहा,

तुमने उसको इस्लाम कहा

या केश बांध ग्रंथ साब कहा,

या फिर प्रभु यशु महान कहा।

 

पशु पक्षी हों या भँवरे तितली,

वट विराट वृक्ष हो चांहे हो तृण,

या हों सुमन सौरभ और कलियाँ,

हाथी विशाल हो या सिंह प्रबल

या हों जल मे मछली की क्रीड़ायें,

 

ऊँचे पहाड़ हों या घाटी,नदियाँ

गहरे समुद्र मे टापू छोटे छोटे,

जल-थल हो या फिर अंतरिक्ष,

या फिर सौर मंडल अनेक,

ग्रह और उनके उपग्रह अनेक

 

हम प्रकृति को जो भी नाम दे,

राम रहीम अल्लाह कहें,

मानव हैं मानव बने रहें।

 

मानव प्रकृति की वह रचना,

जो सोच सके क्या भला बुरा,

फिर क्यों मानव ने मानव धर्म तजा,

कौन देगा इस प्रश्न का उत्तर

क्या कोई राम जन्मेगा

या फकीर कबीर कोई होगा,

या फिर हर मानव के भीतर ही

कोई अवतार जनम लेगा।

 

Previous article‘गैर-बराबरी’ आखिर अर्थशास्त्र का मुद्दा बना
Next articleकविता – अवशेष
बीनू भटनागर
मनोविज्ञान में एमए की डिग्री हासिल करनेवाली व हिन्दी में रुचि रखने वाली बीनू जी ने रचनात्मक लेखन जीवन में बहुत देर से आरंभ किया, 52 वर्ष की उम्र के बाद कुछ पत्रिकाओं मे जैसे सरिता, गृहलक्ष्मी, जान्हवी और माधुरी सहित कुछ ग़ैर व्यवसायी पत्रिकाओं मे कई कवितायें और लेख प्रकाशित हो चुके हैं। लेखों के विषय सामाजिक, सांसकृतिक, मनोवैज्ञानिक, सामयिक, साहित्यिक धार्मिक, अंधविश्वास और आध्यात्मिकता से जुडे हैं।

1 COMMENT

  1. “मानव धर्म” … यही हर धर्म का नाम हो जाए तो कितना सुख मिल जाए !
    सुन्दर कविता के लिए बधाई ।
    विजय निकोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here