साक्षात्‍कार/जिसके पास कुछ खोने के लिए नहीं होता वह आदमी बड़ा मजबूत होता है:नरेन्‍द्र मोदी

14
230

-गौतम चौधरी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का आप विरोध करें या समर्थन लेकिन आप मोदी को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। मोदी के सत्ता सम्हालते ही गुजरत में भयानक भूकंप आया। फिर गोधरा ट्रेन हादसा के बाद हुए दंगों में हजारों हिन्दू और मुस्लमान मारे गये। गुजराज की छवि तो खराब हुई ही साथ में गुजरात के व्यापार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा। गुजरात में कई आतंकी हमले हुए। यहां तक कि मोदी को मारने की नियत से गुजरात आए कई आतंकियों को मुठभेड में मार गिराया गया। हालांकि उसमें से एक मुठभेड़ के बारे में गुजरात सरकार ने माननीय न्यायालय में हलफनामा देकर यह कहा कि उक्त मुठभेड नकली था। उस नकली मुठभेड़ मामले में गुजरात के कई वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को जेल भेजा जा चुका है। यही नहीं केन्द्रय जांच ब्यूरो ने मोदी के खास सहयोगी कहे जाने वाले नेता तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह को भी गिरफ्तार किया। उस नकली मुठभेड की जांच जारी है। मोदी के शासनकाल में ही पूर्व गृहराज्य मंत्री हरेन पांडया की हत्या की गयी। मोदी को इस बात के लिए भी जाना जाता है कि उन्होंने गुजरात में शासन के दौरान कई अपनों को दुश्‍मन बनाया। मोदी के साथ न केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों की लड़ाई हुई अपितु मोदी से संघ के मनमुटाव के भी चर्चे खूब चले बावजूद मोदी ने गुजरात में कई मिथकों को तोडा है। मोदी अकेले ऐसे नेता हैं जो किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं। जिन उद्योगपतियों का सहयोगी मोदी को बताया जाता है मोदी ने उन लोगों के खिलाफ भी कठोर निर्णय लेने में विलंब नहीं किया। मोदी किसी पत्रकार या संवाददाता से मिलने में भरोसा नहीं करते। ऐसे राजनेता से मैं विगत दिनों उनके घर पर मिलने गया था। हमारे साथ दिल्ली विश्‍वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी और वरिष्‍ठ समाजसेवी अनिरूद्ध शर्मा भी थे। निम्नलिखित साक्षात्कार कोई पूर्व तैयारी से, या पूर्ण तैयारी से नहीं लिया गया साक्षात्कार है। यह साक्षात्कार औपचारिक चर्चा पर आधारित है। जैसा उन्होंने कहा वैसा ही मैंने प्रस्तुत किया है। हालांकि इस साक्षात्कार के प्रकाशन की अनुमति भी मैंने नरेन्द्र भाई से नहीं ली है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हमारे साथ हुई बात को सार्वजनिक होना चाहिए इसलिए इस आपसी वार्तालाप को मैं सार्वजतनक कर रहा हूं। मोदी को मैं जीवंत नेता मानता हूं। मोदी जिस प्रकार की राजनीति कर रहे हैं और जिस कुषलता से प्रषासन चला रहे हैं उससे अन्य राजनेताओं को भी कुछ सीखनी चाहिए। बीते दिन मोदी पर मैंने एक आलेख लिखा, कोई त्यागी साहब की टिप्पणी प्रवक्ता के साईट पर प्रसारित हमारे आलेख नीचे चस्पाया गया था। त्यागी साहब ने मेरे उपर नकारात्मक टिप्पणी की थी। मैं चाहूंगा कि जो लोग मोदी और मोदियाना अंदाज को गरियाने में अपना समय लगा रहे हैं उन्हें मोदी से एक बार जरूर मिलना चाहिए। मैं मोदी का न तो समर्थक हूं और न ही अंधभक्त। उनके द्वारा बडे व्यापारियों का पक्ष लेने के कारण मैंने उनके खिलाफ की एक आलेख लिखा, लेकिन जिस अंदाज में मोदी काम कर रहे हैं वह सराहनीय हो या नहीं लेकिन वह अध्यन के योज्ञ तो जरूर है।

