इग्नू में रजत जयंती की तैयारी शुरू

नई दिल्ली,  इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के कुलपति प्रोफेसर वीएन. राजशेखरन पिल्लई के मुताबिक अगले महीने की 19 तारीख को विश्वविद्यालय अपना रजत जयंती समारोह मनाएगा।

पिल्लई ने बताया कि 1985 में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। इसके बाद संस्थान ने एक लंबा सफर तय किया है। इग्नू ने समाज के वंचित तबके के लिए शिक्षा के एक वैकल्पिक तंत्र के रूप में अपना काम शुरू किया था। आज विश्वविद्यालय ज्ञान और कौशल कहीं भी, प्रत्येक समय व प्रत्येक व्यक्ति को उपलब्ध करा रहा है।

उन्होंने बताया कि इग्नू से अब तक 25 लाख छात्र लाभांवित हो चुके हैं। संस्थान दुनिया के 25 देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय बनकर उभरा है। आज देश के हर कोने के छात्र इग्नू में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here