चुनावी मौसम

0
284

politics new

आज कल तो जैसे हर सू है त्यौहार का मौसम
वादों और उम्मीदों का इक खुशगवार सा मौसम

रौशन तकरीरो की जवां अंगड़ाइयां
सियासी तब्बसुम की ये अठ्ठखेलियां
आबे गौहर सी सियासती शोखियां
बाग़े उम्मीद की गुलनारी मस्तियां

सियासी महक से सरोबार हर कोना
न कही मातम न किसी बात का रोना
लगता ही नहीं कि कोई परेशां है आजकल
सबने ओढ़ रखे हैं जैसे वादों के मख़मल

इनके बोलों में सोचो उनके सपनों को जियो
क्या खूब गुज़र रहे हैं दिन मगर कब तक
एक दिन तो हकीकत का सामना होगा
उस दिन जनाब क़यामत का सामना होगा

अभी तो हर सिम्त छायी बहार को और पुरबहार करें हम
फिर कल की सोच में क्यूं दिल अहमक़ सोगवार करें हम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here