सही नब्ज़ पकड़ी डॉ. ने…..

15
222

बिलकुल आपका काम हो गया डॉ. रमन

– पंकज झा

सामान्यतया नेताओं के बयान या साक्षात्कार आदि इस तरह के नहीं होते कि पढ़ कर ऐसा लगे कि कुछ पढ़ा हो आपने. मूलतः वह मेडिकल स्टोर के लिए लिखी गयी डॉ. की पर्ची की तरह ही होता है. एक ही लिखावट, वही भाषा, वही राजनीतिक शब्दावली. कंप्यूटर का सामान्य जानकार भी यह मानने पर विवश हो सकता है कि शायद नेताजी के कंप्यूटर में कुछ बयान सुरक्षित हैं जिसका सन्दर्भ और दिनांक बदल-बदल कर काम चलाया जा रहा होगा. राजनीति में ऐसे मौलिक चिंतन के अभाव वाले ज़माने में छत्तीसगढ़ के एक अखबार में हाल में प्रकाशित मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का साक्षात्कार उल्लेखनीय है. इस मुलाक़ात में डॉ. रमन ने कहा “ जब बड़े लोग दुखी होकर कहते हैं कि मजदूर सबसे ज्यादा सुखी है तो मैं समझता हूं कि मेरा काम हो गया .” अगर वास्तव में किसी नेता की भावना ऐसी हो तथा सही अर्थों में वह ऐसा ही सोचता हो तो चाटुकार हो जाने के आरोप का ख़तरा उठा कर भी कहा जा सकता है….. शाबास, अनन्य साधुवाद. देश या समाज को ऐसे ही नेताओं की ज़रूरत है.

भाजपा आज जिस वैचारिक धरातल पर खड़ा होने का दावा करती है उसके आधार ही हैं रमन के वह शब्द. पंडित दीनदयाल के समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति की चिंता करने का आह्वान ही तो उस वाक्य में परावर्तित हुआ है. ना केवल डॉ. रमन बल्कि देश और समाज को यह समझ लेना चाहिए कि उसका ‘काम’ केवल तभी पूरा हो सकता है जब समाज में सबसे ज्यादा सम्मान श्रमवीरों का हो. समाज भले ही सभ्य होने का कितना भी दावा कर ले, लेकिन उसको अपने सभ्यता का मानदंड इसी को बनाना चाहिए कि वहां श्रम कितना महत्त्वपूर्ण और कीमती है. यह कहना भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था का भी आशय यही हो जहां ‘श्रम’ को प्राप्त करने में प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पडे. विकल्प कथित मालिकों के पास नहीं बल्कि मजदूरों के पास हो. ‘मजदूरों’ में से कुछ को चुन लेने की आज़ादी नहीं बल्कि उपलब्ध ‘कामों’ में से अपने लायक चुन लेने की आजादी मजदूरों के पास हो.

अखबार में यह साक्षात्कार ऐसे समय में आया है जब सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर में छत्तीसगढ को प्रथम आंका गया है. प्रदेश ने सारे विकसित राज्यों को पीछे छोड़ते हुए लगातार विकास का यह दर कायम रखा है. तो ऐसे में किसी मुख्यमंत्री के लिए सीधा और सरल रास्ता यह होता कि वह इस आंकड़े को ले-ले कर झूमे. उसको प्रचारित करने में सरकारी सिपहसालारों को जम कर लगा दे. पेज का पेज विज्ञापन जारी कर उस आंकड़े को ओढने-बिछाने-पहनने में सम्बंधित विभागों को लगा दे. लेकिन अगर मुख्यमंत्री को विकास के इन आंकड़ों से ज्यादा किसी गांव के व्यक्ति द्वारा कहे गए शब्दों की चर्चा करना ज्यादा उचित लगा तो यह कहा जा सकता है कि डॉ. ने ‘नब्ज़’ ठीक पकड़ी है. शायद मुख्यमंत्री को यह पता है कि आंकड़े कभी गीदम के किसी गांव के सुकालू के पेट और पीठ की दूरी नहीं मापा करते, ना ही वह मनेंद्रग़ढ़ के किसी नेताम या फिर सिमगा के किसी देवांगन के चूल्हे की गरमाई ही तापते हैं. आंकड़े कभी यह भी नहीं बताते कि जो संसाधन आपने इकट्ठे कर लिए हैं उसका आनुपातिक एवं समान बँटवारा भी हुआ है या नहीं. आंकड़े तो ये बता देंगे कि शादी के लिए अगर 22 वर्ष की लड़की की ज़रूरत हो तो 11-11 के दो से काम चला लें. तो केंद्र सरकार के सांख्यिकी में नंबर वन होना छत्तीसगढ़ के लिए प्रसन्नता की बात है लेकिन असली प्रसन्नता तो मजदूरों को प्राप्त करने के लिए व्यवसाइयों, गौटियों द्वारा की गयी चिरौरी को देखना ही हो सकता है.

