झारखण्ड विधानसभा के चुनाव की घोषणा, 5 चरणों में होंगे चुनाव

election2009नई दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी। राज्य में चुनाव 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक पांच चरणों में कराए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली सफलता के बाद केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने पर ही आयोग ने यह फैसला किया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने पत्रकारों के समक्ष चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य में मतगणना का काम दिसंबर की 23 तारीख को होगा। निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

गौरतलब है कि भाजपा समेत कई अन्य पार्टियां पिछले कई महीने से राज्य में चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। राज्य में चुनाव न कराने के विरोध में भाजपा के विधायक अपना इस्तीफा भी दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here