भारत भवन में सुने जाएंगे भारती बंधु

पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान का आयोजन 

भोपाल, 6फरवरी। संत प्रवर रविदास जयंतीके पावन प्रसंग पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कबीर गायक भारती बंधु 7 फरवरी को दिन में तीन बजे भारत भवन में अपनी प्रस्तुति देंगें। इस आयोजन के मुख्यअतिथिसाहित्यकार कैलाश चंद्र पंत होंगें। मीडिया विमर्श पत्रिका के इस आयोजन में हिंदीकी साहित्यिक पत्रकारिता को सम्मानित किए जाने के लिए दिया जाने वाला पं. बृजलालद्विवेदी अखिलभारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान डा. हेतु भारद्वाज (संपादकःअक्सर, जयपुर) को दिया जाएगा।

डा. हेतुभारद्वाज साहित्यिक पत्रकारिता के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर हैं और अक्सर सेपहले वे ‘समय माजरा’के भी संपादक रहे हैं। सम्मान समारोह सत्र के मुख्यअतिथि प्रख्यात लेखक एवंबुद्धिजीवी डा. विजयबहादुर सिंह होंगें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलालचतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. बृजकिशोरकुठियाला करेंगें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सप्रे संग्रहालय के संस्थापकपद्मश्री विजयदत्त श्रीधर होंगे।

मीडियाविमर्श द्वारा प्रारंभ किए गए इस अखिलभारतीय सम्मान के तहत साहित्यिकपत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले संपादक को ग्यारह हजार रूपए, शाल, श्रीफल, प्रतीकचिन्ह और सम्मान पत्र से अलंकृत किया जाता है। पुरस्कारके निर्णायक मंडल में सर्वश्री विश्वनाथ सचदेव, विजयदत्त श्रीधर, गिरीश पंकज, रमेशनैयर और सच्चिदानंद जोशी शामिल थे। इसके पूर्व यह सम्मान वीणा(इंदौर) के संपादक स्व. श्यामसुंदर व्यास, दस्तावेज(गोरखपुर) के संपादक विश्वनाथ प्रसाद तिवारी एवं कथादेश ( दिल्ली) के संपादक हरिनारायण को दिया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here