मोटे तौर पर किसी भी अर्थव्यवस्था के दो संभाव्य मॉडल हो सकते हैं. अपनी समझ के लिए हम इसे ‘पानी’ और ‘आग’ का मॉडल कह सकते हैं. पानी का स्वभाव होता है ऊपर से नीचे की ओर प्रवाहित होना और आग का स्वभाव होता है नीचे से ऊपर की ओर धधकना. देखा जाय तो अभी तक अधिकांश अर्थव्यवस्थाओं में पानी का मॉडल ही इस्तेमाल किया जाता रहा है कि संसाधनों को ऊपर से नीचे की ओर ले जाया जाय. अर्थवेत्ताओं ने इस मॉडल को उचित भी ठहराया और कहा कि अगर ऊपर में सम्पन्नता आयेगी तो स्वाभाविक ही धन का प्रवाह नीचे की ओर जाएगा. इसको ‘थ्योरी ऑफ परकोलेशन’ यानी ‘रिसने का सिद्धांत’ कहा गया. लेकिन शायद उन्हें मानव मन की गुत्थियों का पता नहीं था. अगर वह मानवीय दृष्टिकोण से विचार करने की कोशिश करते तो उन्हें पता चलता कि ‘असंतोष’ व्यक्ति का स्वाभाविक गुण होता है. पानी को नीचे की ओर रिसने से रोकने के लिए बड़े-बड़े बांधों की आविष्कार भी व्यक्ति ने कर रखा है और भले ही वह डूब मरे लेकिन पानी को तरसते लोगों तक दो बूँद पहचाना सामान्य मानव की फितरत नहीं होती. तो नीति निर्धारकों के लिए अर्थव्यवस्था का यही मॉडल उपयुक्त होगा जिसमें संसाधन नीचे से ऊपर की ओर जाए. आप चाहे तो इसे ”अर्थव्यवस्था का आध्यात्मिक मॉडल” भी कह सकते हैं. योग के जानकार यह जानते हैं कि ऊर्जा को नीचे से ऊपर की ओर, मूलाधार से सहस्त्रार की ओर ले जाना कठिन तो है लेकिन आध्यात्मिक उन्नति या सस्टेनेबल विकास का वही साश्वत मार्ग है. तो अगर सरल शब्दों में कहें तो हर तरह के विकास का पहला लाभार्थी सबसे अंतिम व्यक्ति हो, इस तरह का शीर्षासन जब आप अर्थव्यवस्था को करायेंगे तभी आप विकास के सच्चे साधक या समाज के सच्चे नेता कहे जायेंगे. अगर डॉ. रमन सिंह इमानदारी के साथ ऐसा कर रहे हों या करने की सोच रहे हों तो निश्चय ही इस नवाचार से प्रदेश को एक नयी पहचान यहां के गांव के गरीब और किसान, मजदूर को एक अच्छी व्यवस्था मिलेगी इसमें कोई संदेह नहीं है.

