हरे कृष्ण महामन्त्र – एक अर्थ

8
2463

 

हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ॥

 

अनुष्टुप्छन्द में रचा गया, ३२ अक्षरों वाला यह मन्त्र ’हरे कृष्ण महामन्त्र’ के नाम से सुप्रसिद्ध है । कहीं कहीं पर दोनों पङ्क्तियों के क्रम को बदल कर भी कहा जाता है, और विद्वानों के मत में ऐसा करने से मन्त्र के अर्थ, प्रभाव आदि में कोई परिवर्तन नहीं आता । आज हम संस्कृत व्याकरण के अवलम्बन से इस मन्त्र के अर्थ पर कुछ प्रकाश डालेंगे ।

 

सम्बोधन प्रथमा विभक्ति

 

हरे कृष्ण महामन्त्र में प्रत्येक पद (शब्द) ’सम्बोधन प्रथमा’ विभक्ति में है । संस्कृत में किसी भी शब्द के अनेक ’रूप’ होते हैं, और प्रत्येक रूप कुछ भिन्न अर्थ सूचित करता है । उदाहरण के लिए ’राम’ शब्द को लेते हैं । यदि राम शब्द ’कर्ता’ के अर्थ में प्रयुक्त हो, तो ’रामः’ बन जाता है । जैसे, ’राम पूछता है’ इति संस्कृत में बन जाता है, ’रामः पृच्छति’ इति । यदि राम ’कर्म’ के अर्थ में प्रयुक्त हो, तो ’रामम्’ बन जाता है । जैसे, ’कृष्ण राम को पूछता है’ इति, बन जाएगा ’कृष्णः रामम् पृच्छति’ इति । और यदि कोई राम को सम्बोधित करते हुए या पुकारते हुए कुछ कहना चाहता है, जैसे कि ’राम, इधर आओ’ इति, तो संस्कृत में वह ऐसे बोल सकता है, ’राम, अत्र आगच्छ’ इति । ध्यान दें, यहाँ सम्बोधन करते हुए ’राम’ शब्द का रूप ’राम’ ही रहा । यह रूप, जो सम्बोधन के अर्थ में प्रयुक्त होता है, कहलाता है ’सम्बोधन प्रथमा विभक्ति’ का रूप । परन्तु, ध्यान दें कि यह आवश्यक नहीं है कि प्रत्येक शब्द का सम्बोधन प्रथमा विभक्ति का रूप उस शब्द के समान ही हो । किसी भी शब्द के सम्बोधन प्रथमा विभक्ति के रूप को हम तीन अंशों को ध्यान में रख कर कुछ उदाहरणों की सहायता से सरलतापूर्वक ही निकाल सकते हैं । ये तीन अंश हैं –

 

१. शब्द का अन्तिम वर्ण – जैसे ’राम = र् + आ + म् + अ’ में अन्तिम वर्ण है ’अ’, ’सीता = स् + ई + त् + आ’ में अन्तिम वर्ण है ’आ’, ’मुनि = म् + उ + न् + इ’ में अन्तिम वर्ण है ’इ’, इत्यादि । अतः राम ’अकारान्त’ शब्द है, सीता ’आकारान्त’ शब्द है और मुनि ’इकारान्त’ शब्द है ।

 

२. शब्द का लिङ्ग – संस्कृत में पुंलिङ्ग, स्त्रीलिङ्ग और नपुंसकलिङ्ग, ये तीन लिङ्ग होते हैं । हमारे उदाहरण में ’राम’ और ’मुनि’ पुंलिङ्ग शब्द हैं, और ’सीता’ स्त्रीलिङ्ग शब्द है ।

 

३. शब्द का वचन – संस्कृत में एकवचन, द्विवचन और बहुवचन, ये तीन प्रकार के वचन (या सङ्ख्या) होते हैं । इस लेख में हम केवल एकवचन पर ही ध्यान केन्द्रित करेंगे ।

 

सम्बोधन प्रथमा विभक्ति रूपों के कुछ उदाहरण

 

१. ’अकारान्त पुंलिङ्ग शब्द, एकवचन’ – इन शब्दों के सम्बोधन प्रथमा विभक्ति के रूपों में कोई परिवर्तन नहीं होता । जैसे – ’राम’, ’श्याम’, ’गौरव’, ’अङ्कित’ और ’मनोहर’ को सम्बोधित करते हुए या पुकारते हुए हम क्रम से ’राम’, ’श्याम’, ’गौरव’, ’अङ्कित’ और ’मनोहर’ ही कहेंगे ।