साक्षात्कार

थोड़ी देर इंतजार के बाद हमलोगों को अंदर मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में बुलाया गया। मोदी जी एक बडी मेज के पीछे लगी कुर्सी पर बैठे थे। पैंट और टीशर्ट पहने थे। सबसे पहले अनिरूद्ध जी फिर जितेन्द्र और सबसे अंत में मैं मोदी जी के कक्ष में दाखिल हुआ। हमलोगों के जाते ही नरेन्द्र भाई खडे हो गये और जितेन्द्र जी की ओर मुखातिब होकर पूछा, कैसे हो जितेन्द्र? फिर मेरी ओर देखकर उन्होंने कहा आओ आओ पंडित जी! मैं नमस्कार की मुद्रा में था लेकिन उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया। पहले अनिरूद्ध शर्मा फिर जितेन्द्र और सबसे अंत में मैं किनारे वाली कुर्सी पर बैठा। मैंने कहा कि मोदी जी आप को नववर्ष की शुभकामना! तपाक से उन्होंने कहा : – और आपको दीपावली की बधाई, नरेन्द्र भाई ने जोर का ठहाका लगाया, फिर उन्होंने कहा हमलोग व्यापारी हैं एक ही खर्च में दो पर्व मनाने में सिद्धस्त हैं।

अब मैंने नियमानुसार सबका परिचय कराया। फिर चर्चा शुरू हो गयी।

प्रश्‍न : – नरेन्द्र भाई आप इतने अच्छे, व्यवस्थित और प्रगतिशील राजनेता हैं लेकिन आपके खिलाफ कुछ लोग क्यों हैं ?

नरेन्द्र मोदी : – देखो आप मेरे आवास पर आए या सचिवालय के कार्यालय पर आम आदमी के लिए सहज व्यवहार आपको दिखेगा। चाहे वह कोई हों मैं लफंगों और बदमाशों से कतई नहीं मिलता। मैं काम में विश्‍वास रखता हूं। प्रचार में कदापि नहीं। जो मेरे खिलाफ हैं उनको भी मैं अपने खिलाफ नहीं मानता, मैं तो ऐसा मानता हमें कि मैं अपनी बात उन्हें सही तरीके से बता नहीं पाया। अगर वे लोग पूर्वाग्रही नहीं होंगे तो देर सबेर हमारी तारीफ ही करेंगे।

प्रश्‍न : – मोदी जी आपके प्रदेश में सडकें अच्छी है, लोग खुश हैं और उद्योग धंधे भी खूब लग रहे हैं ……..

मोदी : – बीच में ही रोकते हुए : – नहीं साहब हो सकता है कि आप मेरा मूल्यांकन भी किसी सकारात्मक पूर्वाग्रह से कर रहे होंगे। आप अपनी टीम लेकर गुजरात का भ्रमण करें। आपको विकास दिखेगा। आज मुम्बई में ऐसे कोई भगवान नहीं हैं जिनको गुजरात का फूल नहीं चढता है। देश ही नहीं दुनिया के किसी बडे में भिंडी की सब्जी खाएंगे तो वह गुजरात का ही होगा। दुनिया में कही चले जाएं दूध और चाय गुजराती दूध की ही मिलेगी। जो कच्छ आज से 10 साल पहले ऋणात्मक जनसंख्या बाला जिला था आज स्वर्ग बन गया है। गांधीधाम के 50 किलोमीटर परिधि में इस्पात पाईप के कारखाने लग रहे हैं। हमारे किसान, हमारे उद्यमी और हमारे व्यापारी लगातार प्रगति कर रहे हैं उसके पीछे का कारण प्रदेष सरकार सकारात्मक दृष्टि और प्रषासनिक कुषलता है। साहब इसको कोई मीडिया क्यों नहीं उठाता है? आप लोग इन तमाम विषयों का अध्ययन क्यों नहीं करते हैं? देखो भाई गौतम, आप अन्य प्रांतों में हो रहे समारात्मक प्रयोगों को भी चिंहित कर मुझे बताएं। मैं कोषिष करूंगा कि उसे लागू करू, लेकिन मीडिया ही नहीं अन्य लोग भी इस सकारात्मक स्पर्धा को पता नहीं क्यों बढावा नहीं देना चाहते हैं। हमारा चिंतन शिविर हमारी गट व्यवस्था, हमारे काम करने का ढंग और प्रशासनिक तंत्र में कोई खामी है तो बातएं अगर नहीं है तो देश के अन्य राज्यों भी इस मॉडल पर काम हो।

प्रश्‍न : – मोदी जी आपके खिलाफ इतने ताकतवर लोग हैं फिर भी …………!

