गलफ़ुल्ले

खेल कूद कर जब घर आये गलफ़ुल्ले,
अम्मा बापू  पर चिल्लाये गलफ़ुल्ले |
अम्मा  ने तो केवल इतना बोला था,
दस दिन से क्यों नहीं नहाये गलफ़ुल्ले |

बापू भी तो पूछ रहे थे बस इतना
घर क्यों बहुत देर से आये गलफ़ुल्ले |

दादाजी ने जब गुस्से से डांटा तो,
बोल नहीं  कुछ भी थे पाये गलफ़ुल्ले |

दादी जी ने बड़े प्रेम से समझाया |
गर्दन झुका बहुत शर्माए गलफ़ुल्ले |

अम्मा बापू  के चरणों में शीश रखा,
अपनी गलती पर पछताए गलफ़ुल्ले |

(2)

बहुत जोर से भूख लगी है
गप्पड़ -गप्पड़ सत्तर अस्सी ,
खाए समोसे खड़े -खड़े |
तीस गिलास पिएंगे लस्सी ,
इसी बात पर अड़े खड़े |

लस्सी पीकर पहुँच गए थे,
एक पुराने होटल में |
चार बड़े मुर्गे फटकारे ,
बस केवल कुछ ही पल में |

फिर बोले मित्रों से अपने ,
अब हम घर को जायेंगे |
बहुत जोर से भूख लगी है,
जाकर खाना खाएंगे |

–प्रभुदयाल श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here