मित्र संबन्धित चुटकुले (friends related jokes) – Part 5

एकमुखी को 1000 का नोट मिला जिस पर लिखा था, `हैप्पी न्यू इयर`। उसने अपनी जेब से 1000 का नोट निकाला, उस पर `सेम टू यू` लिखा और वहीँ रख कर चला गया।


एकमुखी ने पढ़ा, `बिल गेट्स के माइक्रोसोफ्ट ने स्काइप 4.5 करोड़ में खरीदी`।

एकमुखी: इन्टरनेट से फ्री में तो डाऊनलोड होता है, फालतू में पैसे दिये।


तीनमुखी: शादी क्या है?

एकमुखी: कुंवारों के लिये `एलपेनलिबे`, जी ललचाये रहा न जाये और शादीशुदा के लिये `क्लोर्मिंट`, दुबारा मत पूछना।


एकमुखी: आज टीवी पर 30 फीट का सांप दिखाने वाले हैं।

तीनमुखी: अच्छा। पर मैं नहीं देख सकूंगा।

एकमुखी: क्यों?

तीनमुखी: मेरा टीवी सिर्फ 21 इंच का ही है।


एकमुखी: मैं शिमला जा रहा हूँ। रास्ते में बीवी को गिरा दूंगा।

तीनमुखी: मेरी भी ले जा, उसे भी गिरा देना।

एकमुखी: अगर तू बुरा न माने तो उसे वापसी में गिरा दूँ?


एकमुखी: मैं बचपन में बहुत ताकतवर था।

तीनमुखी: वो कैसे?

एकमुखी: माँ कहती है कि जब मैं रोता था तो सारा घर सर पर उठा लेता था।


एकमुखी: कल रात मुझे सलमान और कटरीना मिलने आये थे।

तीनमुखी: मुझे यकीन नहीं होता।

एकमुखी: अरे सपने में आये थे न।


तीनमुखी: हमने मोबाइल मैरिज ब्यूरो शुरू किया है। `रिश्ते के लिये एक दबाये, मंगनी के लिये 2 दबाए, शादी के लिये 3 दबाये`।

एकमुखी: मैं दूसरी शादी के लिये क्या दबाऊ?

तीनमुखी: दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी का गला दबाइए।


एकमुखी: दुनिया का सबसे बड़ा और खतरनाक जादू कहाँ होता है?

तीनमुखी: नहीं पता?

एकमुखी: ब्यूटी पार्लर में।


एकमुखी: बचपन में अगर माँ की बात सुन ली होती तो आज ये दिन न देखना पड़ता।

तीनमुखी: माँ क्या कहती थी?

एकमुखी: जब बात ही नहीं सुनी तो क्या पता, क्या कहती थी।


एकमुखी: मैं अपनी गर्ल फ्रेंड को क्या गिफ्ट दूँ?

तीनमुखी: हीरों का हार दे दे।

एकमुखी: कोई ऐसी चीज़ बता जो उसने कभी न पहनी हो।

तीनमुखी: जेंट्स कच्छा दे दे।


एकमुखी एक साल तक रो-रो कर औलाद के लिये दुआ मांगता रहा।

एक दिन एकमुखी के पास फ़रिश्ता आया और बोला: तुझे वाहेगुरु का वास्ता है, पहले शादी तो कर ले।


तीनमुखी: इतना उदास क्यों हो?

एकमुखी: पत्नी से झगडा हुआ। वो बोली 30 दिन तक बात नहीं करुँगी।

तीनमुखी: तुम्हें तो खुश होना चाहिये।

एकमुखी: आज आखिरी दिन है।


तीनमुखी: शादी और 11:59 में क्या समानता है?

एकमुखी: दोनों के बाद 12 बजते है और दिन बदल जाते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here