नरेन्द्र मोदी : – गांधी जी मेर वैचारिक शक्ति के स्रोत हैं। एक बार अंग्रेजों की केन्द्रीय समिति की बैठक में गांधी पर चर्चा हो रही थी। ज्यादातर लोग गांधी के दम के पक्ष में थे। गांधी पर चर्चा के दौरान कुछ अंग्रेज अधिकारियों ने कहा कि गांधी को खोने के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए गांधी मजबूत है। मैं मानता हूं कि मेरे लिए भी कुछ खोना नहीं है। याद रखना चौधरी जिसके पास कुछ खोने के लिए नहीं होता वह आदमी बडा मजबूत होता है।

प्रश्‍न : – मोदी जी दिल्ली आना-जाना …………?

नरेन्द्र भाई : – बहुत कम होता है। अनर्थक समय गमाने से जिन लोगों ने मेरे उपर विष्वास किया है उनके साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा। ये जो आप गुजरात का विकास देख रहे हैं उसमें बहुत शक्ति लग रही है। दिल्ली जाता हूं लेकिन कम और जरूरी काम से।

14 COMMENTS

  1. साक्षात्कार पढ़कर बहुत अच्छा लगा, मदुहुसुदन जी के विचार भी उत्साही है. सही में इसे पढ़ कर लगता है की हमारे पास कुछ कुशल प्रशाशक है जो की भारत की प्रगति हो नयी दशा दिशा दे सकते हैं इनमे मोदी जी का नाम सबसे ऊपर है. nitish जी भी इन्ही के नक़्शे कदम पर है.. मेरी सभी जन मानस और भगवन से प्रार्थना है की वो बिना मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाने में सहयोग करें. यही दलगत, धर्मगत, जातिगत और पूर्वाग्रहों से ऊपर उठ कर देश के बारे में सोचने का मौका प्रदान करेगा.

    धन्यवाद् एवं नमस्कार

  2. मोदी जी हमारे इदिअल है
    सदा देश का सितारा बनकर चमकता रहे मोदी जी
    मुझे उनसे मिलने का मौका सायद न मिले लेकिन हर लेख और प्रोग्रम्म जरुर देखता hu

  3. काश दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी मोदी जी का अनुकरण करते तो देश की दुर्दशा में कुछ सकारात्मक सुधार आता.

  4. मै भी कम से कम एक बार मोदी से मिलने का सौभाग्य पाना चाहता हूँ| राजीव दुबे जी बात से सहमत कि विकास और जन-जन के अन्दर कर्म की प्रेरणा यहाँ पर दिखती है| एक दिन पूरा देश इसी प्रकार विकसित होगा, बस जरूरत है तो एक होने की और कांग्रेस को नष्ट कर देने की|
    आदरणीय गौतम जी को साक्षात्कार के लिए धन्यवाद|

  5. हमारे गुजरात में प्रवेश करते ही एक सुकून और समृद्धि का वातावरण आपका स्वागत करता है . विकास और जन-जन के अन्दर कर्म की प्रेरणा यहाँ पर दिखती है . भारत में ऐसा कोई और राज्य नहीं है . और यह हर गाँव की बात है … केवल शहरों की नहीं . अभी कई प्रतिमान स्थापित करने बाकी हैं पर गुजरात की दृष्टि विकसित देशों को टक्कर देने पर है, गुजरात में प्रशासन उच्चतम प्रतिमान स्थापित करते हुए कार्य करता देखा जा सकता है . कमियाँ भी हैं पर आप देख सकते हैं कि उन्हें दूर करने की ईमानदार कोशिश की जा रही है .