 

२. ’आकारान्त स्त्रीलिङ्ग शब्द, एकवचन’ – इन शब्दों के सम्बोधन प्रथमा विभक्ति के रूप में अन्तिम वर्ण ’आ’ ’ए’ में परिवर्तित हो जाता है । जैसे – ’सीता’, ’राधा’, ’रमा’, ’अङ्किता’ और ’शारदा’ को सम्बोधित करते हुए क्रम से ’सीते’, ’राधे’, ’रमे’, ’अङ्किते’ और ’शारदे’ कहा जाता है ।

 

३. ’इकारान्त पुंलिङ्ग शब्द, एकवचन’ – इन शब्दों के सम्बोधन प्रथमा विभक्ति के रूप में अन्तिम वर्ण ’इ’ ’ए’ में परिवर्तित हो जाता है । जैसे – ’मुनि’, ’हरि’ और ’ऋषि’ को सम्बोधित करते हुए क्रम से ’मुने’, ’हरे’, और ’ऋषे’ कहा जाता है ।

 

४. ’ईकारान्त स्त्रीलिङ्ग शब्द, एकवचन’ – इन शब्दों के सम्बोधन प्रथमा विभक्ति के रूप में अन्तिम वर्ण ’ई’ ’इ’ में परिवर्तित हो जाता है । जैसे – ’लक्ष्मी’, ’गौरी’, ’पार्वती’, ’देवी’ और ’जानकी’ को सम्बोधित करते हुए क्रम से ’लक्ष्मि’, ’गौरि’, ’पार्वति’, ’देवि’ और ’जानकि’ कहा जाता है ।

 

५. ’उकारान्त पुंलिङ्ग शब्द, एकवचन’ – इन शब्दों के सम्बोधन प्रथमा विभक्ति के रूप में अन्तिम वर्ण ’उ’ ’ओ’ में परिवर्तित हो जाता है । जैसे – ’भानु’, ’विष्णु’ और ’प्रभु’ को सम्बोधित करते हुए क्रम से ’भानो’, ’विष्णो’ और ’प्रभो’ कहा जाता है ।

 

महामन्त्र का अर्थ

 

महामन्त्र में तीन भिन्न शब्द प्रयुक्त हैं – ’हरे’, ’राम’ और ’कृष्ण’ । अब हम ये जान चुके हैं कि इन तीन शब्दों के माध्यम से मन्त्र में भगवान् श्रीविष्णु को तीन भिन्न नामों से पुकारा जा रहा है, और ये नाम हैं – ’हरि’, ’राम’ और ’कृष्ण’ ।

 

तो अब ये आप स्वयं ही सोच सकते हैं, कि जब हम किसी को पुकारते हैं, तो उसकी क्या प्रतिक्रिया होती है । किसी को पुकारने से हम उसका ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करते हैं । वह जन हमारी ओर देखता है । तो बस, यही तो इस मन्त्र का पाठक कर रहा है – प्रभु का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहा है, उसे बता रहा है कि देखिए प्रभु, इस मोह माया वाले संसार में मैंने तुम्हें याद रखा है, और इसी से मैं अत्यन्त सुखी हूँ ।

 

प्रायः आप सोच रहे होंगे, कि जब हम किसी को सम्बोधित करते हैं, तब उसका नाम लेने के बाद अपने मन की बात को वाणी के माध्यम से स्पष्ट कहते हैं । परन्तु महामन्त्र में तो हमने केवल नाम ही लिया है । क्या प्रभु भी ये सोचते होंगे, कि ये किस प्रयोजन से बार बार मेरा नाम ले रहा है ? ये स्पष्ट क्यूँ नहीं कहता ? इस का उत्तर मैं एक उदाहरण के माध्यम से देता हूँ । एक छोटा बच्चा जब भी अपने पिता के साथ आपण (बाजार) जाता था, एक टॉफी के लिए जिद्द करता था । पिताजी उसे टॉफी क्रय करके खिला तो देते थे, पर घर आकर समझाते थे कि प्रिय पुत्र, इससे तुम्हारे दन्त नष्ट हो सकते हैं, तो इसे न खाया करो । फिर भी, बच्चा तो बच्चा ही होता है । कुछ समय बाद पिता के साथा आपण जाने पर बच्चे के स्वभाव में एक परिवर्तन आया । यद्यपि उसकी टॉफी खाने की इच्छा वैसी ही रही, वह ये जान गया कि टॉफी खाने के लिए पिता को मनाना ही मुख्य कार्य है, स्पष्ट कहना नहीं । क्यूँकि वह यह जानता था कि पिता भी उसकी इच्छा से अवगत तो हैं ही । तो पिता को मनाने के लिए उसने इतरा कर व प्रेम से केवल पिता को भिन्न भिन्न नामों से पुकारना आरम्भ किया । वह बोला –

 

पिताजी.. पापा.. पिताजी.. पापा.. पापा.. पापा.. पिताजी.. पिताजी..

