21 दिसंबर को देवरिया में संगोष्ठी, पाँच लोग होंगे सम्मानित

new_media_723112687आगामी 21 दिसंबर को देवरिया स्थित जिला पंचायत सभागार में नया मीडिया एवं ग्रामीण पत्रकारिता विषयक संगोष्ठी का आयोजन नया मीडिया मंच द्वारा किया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम में नया मीडिया के विस्तार एवं ग्रामीण अंचलों में इसकी जरुरत पर तमाम राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों का वक्तव्य होना है. उक्त आयोजन में दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्वं संपादक श्री शंभूनाथ शुक्ल, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्विद्द्यालय के इलेक्ट्रोनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकांत सिंह,संपादक श्री पंकज चतुर्वेदी, वरिष्ठ स्तंभकार एवं टीवी पत्रकार श्री उमेश चतुर्वेदी सहित संपादक श्री पंकज झा, श्री यशवंत सिंह, श्रीमती अलका सिंह(रेडियो पत्रकार) श्री संजीव सिन्हा,श्री लतांत प्रसून,श्री आशुतोष कुमार सिंह आदि वक्ता उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देवरिया एवं आईपीएस श्री अमिताभ ठाकुर सहित पटना मंडल के आईजी श्री अरविन्द पाण्डे भी उपस्थित होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार आचार्य रामदेव शुक्ल करेंगे. उक्त कार्यक्रम के माध्यम से नया मीडिया एवं ग्रामीण पत्रकारिता की तमाम संभावनाओं को टटोलने का प्रयास किया जाएगा. मुंबई से आ रहे पत्रकार आशुतोष कुमार सिंह द्वारा प्रोजेक्टर स्लाइड के माध्यम से नया मीडिया के उल्लेखनीय कार्यों की प्रस्तुति की जायेगी.

कार्यक्रम के दौरान ही पत्रकारिता एवं अध्यापन के क्षेत्र में नया मीडिया पर अपने उल्लेखनीय उपस्थिति के लिए देवरिया की माटी से आने वाले पाँच गणमान्यों को मोती बी.ए नया मीडिया सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. भोजपुरी साहित्य एवं लेखनी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री नर्वदेश्वर पाण्डेय देहाती को, लंबे समय तक पत्रकारिता के अनुभव को देखते हुए दैनिक जागरण के पत्रकार श्री संजय मिश्र को, देवरिया की माटी के डॉ सौरभ मालवीय को, नया मीडिया पर सशक्त उपस्थिति को देखते हुए संत विनोबा पीजी कॉलेज के रीडर डॉ जय प्रकाश पाठक को एवं पत्रकारिता में युवा चेहरा राजीव कुमार यादव को इस सम्मान से नवाजा जाएगा. दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलने वाले इस आयोजन के संरक्षक डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी एवं कार्यक्रम के सह-संयोजक शिवानन्द द्विवेदी सहर ने उक्त सुचना दी. कार्यक्रम के संयोजक अंग्रेजी के चर्चित ब्लोगर प्रवीन शुक्ल पृथक हैं. कार्यक्रम के स्थानीय संयोजन में पवन मिश्र,रामकुमार,विद्यानंद पाण्डे,दिलीप मल्ल,राहुल तिवारी,रामदास,संतोष उपाध्याय,कपीन्द्र मिश्र सहित तमाम लोग जुड़े हुए हैं.

सहसंयोजक
शिवानन्द द्विवेदी सहर
09716248802

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here