एक अच्छे एवं कामयाब शासन के बावजूद प्रदेश में चुनौतियों का अंबार है. आज भी प्रदेश की चर्चा बिना नक्सलवाद के पूरी नहीं होती. लेकिन यह भी सच है कि नकारात्मकता की हद तक सोचने वाले लोग भी यह नहीं कहेंगे कि देश में लोकतंत्र को कोई खतरा है. ज़ाहिर है इसका अर्थ यह हुआ कि सब इस बात के प्रति आश्वस्त हैं कि अंततः देश-प्रदेश से नक्सलियों का सफाया हो कर ही रहेगा. लेकिन सबसे बड़ी, अमूर्त लेकिन खतरनाक चुनौती है देश-प्रदेश में ‘असमानता’ के राक्षस से निपटना. काफी हद तक नक्सल समेत अधिकांश समस्यायों का जिम्मेदार आप आय के असमान वितरण को भी मान सकते हैं. पूरे देश में जिस तरह संसाधनों का असमान बंटवारा हो रहा है, तेज़ी से विकसित यह प्रदेश भी उससे अछूता नहीं बल्कि ज्यादा ही पीड़ित है. यहां भी गरीबों की हालत भले ही थोड़े सुधर रहे हों लेकिन जिस अनुपात में अमीर, ज्यादा अमीर होते जा रहे हैं उस तरह से गरीबों की गरीबी कम नहीं हो रही है. इस समस्या के भौतिक कम मगर मानवीय पहलू ज्यादा है. यह आर्थिक कम लेकिन सामाजिक समस्या ज्यादा साबित हो रहा है और होने वाला है. आज हम भले ही अपने सकल घरेलु उत्पाद पर गर्व करें, लेकिन पढ़ कर आपको ताज्जुब होगा कि प्रदेश के बजट के 3-4 गुने ज्यादे पैसे का केवल एक मकान मुंबई में अम्बानी का बन रहा है. इस तरह के घातक असमानता का निवारण या उसका प्रभाव कम करने के लिए प्रयास करना किसी भी नेतृत्व की प्राथमिकता होनी चाहिए.

इस मामले में राज्य द्वारा सुचारू रूप से संचालित चावल योजना की चर्चा उचित होगी. वास्तव में समाज के गरीब-गुरुबों को सम्मान से जीने, अपनी मौलिक ज़रूरतों के लिए महाजनों की चिरौरी से मुक्त कर सरकार ने वास्तव में ऐतिहासिक काम किया है. जिन लोगों को भी इस योजना से तकलीफ हो रही है उन्हें यह समझना होगा कि सदियों से ‘मांग और आपूर्ति’ का संतुलन, काम कराने वालों के पक्ष में रहा है. और इस असंतुलन का उपयोग कर उन्होंने जम कर मजदूरों का शोषण भी किया है. लेकिन आज अगर यह संतुलन थोड़ा सा मजदूरों के पक्ष में जाते दीखता है तो उहें इस ‘प्रतिस्पर्द्धा’ का सामना करना चाहिये. विकल्प चुनने की आज़ादी अगर श्रमजीवियों को मिली है तो उन्हें इसका आनद एवं उत्सव मनाने का हक है. जो भी लोग इस योजना के कारण मजदूरों के आलसी हो जाने की बात करते हैं उनसे यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि अगर करोडो-अरबों कमा लेने के बाद धन्ना सेठों के बच्चे आलसी होने के बदले ज्यादे तृष्णा के साथ ज्यादे से ज्यादे कमाने की फिराक में लग जाते हैं तो भला केवल चावल मिल जाने पर कोई आलसी कैसे हो जायेगा? अगर चावल के कारण ये लोग काम करना छोड़ देते तो क्या अभी भी धान की बंपर फसल या सकल घरेलू उत्पाद में रिकार्ड वृद्धि संभव हो पाता? बस बात इतनी है कि बदली हुई परिस्थिति में अपने खेत या कारखानों में काम कराने के लिए आपको मजदूरों की थोड़ी चिरौरी करनी पड़ेगी और यही जनता के शासन की सफलता का सबसे बड़ा सबूत भी होगा.

