दिल्ली रेप वालों की …

2012_12image_16_54_488470019rape-lडरी और सहमी, दर्द से भरी, खुद को कोसती अब यही रह गई है,महिलाओं की पहचान। अब कहेंगे कि वो डरी सहमी क्यों है? उन्होंने तो पहले से बहुत तरक्की कर ली है, हर क्षेत्र में लड़को हरा रही हैं। वो भी देश के दिल दिल्ली में तो महिलाओं के लिए बहुत ही मौके हैं आगे बढ़ने और तरक्की हासिल करने के।

ज्यादा जोर देने की जरूरत नहीं है, जिस दिल्ली को पूरी दुनिया देश के दिल और तरक्की के नाम से जानती है वह अब केवल रेप वालों की हो गई है। आपको पता ही होगा, वहां कि मुख्यमंत्री भी एक महिला ही हैं,जिनका नाम शीला दीक्षित। इसके अलावा एक और पहचान बताऊं आपको वहां महिलाओं के साथ रेप होना बहुत ही आम है फिर चाहें वह पांच साल की बच्ची हो, 30 साल की युवा हो या 55 साल की विधवा या वृद्ध। ये हमारी दिल्ली की नई पहचान है।

लोगों की सोच में घुन नामक कीड़ा लग चुका है, यह ऐसा कीड़ा होता है जो धीरे-धीरे पूरी लकड़ी को बर्बाद कर देता है। उसी तरह यहां के आलाधिकारियों, नेताओं और नागरिकों की सोच और संवेदनाओं में घुन लग गया है।

जब जॉब के लिए पहली बार घर से बाहर निकली, तो पापा ने कहा बेटा, दिल्ली मत जाओ वहां लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वह कहना चाहते थे कि दिल्ली को छोड़कर बाकी जगह मेरे लिए सुरक्षित है। वह कहना चाहते थे कि कुछ हद तक तो दिल्ली से बेहतर है।

पिछले साल 16 दिसबंर की रात मानवीयता की सारी हदों को पार कर गैंगरेप की शिकार पीड़िता के लिए जिस तरह पूरा देश उबला था। वही उबाल देश में फिर दिख रहा है, इस बार एक छोटी सी पांच साल की बच्ची इसका कारण है। फिर वही पुलिस से बहस, आंदोलन, भाषणों, बयान,लेख, कविताएं, ब्लॉग और उन पर कमेंट के साथ ही  झूठी कार्यवाही और भरोसों का दौर चालू होगा। कुछ दिन बाद फिर सब शांत और अपने काम में हम सब बिजी हो जाएंगे।

बच्ची के साथ जो हुआ उससे सभी वाकिफ हैं, बार-बार बताने की जरूरत नहीं समझती। लेकिन एक बात बहुत तकलीफ देती है कि जो महिलाएं जिम्मेदार पदों पर बैठी हैं, वह भी गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करती हैं। शीला जी कहती हैं कि लड़कियां रात में घर से बाहर न निकला करें या फिर कार्यवाही की जाएगी यह कहकर खानापूर्ति कर लेती हैं। वहीं दूसरी तरफ महिला आयोग की अध्यक्ष ममता जी कहती हैं आज छुट्टी का दिन है कल कुछ होगा।

जब आपके लिए एक बच्ची की जिंदगी से ज्यादा आपकी छुट्टी मायने रखती है। तो आप महिला आयोग जैसे जिम्मेदार पद पर क्यों हैं? एक महिला होने के नाते कुछ तो आपमें संवेदना होगी और पता होगा कि आप इस पद पर क्यों हैं? जब आप ही ऐसा व्यावहार करेंगी तो बाकी पुरूष कर्मियों से जो एक नेता, पुलिस आदि पदों पर आसीन हैं उनसे क्या उम्मीद की जाएं। पूरा तंत्र ही बीमार हो चुका है। बड़ी शर्म आती है कि रेप करने वाले की मानसिकता इतनी आमानवीय कैसे हो सकती है। एक बच्ची जिसे प्यार और दुलार की जरूरत है , वह इस समय जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जहां दिल्ली में हर दिन सात से आठ केस सुनने या पढ़ने को मिल जाते हैं, जैसे लगता है अब तो दिल्ली रेप वालों की हो गई है।

अकसर मैं अपने आस-पास के लोगों से यही सुनती हूं , कि भई लड़कियों को दिल्ली में नहीं रहना चाहिए। पता नहीं कब वह शैतान हाथों का शिकार हो जाए। और जो लड़कियां सुरक्षित हैं, उनका और परिवार हर दिन और हर पल को शुक्रिया अदा करते हैं।

