हिन्दुत्व…एक दृष्टि और जीवन पध्दति

क्या हिंदुत्व को सच्चे अर्थों में धर्म कहना सही है? इस प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय ने -‘शास्त्री यज्ञपुरूष दासजी और अन्य रूदि्ध मूलदास भूरदास वैश्य और अन्य [1966 (3) एस.सी.आर. 242] के प्रकरण का विचार किया। इस प्रकरण में प्रश्न उठा था कि क्या स्वामी नारायण संप्रदाय हिंदुत्व का भाग है अथवा नहीं है?’ इस प्रकरण में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री गजेन्द्र गड़कर ने अपने निर्णय में लिखा- जब हम हिंदू धर्म के