चण्डीदत्त शुक्ल वर्ष के श्रेष्ठ कथाकार सम्मान से सम्‍मानित

पिछले दिनों लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में युवा पत्रकार, कवि, कथाकार और अहा ! ज़िंदगी के फीचर संपादक चण्डीदत्त शुक्ल को वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (कथा-कहानी) के तस्लीम परिकल्पना सम्मान-2011 से अलंकृत किया गया। चर्चित साहित्यकार मुद्राराक्षस, कहानीकार ने चण्डीदत्त को अंतरराष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर कथाकार शिवमूर्ति और रंगकर्मी राकेश भी उपस्थित थे।

चण्डीदत्त के अलावा, आयोजन में ब्लॉगिंग जगत की विभिन्न प्रमुख हस्तियों को अलग-अलग श्रेणियों में अलंकृत किया गया। आयोजक रवींद्र प्रभात, अविनाश वाचस्पति और जाकिर अली रजनीश ने बताया कि दशक के पांच श्रेष्ठ ब्लॉगरों को भी सम्मान दिए गए। इसके साथ वैश्विक ब्लॉगिंग को बढ़ावा देने के लिए ये सम्मान समारोह शुरू किया गया है। रवींद्र ने यह भी कहा कि ईनाम-अलंकरण देने के लिए बाकायदा ऑनलाइन वोटिंग कराई गई और इसमें अव्वल रहे लोगों को ही सम्मान का हकदार माना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here