पुनः यह कहना होगा कि अगर डॉ. रमन ने अपने लिए सुविधाजनक आंकड़ों के बजाय आदिवासियों की मुस्कान को, मजदूरों के सुखी होने को, भूटान की तरह नागरिकों के प्रसन्नता को विकास का वास्तविक सूचकांक, उसे ही शासन की सार्थकता समझने की कोशिश की है तो सही अर्थों में उन्होंने अपने पार्टी और देश के मनीषी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सही सन्दर्भों में पढ़ने, समझने, शिरोधार्य एवं अंगीकार करने की कोशिश की है. एकात्म मानववाद किसी अबूझ एवं भारी भरकम शब्दों के ज़खीरे को नहीं, बल्कि इन्ही सीधी-सच्ची-सरल, भावनाओं-विचारों-प्रवृत्तियों को कहते हैं.

15 COMMENTS

  1. डॉ. रमन सिंह की नेकनीयति और प्रबल इच्छाशक्ति के चलते ही छत्तीसगढ़ ने अल्पसमय में अनेक उपलब्धियां हासिल की है । इसके लिए डॉ. रमन सिंह और उनकी टीम बधाई की पात्र है ।
    पंकज जी, सत्य को कहने में संकोच नही करना चाहिए, इसमें चाटुकार हो जाने के आरोप के खतरे जैसी तो कोई बात नही होनी चाहिए ।

  2. डा . रमण सिंह जी पर हम सभी को विस्वास है -डॉ साहेब पे वो जज्बा है जिससे आम आदमी से लेकर संभी वर्गों के लोगो के हितो व छत्तीसगढ़ के संपूर्ण विकास के लिए जनहितकारी योजनाओ को समाज की अंतिम पंक्ति पे खड़े लोगो का जीवं खुशाल बन सके !

  3. आदरणीय मुख्यमंत्रीजी बधाई के पात्र हैं आपके शासनकाल में छत्तीसगढ़ का सकल घरेलु उत्पाद देश में प्रथम रहा ,प्रतिव्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुवी, सारे देश में सबसे तेज विकास दर रहना, इस प्रदेश की पहचान एक अत्यंत प्रगतिशील प्रदेश के रूप में सारी दुनिया में स्थापित कर श्रमिकों तथा श्रमवीरों की ख़ुशी और उनकी जरुरत के बारे में सोचकर गंभीर प्रयास करना माननीय मुख्यमंत्री जी को साधुवाद, माननीय नितिनी गडकरी जी (राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष) ने अगले लोकसभा चुनाव के पूर्व १० प्रतिशत वोट बीजेपी के लिए बढाने का जो संकल्प लिया है वो निश्चित रूप से पूरा होगा -इस पार्टी के सभी प्रदेश प्रमुख अपने-अपने प्रदेश में विकास की इसी कार्यप्रणाली से लक्ष्य को अवश्य ही प्राप्त करेंगे ऐसा विश्वास डा रमन जी ने कायम कर दिया है ….विजय सोनी अधिवक्ता दुर्ग

  4. भारत की कलंकित राजनीती के क्षितिज पर कभी-कभी चमकीले चाँद, सितारे भी उदित होते रहते हैं जिनके कारण नेताओं में जनता का समाप्त होता विश्वास सहारा पा जाता है, जी उठता है. पंकज जी ऐसे व्यक्तित्व पर लेखनी उठा कर आपने निराशा के अँधेरे में एक दीपक जलाने और बतलाने का प्रयास किया है की भारत की राजनीती में अभी भी आशा के दीप जलते हैं ; इस लेखन हेतु पंकज जी साधुवाद के पात्र हैं. डा. रमण सिंह जी को बहुत-बहुत शुभ कामनाएं. ईश्वर आपको अधिकाधिक सामर्थ्य प्रदान करे और भारत विरोधियों से आपकी रक्षा करे.