इस तरह की घटनाओं को पढ़कर आत्मा विचलित होने लगती है। अब खुद ही कानून अपने हाथ में लेना होगा और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाना होगा। कानून को हाथ में लेना गलत है, लेकिन जब घी सीधी उंगली से निकले, तो उंगली टेढी कर लेनी चाहिए।

सबसे बड़ी बात एक नागरिक होने के नाते सभी पार्टियों को वोट देना बंद कर दें, कम से कम इतना हम कर ही सकते हैं। क्योंकि सारे नेता एक जैसे हैं, केवल बड़ी बड़ी बातें करना, झूठे वादे करना, गैरजिम्मेदाराना बयान देना और भ्रष्टाचार में लिप्त होना यही इनकी असली और सच्ची पहचान है।

अगर महिलाओं को सुरक्षित रखना है, तो पहले ऐसे मानसिक रोगियों की पहचान का तरीका पता होना जरूरी है। ताकि उन्हें सही जगह पहुंचाया जा सके। तभी खत्म होगा यह आमानवीय, आप्राकृतिक और जघन्य घटनाएं। तभी थमेंगे बहू-बेटियों के आंसूं और दर्द।

शिखा श्रीवास्तव

3 COMMENTS

  1. As a child heard from many elderly people that the administration and law and order was far better before independence[1947] but as we know since then Indian National congress has ruled the country most of the time in states as well as from centre in the beginning by siple majority and then by all the dirty tricks with money power, C.B.I. power to black mail of the corrupt leaders like Mulayam, Mayavati, Karunanidhi and their likes.
    Congress never accepts defeat in election and is so greedy for power and greed that always tries to bring the non congress ruled states down. First such thing Congress did was in Kerala in 1959 when for the first time Communists had won but Nehru could not tolerate this and he got President rule imposed and that was wrong on his part and since then this has been going on and we see it from time to time.
    What I mean to say is very simple that Congress is corrupt to the core and can do anything to grab power and that is the cause of lawlessness in the country and and being seen more so under its nose in Delhi and all over the country .The corruption is less in non congress states if you compare .
    Congress is with the criminals, terrorists and ruling with the power of money and has almost bought the corrupt politicians which we have seen.
    The things can change for the better if we can make strong laws and strictly implement them. Then we can start educating people and try our best to prevent criminals to commit such crimes.
    WE must have law to hang for rapes, kidnapps, throwing acids on humans, adulteration in drugs and food etcs.
    All this may be possible only by defeating Congress in all future local, state and general elections and there by ending Nehru -Gandhi dynasty rule.

  2. पिछले वर्ष दिसंबर की घटना के बाद के प्रदर्शन और इस बार १५-१७ अप्रैल की घटना के बाद प्रदर्शन में एक ब्डा अंतर नज़र आया पिछले बार जिन्होने आंदोलन की अगुआई की थी वे लोग अपने को किसी भी राजनैतिक पार्टी से अलग मानते थे. यहाँ तक की हम लोगों को आम आदमी पार्टी का बिल्ला लगाने से भी रोका गया था,पर इस बार तो पता नहीं पहले दिन वे लोग कहाँ गायब थे ? लग रहा था कि उनकी संवेदनशीलता दामिनी तक ही सीमित थी.यहा तक की रामनवमी के दिन एक समाचार पत्र के रिपोर्टेर से मुझे पूछ्ना पड़ा था कि आज वे लोग कहाँ हैं? सब जगह केवाल आदमी पार्टी के लोग ही दिखाई दे रहे थे. यह उन्हीं लोगों का दबाव था जिसके चलते गुड़िया को एम्स लाया गया.
    दूसरे लोगों को लगता है कि शनिवार को होश आया कि इस बार भी कुच्छ करना चाहिए. आज दूसरे लोग कहते हैं कि आम आदमी पार्टी वाले राजनीति कर रहे है. अगर इस तरह बेवास और लाचार लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा होना राजनीति है तो इस तरह की राजनीति हर इंसान को करनी चाहिए.
    खैर अब तो सब लोग खुलकर सामने आ गये हैं और दिसंबर वाला क्रोध फिर दिखने लगा है.

  3. आपका यह क्रोध जायज़ है , दिल्ली ही नहीं देश दरिंदों से भरा है दिल्ली के हाथ ज़्यादा बदनामी लगी है, दामिनी और
    गुड़िया क बीच भी रोज़ कमसे कम 3-4 ऐसी ख़बरें खबारों मे आ रहीं थी https://www.pravakta.com/who-is-responsible पर समस्या क विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here