ऊर्जा

0
210

women-writingकुछ दिन के लिये,
लेखनी कभी रुक सी जाती है।
कोई कविता या कहानी,
जब नहीं भीतर कसमसाती है,
तब कोई बन्दिश पुरानी,
याद आती है,
कोई सुरीली तान मन में,
गुनगुनाती है।
कहीं से शब्द जुड़ते हैं,
कहीं पर भाव मुड़ते हैं,
कोई रचना तभी,
काग़ज पर उतरके आती है।
कोई पढ़े या न पढ़े ,
ये ज़रूरी भी नहीं,
फिरभी लेखनी है कि,
चलती जाती है।
अविरल , अविराम,तनिक विश्राम,
अर्धविराम आते हैं,
पूर्ण विराम लग जाये,
यदि लेखनी मेरी रुक जाये,
तो नींद कहाँ मुझे आती है।
चित्रकार की तूलिका समान,
लेखनी रंग बिखेरे जाती है।
शब्दों और रंगों की सीमा में,
अभिव्यक्ति की नहीं कोई सीमा,
हर बार कोई नई बात,
उभर कर आती है।
जब लगा लेखनी रुकने सी लगी है,
तब ऊर्जा नई ,
कहीं से न कहीं से आती है।

Previous articleसपा संघर्ष, न थमने वाला एक सिलसिला
Next articleकैसे बढ़ेंगी पुलिस-पब्लिक की नजदीकियां
बीनू भटनागर
मनोविज्ञान में एमए की डिग्री हासिल करनेवाली व हिन्दी में रुचि रखने वाली बीनू जी ने रचनात्मक लेखन जीवन में बहुत देर से आरंभ किया, 52 वर्ष की उम्र के बाद कुछ पत्रिकाओं मे जैसे सरिता, गृहलक्ष्मी, जान्हवी और माधुरी सहित कुछ ग़ैर व्यवसायी पत्रिकाओं मे कई कवितायें और लेख प्रकाशित हो चुके हैं। लेखों के विषय सामाजिक, सांसकृतिक, मनोवैज्ञानिक, सामयिक, साहित्यिक धार्मिक, अंधविश्वास और आध्यात्मिकता से जुडे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here