पिताजी.. डैडी.. पिताजी.. डैडी.. डैडी.. डैडी.. पिताजी.. पिताजी..

 

ऐसा सुनने पर पिता भी समझ गए कि उनका पुत्र क्या चाहता है, और मन्दहास के साथ टॉफी क्रय करके बच्चे को खिला दी ।

 

तो भाइयों और बहनों, अब आप भी समझ ही गए होंगे कि उपर्युक्त हृदयस्पर्शी कथा के माध्यम से मैं क्या आशय व्तक्त करना चाहता हूँ । प्रभु तो हमारे पिता समान ही हैं, वे हमारे हृदय की बात को तो जानते ही हैं । परन्तु जब हम भक्तिभाव से युक्त होकर उनके भिन्न भिन्न नाम लेकर उन्हें पुकारते हैं, तो हमारा ये भाव उनके हृदय को स्पर्श करता हुआ उनसे हमारी इच्छा की पूर्ति करा ही लेता है ! यदि हम कोई भौतिक अर्थ के प्रयोजन से ऐसा करते हैं, तो वे प्रभु उसकी भी पूर्ति करते हैं, और यदि हम आध्यात्मिक प्रगति की इच्छा रखते हैं, तो वह भी वो जानते ही हैं और पूरी करते हैं । जिस तरह से बच्चे के मनाने पर भी पिता उसे खेलने के लिए कोई पैनी खड्ग आदि शस्त्र या कोई और ऐसी वस्तु नहीं देते जिससे बच्चे की हानि हो, उसी प्रकार प्रभु भी हमारे हित का ही ध्यान रखते हुए हमारी इच्छा की पूर्ति या अपूर्ति का निर्णय लेते हैं । और जो भक्त उनसे यही अपेक्षा रखते हैं कि उनके प्रति भक्त की भक्ति की वृद्धि हो, वे भक्त भी अपनी मनोकामना पूरी होती हुई ही देखते हैं । मेरे मत में, यही है हरे कृष्ण महामन्त्र की महिमा ।

 

कुछ भिन्न अर्थ

 

१. आपने ऊपर प्रायः ध्यान दिया हो, कि जैसे ’हरि शब्द’ का सम्बोधन प्रथमा विभक्ति का रूप ’हरे’ है, उसी प्रकार ’आकारान्त स्त्रीलिङ्ग शब्द हरा’ का रूप भी ’हरे’ ही निकलता है । अतः ’हरे’ से २ आशय सम्भव हैं, ’हरि’ और ’हरा’ । ’हरि’ मानकर हमने ऊपर व्याख्या की ही है । यदि ’हरा’ माना जाए, तो एक मत के अनुसार हरा का अर्थ है ’हरि की शक्ति’ इति । अतः इस मतानुसार महामन्त्र के माध्यम से हम हरा और हरि (कृष्ण या राम के नाम से), दोनों को ही याद करते हैं । पहले हरा को, और फिर हरि (राम या कृष्ण) को ।

 

२. एक अन्य मतानुसार हरा का तात्पर्य ’राधा’ माना गया है, व ’राम’ का तात्पर्य ’राधारमण = कृष्ण = श्याम’ माना गया है । अतः इस मतानुसार अधोलिखित मन्त्र अर्थ, प्रभाव आदि सभी प्रकार से महामन्त्र के समान ही है । ध्यान दीजिए, यहाँ दोनों पङ्क्तियों का क्रम परिवर्तित है –

 

राधे कृष्ण राधे कृष्ण कृष्ण कृष्ण राधे राधे ।

राधे श्याम राधे श्याम श्याम श्याम राधे राधे ॥

 

आप जिस भी मत को मानें, एक अंश जो समान रहता है वह है मन्त्र के सभी शब्दों का सम्बोधन प्रथमा विभक्ति में होना । और इससे क्या अर्थ निकलता है, यह समझने में अब आप सक्षम हैं ।

 

राधे राधे ॥

 

 

 

