सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का परीक्षण सफल

भारतीय सेना ने सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस के भूमि पर हमला करने वाले संस्करण का सफल परीक्षण रविवार को राजस्थान के पोकरण परीक्षण रेंज में किया। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मिसाइल सफलतापूर्वक छोड़ी गई और उसने लक्ष्य को नष्ट कर दिया। भारत और रूस के संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस मिसाइल को रविवार सुबह 11.15 बजे छोड़ा गया।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रविवार को सेना के एक मोबाइल लांचर से ब्रह्मोस छोड़ा गया और इसने लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। उल्लेखनीय है कि इस महीने ब्रह्मोस के ब्लाक-2 संस्करण का यह दूसरा और इस वर्ष तीसरा परीक्षण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here