  6. Suresh Chiplunkar Says:
    November 22nd, 2010 at 2:01 pm
    मुझे अभी तक उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है… परन्तु साक्षात्कार पढ़कर अच्छा लगा…
    ———————————————————–
    ==मेरा सुझाव सुरेशजी आप ने उन से भेंट करने निश्चित जाना चाहिए।नियोजित(एपॉईंटमेंट) समय ले कर जानेसे अधिक समय प्राप्त होगा। फिर आप उस भेंट पर लेख तय्यार करें।देशके हितमें होगा।===
    अपेक्षा है, कि, बहुत कुछ साहित्य भी वे आपको दे देंगे।

  7. आदरणीय गौतम भाई बहुत ही रोचक प्रस्तुति—– गागर में सागर की उक्ति को चरितार्थ करता साक्षात्कार –धन्यवाद

  8. मुझे अभी तक उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है… परन्तु साक्षात्कार पढ़कर अच्छा लगा…

  9. मुझे उनसे भेंट करने के अवसर दो बार प्राप्त हुए थे, एक बार उनके कार्यालयमें, और एक बार जब वे केवल प्रचारक थे, तब मेरे घरपर।
    मोदी जी का विशेष और अत्यंत विरला गुण है, कि वे हमेशा किसी भी विरोधी टिप्पणी से भी लाभ लेकर उचित लगनेपर सुधार करते हैं।अन्य शासक-नेता-अफसर इससे उलटे अपनी सारी कुशलता और बुद्धि,सफाई देने में खर्च कर देते हैं।*** मोदीके शासन की कमियां दिखाइए,और मोदी जी को उसमें सच्चाई प्रतीत कराइए, और देखिए कैसे सुधार होता है?***वे निरंतर इसी सोचमें रहते हैं।बहुत ही बडी सफ्लता की कुंजी है, यह मैंने भी उन्हीसे सीखा है।
    (१) बहुतेरे शासकीय विभाग उन्होने अपने पास रखे हैं।विभागीय मंत्री केवल कार्यान्वयन के उपर ही सारा ध्यान लगाते है। जिससे शासकीय भ्रष्टाचार न्य़ूनतम हो गया है।और मोदी जी तो भ्रष्ट है, ही नहीं।(उनके विरोधी भी यह मानते हैं।)
    (२) उन्होंने, शाला शिक्षकोंकी नियुक्ति हर जिलामें २-३ दिनका शिविर लगाकर पारदर्शक रीतिसे होती है। जिससे देढ से दि लाख के रिश्वतपर मिलने वाली नौकरी खुले खुले सभीके सामने दी जाती है। आनंदी बहन पटेल जो शिक्षा मंत्री थी,(है?) उन्होने एक व्याख्यानमें बताया था।
    (३) इ गवर्नेंस हर माहके चौथे गुरूवार को दिनभर सारी शिकायतें लॉग इन करते हुए संपन्न होता है।इसमें संबद्धित विभाग अधिकारी भी परदेपर उपस्थित होते हैं। और खुली तरह से विभाग अधिकारी से समस्या का हल शिकायत कर्ता को दिया जाता है। वह संतुष्ट होनेपर आगे बढा जाता है। इस कार्यवाही से सारे विभाग सतर्क हो चुके हैं।(४)कितनी फाइलें निपटाई गयी, इस कसौटी पर अफसरों की क्षमता नापी जाती है, (कितने घंटे ऑफिस में कुरसी पर बैठे, इस पर नहीं)
    (५) छोटे छोटे घरेलु उद्योगोंका (जैसे नान खटाई का उद्योग) प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को शिविरोंमें दिया जाता है। उन्हे अपना छोटा उद्योग चलाने के लिए अलग अलग छोटी छोटी किताबें, छपी है, जिसमें पूरा खर्च, उद्योगके लिए आवश्यक सामग्री, उसे निर्माण करने की विधि, (रेसिपि)—–इतना सारा साहित्य निर्माण किया गया है, कि मुझे उन्होने लगभग ८-१० किलो वजनका मुद्रित साहित्य दिया था।भारतका भविष्य उज्ज्वल है, हमारे पास मोदी हैं।वह इमानदार, चालाक, बुद्धिमान, नीति निपुण, अच्छे वक्ता, और कुशल शासक है। भगवान करे, उनका लाभ भारत उठा पाए।दारूण निराशाके वातावरण में आशाकी किरणें दिखाई दे रही है।धन्यवाद। कुछ दीर्घ टिप्पणी हो गयी।

  10. साक्षात्कार के लिए धन्यवाद् ! मोदी सचमुच में राजनेता है

  11. नरेन्द्र मोदी राजनेता से भी ज्यादा एक आध्यात्मिक गुरु नजर आते है. शांत दमकता हुआ चेहरा. प्रेम से परिपूर्ण संवाद. वह अद्वितीय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here