Previous articleहां … वहीं यूएन विश्वास … याद आया कुछ …!!
Next articleगलीज़ धंधे वालियों के लिए
मानव गर्ग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नवदेहली से विद्युत् अभियन्त्रणा विषय में सन् २००४ में स्नातक हुआ । २००८ में इसी विषय में अमेरिकादेसथ कोलोराडो विश्वविद्यालय, बोल्डर से master's प्रशस्तिपत्र प्राप्त किया । पश्चात् ५ वर्षपर्यन्त Broadcom Corporation नामक संस्था के लिए, digital communications and signal processing क्षेत्र में कार्य किया । वेशेषतः ethernet के लिए chip design and development क्षेत्र में कार्य किया । गत २ वर्षों से संस्कृत भारती संस्था के साथ भी काम किया । संस्कृत के अध्ययन और अध्यापन के साथ साथ क्षेत्रीय सञ्चालक के रूप में संस्कृत के लिए प्रचार, कार्यविस्तार व कार्यकर्ता निर्माण में भी योगदान देने का सौभाग्य प्राप्त किया । अक्टूबर २०१४ में पुनः भारत लौट आया । दश में चल रही भिन्न भिन्न समस्याओं व उनके परिहार के विषय में अपने कुछ विचारों को लेख-बद्ध करने के प्रयोजन से ६ मास का अवकाश स्वीकार किया है । प्रथम लेख गो-संरक्षण के विषय में लिखा है ।

8 COMMENTS

  1. “दुःख मे राम शांति मे राम
    राम रमे दुःख मे शांति मे
    सुख मे कृष्ण शांति मे कृष्ण
    कृष्ण रमण सुख मे शांति मे”

  2. प्रिय मानव-बहुत सुंदर।

    मुझे भायी, आप की, व्याकरण के एक सूक्ष्म बिन्दू पर केंद्रित कर उसे प्रकाशित करने की विधा।साथ कहानी।
    ऐसी विधा से पाठक अनायास समझ लेता है।
    संस्कृत भारती की शिक्षा भी इसी लिए सफल हो रही है।

    और, सामान्य जालस्थल का पाठक आलेख को किसी अध्ययन जैसा, ध्यान पूर्वक पढता नहीं।
    इसी लिए आपकी विवरण शैली स्वागतार्ह है।

    इसी संबोधन के उपयोग को, अधोरेखित कर, कुछ विशेष श्लोकों के उदाहरण भी आगे प्रस्तुत किए जा सकते है।

    दो सुभाषितों पर मेरा, एक संक्षिप्त आलेख बना है, कभी डालूंगा।

    आपका आलेख बढिया है; साधु! साधु!

    लिखते रहें।

    • माननीय मधु जी,

      टिप्पणी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद । आपके आलेख की प्रतीक्षा रहेगी ।

  3. Beautiful explanation of one of the iconic Vaishnava mantras.

    The mantra follows the Bhagavata tradition of “keertineeyah sada hari:”, by which glorification of the name of Lord Hari is enjoined upon everyone.

    The Kali santaarana upanishad (https://www.advaita.it/library/kaliasant.htm) praises it as a mantra without equal in the current Kali yuga.

    Within the mantra-shastra idiom, the hare krishna mantra can be chanted by anyone in any condition, unlike constraints typically imposed on other mantras like the gopala-tapani mantra.

    More details on the beeja “hrim” underlying the “hare” sound are at https://www.hindupedia.com/en/Some_Primary_Mantra_Beejas

    Thanks again for the wonderful heart-touching explanation. May the blessing of Lord Krishna be upon us all. Thanks.

    • राजेश भाई,

      जान कर अच्छा लगा कि इस लेख ने आपका हृदयस्पर्श किया । हरि स्तुति करते हुए यह लेख लिखने से अभूतपूर्व आनन्द प्राप्त हुआ है । इसे अपना सौभाग्य ही मानता हूँ कि उन्होंने मेरे माध्यम से यह लेख अपने बाकी भक्तों तक पहुँचाया । इनकी स्तुति पढ़ना-सुनना भी इनकी कृपा से ही सम्भव होता है ।

      आपकी टिप्पणी के लिए और महामन्त्र के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।

  4. पंडितों और कर्मकांड़ियों से ज्ञान निकालकर आप सरीखे अध्ययनशील सुधिजनो के पास जायगा तभी उसका विस्तार होगा. और समाज के लोगों की समझ मैं आयेगा. संस्कृत भाषा कितनी व्यवस्थित ,वैज्ञानिक है इसका प्रमाण आपने दिया है. बहुत बहुत साधुवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here