बलिदान दिवस पर याद किए गए बिस्मिल

देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करनेवालों को मीडिया और राजनेता आज याद करना भी जरूरी नहीं समझते।

नईदिल्ली- पंडित रामप्रसाद बिस्मिल फाउंडेशन के तत्वावधान में काकोरीकांड के महानायक और ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ के अमर गायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर पूर्व एअरवाइस मार्शल श्री विश्वमोहन तिवारी के नोएडा स्थित आवास पर कवियों ने इस अमर देशभक्त को एकत्रित होकर अपनी भावभीनी काव्यांजलि अर्पित की। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता विख्यात हिंदी कवि एवं पत्रकार पंडित सुरेश नीरव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोड़ग्रीन टाइम्स के संपादक बी.एल.गौड़ तथा सभी उपस्थित कवियों ने सर्वप्रथम बिस्मिलजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। और इसके बाद गोष्ठी के संचालक ओजस्वी कवि अरविंद पथिक ने अपने खंडकाव्य बिस्मिल चरित से चुनिंदा कविताओं का पाठ कर गोष्ठी के संदर्भ को रेखांकित किया। इस अवसर पर सर्वश्री राजमणि, पुरुषोत्तम नारायण सिंह, गजेसिंह त्यागी, बीएल गौड़, विश्वमोहन तिवारी, अरविंद पथिक तथा पं. सुरेश नीरव ने बिस्मिलजी को समर्पित अपनी कविताओं का पाठ किया। उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को ही गोरखपुर जेल में ब्रिटिश सरकार ने देशद्रोह के आरोप में इस महान क्रातिकारी को फांसी पर चढ़ाया था। इस अवसर पर सभी कवियों ने इस बात पर अफसोस जताया कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करनेवालों को मीडिया और राजनेता आज याद करना भी जरूरी नहीं समझते। यह बेहद दुख की बात है।

2 COMMENTS

  1. आप (बिस्मिल साहब) ने तो हमें आज़ादी दिला दी लेकिन जिस तरह हम आज़ाद है शायद आप देख सकते तो आपको पता चलता की इस आज़ादी से तो वह गुलामी ही सही थी. आज के राजनेता उस समय के अंग्रेजो से भी गये गुजरे है एक दुसरे का खून पीने पर आमादा है उस समय जब हम गुलाम थे तो कमसेकम आपस में प्रेम तो था अब तो केवल दुश्मनी ही बच गयी है अब हम एकदूसरे को खुद से आगे बढ़ता देख ही नहीं सकते.
    कुछ वर्षो पहले बॉबी देओल अभिनीत एक मूवी “शहीद:२३ मार्च १९३१” देखी थी.उस में भगत सिंह का किरदार निभाए बॉबी देओल ने अपनी माँ से कहा था की ” माँ मैं फिर जन्म लूँगा जब हमारा देश आज़ाद होगा तो कई ऐसे लोग होंगे जो हमारे भारतमाता के साथ गलत सलूक करेंगे उनका सर्वनाश करने के लिए हमें फिर जन्म लेना होगा.” मुझे नहीं पता की ये वाक्य सच में भगतसिंह ने कहे है या नहीं लेकिन इसके मर्म ने मेरे दिल को अन्दर तक छुआ है. आज सच में हमारे देश में कई भ्रष्ट नेता,कई भ्रष्ट अधिकारी,कई गुंडे मव्वालियो ने जन्म ले लिया है जिनका सर्वनाश करने लिए हमें फिर से बिस्मिल,भगत और आज़ाद जैसे क्रांतिकारियों की जरुरत है और याद रखे दोस्तों वो बिस्मिल,वो भगत,वो आज़ाद हम और आप में से ही कोई है हमें ही अपने भारत माता की तस्वीर बदलनी है.
    जय हिंद जय भारत जय बिस्मिल
    “वक़्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमाँ
    हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here