    • डॉ. साहब हम आपके द्वारा लगातार बढाए गए उत्साह के लिए आभार व्यक्त करता हूं.

  5. आज चूँकि राजनीति में बहुसंख्यक नेताओं ने अपने कर्मों से यह छवि बना दी है कि नेता मतलब भ्रष्ट माना जाने लगा है…नेता इस प्रकार से अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं कि उनके सार्थक कदमो के प्रति भी लोग सहज ही विश्वास नहीं कर पाते….
    लेकिन अभी भी देश में कुछ राजनेता ऐसे हैं,जो बिना ढिंढोरा पीटे इतना कुछ कर रहे हैं,जो समाज को नयी दिशा दे रहा है..और ऐसे लोगों में रमण सिंह भी हैं..

    बहुत अच्छा आलेख लिखा है आपने…आपके इस सद्प्रयास की मैं मुक्त कंठ से प्रशंसा करती हूँ और आपको साधुवाद देती हूँ…

    • जी दीदी ..आभारी हूं सदा की तरह उत्साहवर्द्धन ले लिए.

  6. u(writer of the article) ve written absolutely right.It is difficult to find leader like Raman Singh.His work towards reforming PDS system is wonderful.

  7. जी पकंज जी सही कहा आपने…………….लेकिम प्रदेश के नं वन होने में असली मजा तबे है जब सरगुजा के रामानुजगंज से लेकर बस्तर के नाराय़णपु तक विकास की ये कहानी कुछ नया कर जाये…………इन सुदूर इलाकों में कमाबेश विकास की आवधारणा में ज्यादा अंतर पहले की तुलना में आज भी ज्यादा नहीं है…………..एक विशिष्ट लेख के लिए आपको साधुवाद

    • बिल्कुल केशव…विकास की परिभाषा यही होनी चाहिए…धन्यवाद.

  8. “सही अर्थों में उन्होंने अपने पार्टी और देश के मनीषी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सही सन्दर्भों में पढ़ने, समझने, शिरोधार्य एवं अंगीकार करने की कोशिश की है.”
    पंकज जी- आपने मेरा दिन आनंदित कर दिया।

  9. छत्तीसगढ प्रथम
    जय हो मुख्य मंत्री – डाक्टर रमन

    पढ़ कर ताज्जुब हुआ कि प्रदेश के बजट के 3-4 गुने ज्यादे पैसे का केवल एक मकान मुंबई में अम्बानी का बन रहा है.
    ——————————————————————————————
    यह सूचना पाकर पुनः आश्चर्य हुआ कि प्रदेश को घरेलू उत्पाद वृद्धि दर में प्रथम आंका गया है. प्रदेश ने सारे विकसित राज्यों को पीछे छोड़ते हुए लगातार विकास का यह दर कायम रखा है.
    इस उपलब्धि का कोई डंका नहीं बजा रहे
    —————————————————————————————–
    डॉ. रमन का आदर्श : “ जब बड़े लोग दुखी होकर कहते हैं कि मजदूर सबसे ज्यादा सुखी है तो मैं समझता हूं कि मेरा काम हो गया .”
    —————————————————————————————-
    डॉ. रमन का मानना : स्वस्थ अर्थव्यवस्था है वहां जहां ‘श्रम’ को प्राप्त करने में प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पडे.
    विकल्प मालिकों के पास नहीं बल्कि मजदूरों के पास हो.
    ‘मजदूरों’ में से चुन लेने की आज़ादी नहीं, बल्कि उपलब्ध ‘कामों’ में से अपने लायक चुन लेने की आजादी मजदूरों के पास हो.
    ——————————————————————————————
    Jai Ho ! Chattisgarh !
    * keep marching ahead * show the path to neighboring states

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here