हार्ड कौर के टैटू

गायिका हार्ड कौर जितनी अपनी गायिकी के लिए जानी जाती हैं उतनी ही वो अपने टैटू के लिए भी जानी जाती हैं. अपने टैटू के बारे में उन्होंने बताया कि, ”मैंने अपना पहला टैटू बनवाया था १९९५ – ९६ में, ब्रिटेन में जब गोरी लड़कियां अपने हाथों पर दिल के आकार के टैटू बनवाया करती थी तब मैंने भी सोचा कि क्यों न मैं भी कुछ ऐसा करूं जिससे सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकूं इसलिए मैंने वाइल्ड टाइप का टैटू बनवाया मतलब ”एक उड़ता हुआ ड्रेगन” अपने हाथ पर बनवाया. आज भी जब लोग मेरे इस टैटू को देखते हैं तो पूछते हैं इसके बारें में. ”हार्ड का दूसरा टैटू पहले से बिल्कुल ही अलग है उनसे इसके बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि, ”यह मैंने अपनी मम्मी के लिए बनवाया है मैंने इसमें लिखवाया है ”आई लव यू मम्मी” यह कलाई पर है. जब मैंने यह बनवाया तो सबसे पहले अपनी मम्मी को बताया कि मैं आपके लिए यह बनवा रही हूँ तब उन्होंने मुझसे कहा कि अपनी मम्मी के प्रति प्यार को दिखाने के लिए यह सब करने की कोई जरुरत नही है फिर भी मैंने यह टैटू बनवाया.”

अब नया कौन सा टैटू बनवा रही है पूछने पर उन्होंने बताया कि, अपने शरीर के बायें कंधे से लेकर कमर तक टैटू बनवाने का इरादा है अब मेरा. ” लोग इतने टैटू क्यों बनवाते हैं? के जवाब में उन्होंने कहा कि,” यह भी एक तरह का नशा ही है, एक बनवाओ फिर दूसरा और फिर तीसरा कोई अंत नही है इसका. बस एक बार इसकी शुरुआत होनी चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here