मोर्चे पर मोर्चा …!!

0
269

morchaतारकेश कुमार ओझा
बचपन में मैने ऐसी कई फिल्में देखी है जिसकी शुरूआत से ही यह     पता लगने लगता था कि अब आगे क्या होने वाला है। मसलन दो भाईयों का बिछुड़ना और मिलना, किसी पर पहले अत्याचार तो बाद में बदला , दो जोड़ों का प्रेम और विलेनों की फौज… लेकिन अंत में जोड़ों की जीत। ऐसी फिल्में देख कर निकलने के बाद मैं सोच में पड़ जाता था कि थोड़ी – बहुत समझ तो फिल्म से जुड़े लोगों को भी होगी, फिर उन्होंने ऐसी फिल्में बनाई ही क्यों जिसके बारे में दर्शक पहले ही सब कुछ समझ जाएं। किशोरावस्था में कदम रखने तक देश की राजनीति में भी ऐसे दोहराव नजर आए। ये दोहराव ज्यादातर मोर्चा की शक्ल में सामने आते रहे। 21 वीं सदी के नारे के बीच पहली बार दूसरा – तीसरा मोर्चा की गूंज सुनी। तब तक टेलीविजन की पहुंच घर – घर तक हो चुकी थी।  एक चैनल पर  देखता हूं  धोती – कुर्ता व खादी से लैस माननीय एक दूसरे से मिल रहे हैं, बैठकों का दौर चल रहा है। सोफों पर लदे विभिन्न दलों के नेताओं के सामने डायनिंग टेबल पर काजू व मिठाईयां वगैरह रखी है। कुछेक कैमरों के सामने देखते हुए चाय की चुस्कियां ले रहे हैं। पता चला कि एक खास किस्म की फोर्सेस का मोर्चा तैयार करने की कोशिश हो रही है। हर धड़े के नेता इसका दम भर भी रहा है। लेकिन जनता की तरह मुझे भी आशंका खाए जा रही है कि बात बन नहीं पाएगी। ऐन वक्त पर कोई न कोई कन्नी काट जाएगा। आखिरकार वही हुआ । टेलीविजन के पर्दे पर देख रहा हूं…  मान – मनौव्वल की भरपूर  कोशिश की गहमागहमी…  । चैनलों पर फिर वही मंहगी कारों के दरवाजों से बाहर निकलते नेता दिखाई पड़े। कैमरों से बचने की कोशिश में नेता लोग मुस्कुराते हुए कह रहे हैं … देखिए … देखिए … अभी बातचीत चल रही है … हमें उम्मीद है मोर्चा तैयार हो जाएगा। दूसरे दृश्य में एक दूसरा नेता आत्मसम्मान और अपमान की दुहाई देते हुए कह रहा है … हम अपने स्वाभिमान से समझौता कतई नहीं कर सकते। हम अपने बूते चुनाव लड़ेगे। तीसरे दृश्य में एक के बाद एक कई नेताओं के बारे में बताया जा रहा है  कि फलां – फलां अपनी  पार्टी से नाराज होकर  उसी पार्टी का दामन थाम लिया है , जिसने स्वाभिमान की कीमत पर मोर्चा से अलग राह पकड़ी। अब उस नेता का बयान सुनिए… फलां तो पक्का तानाशाह है, वहां अरसे से मेरा दम घुट रहा था… अब मेरी राह अलग है … अब मैं इस नई  पार्टी के साथ अपनी तरह की ताकतों को मजबूत करने की कोशिश करुंगा। इसके जवाब में एक और पके – पकाए नेता का बयान पर्दे पर उभरा जो कह रहे है … अरे घबराईए नहीं… हमें उम्मीद है … मिल बैठ कर मसले को सुलझा लेंगे। कुछ सेकेंड बाद पर्दे पर एक और दृश्य उभरा … जिसमें एक बड़े राजनेता कीमती कार से उतर कर नाराज नेता को मनाने की कोशिश में उनके घर के सामने खड़े दिखाई दिए…। फिर उम्मीद बंधी… लेकिन जल्दी ही टूट भी गई… क्योंकि नाराज नेता के घर से बाहर निकलते और अपनी कार की सीट पर बैठते हुए मनाने चले राजनेता कह रहे हैं … यह सौजन्य मुलाकात थी… लेकिन इसमें नाराजगी या मोर्चे में वापस लौटने जैसी कोई बात नहीं हुई । कुछ देर बाद नाराज नेता का एक और सिपहसलार  फिर आत्मसम्मान की हुंकार भरता नजर आता है। ऐसे दृश्य देख कर मुझे बचपन में देखी गई फिल्मों की याद ताजा हो जाती है। अरे उन फिल्मों में भी तो यही होता था। दो भाई मेले में बिछड़ गए … फिर परिस्थितियां ऐसी बनी कि दोबारा  मिल गए। या कोई जुल्म पर जुल्म सहता जाता है और एक दिन बंदूक उठा कर अत्याचारियों पर अत्याचार करता है । बस इसी कश्मकश में फिल्म खत्म। ज्यादातर फिल्मों में प्रेमी जोड़ों की राह में खलनायकों की टोली तरह – तरह से बाधाएं खड़ी करती है लेकिन अंत में जीत प्रेम की होती है। राजनीति में इन दृश्यों का दोहराव देख – देख कर सोच में पड़ जाता हूं कि कुछ न बदलने वाली चीजों में राजनीति की कुछ विसंगतियां भी तो शामिल है। आखिरकार 80 के दशक से ऐसे दृश्य देखता आ रहा हूं, पता नहीं यह कब तक देखना पड़ेगा।

Previous articleहिन्दू आबादी बनाम मुस्लिम आबादी
Next articleक्या हैं रैना के इरादे
तारकेश कुमार ओझा
पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ हिंदी पत्रकारों में तारकेश कुमार ओझा का जन्म 25.09.1968 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। हालांकि पहले नाना और बाद में पिता की रेलवे की नौकरी के सिलसिले में शुरू से वे पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर मे स्थायी रूप से बसे रहे। साप्ताहिक संडे मेल समेत अन्य समाचार पत्रों में शौकिया लेखन के बाद 1995 में उन्होंने दैनिक विश्वमित्र से पेशेवर पत्रकारिता की शुरूआत की। कोलकाता से प्रकाशित सांध्य हिंदी दैनिक महानगर तथा जमशदेपुर से प्रकाशित चमकता अाईना व प्रभात खबर को अपनी सेवाएं देने के बाद ओझा पिछले 9 सालों से दैनिक जागरण में उप संपादक के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here