pravakta.com
हेमंत-ऋतु - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
पल्लव भी बिखर गये, सुन्दर सुमन झुलस गये, पंखुड़ियाँ बिखर गईं, धूल मे समा गईं। बाग़ मे बहार थी, बसंत-ऋुतु रंग थे, धूल भरी आँधियों मे, रंग सब सिमट गये। मौसम अब बदल गये, धूप तेज़ हो चली, ठंड़ी बयार अब कुछ, गर्म सी है हो चली। …