कश्मीरियत का दुश्मन बन गया है मसरत

masrat alamजम्मू-कश्मीर के शीर्ष अलगाववादी नेता मसरत आलम ने एक बार फिर राज्य सरकार के माथे पर बल ला दिए हैं। बुधवार को श्रीनगर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की रैली में मसरत आलम भी शामिल हुआ था और उसने रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगवाए थे। इस रैली मे पड़ोसी मुल्क का झंडा भी लहराया गया था। इतना ही नहीं, रैली में मौजूद भीड़ ने वहां तैनात पुलिस बल की गाड़ियों पर पत्थर भी फेंके थे। विवाद बढ़ने पर देर शाम मसरत आलम, गिलानी समेत कई नेताओं के खिलाफ बड़गाम थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। एफआईआर दर्ज़ होने के बाद भी मसरत ने बेफिक्री से बयान दिया था कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मसरत का कहना था कि मेरे ऊपर कई मामले दर्ज हैं, एक और सही। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि अब मसरत इस मामले में सफाई देते हुए कह रहा है कि उसने पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया है और वह आगे कानून का पालन करेगा। ऐसी भी सूचना है कि रैली के दौरान पाकिस्तानी आतंकी जकीउर रहमान लखवी ने मसर्रत आलम से बात की और घाटी में आतंक फैलाने का निर्देश दिया। इस बीच, मसरत के पास १५ से २० कॉल पाकिस्तान से आए। केंद्र सरकार पाकिस्तान से आए कॉल्स और यहां कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति के आवाज की सैंपल की जांच करवा रही है। शुक्रवार को मसरत की गिरफ्तारी से इस मामले की और परतें खुलने का अंदेशा है।
मसरत आलम को अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का करीबी माना जाता है। मसरत २००८-१० में राष्ट्रविरोधी प्रदर्शनों का मास्टरमाइंड रहा है। उस दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में ११२ लोग मारे गए थे। यह मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चित रहा था। मसरत के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने समेत दर्जनों मामले दर्ज थे। मसरत पर संवेदनशील इलाकों में भड़काऊ भाषण के आरोप भी लग चुके हैं। मसरत आलम को अक्टूबर २०१० में श्रीनगर के गुलाब बाग इलाके से ४ महीने की मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया था। उसपर दस लाख रुपये का इनाम भी था। मसरत २०१० से पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी पीएसए के तहत जेल में बंद था। मसरत की रिहाई के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा था कि पिछले चार साल से कश्मीर में शांति की एक बड़ी वजह यही थी कि मसरत आलम जेल में था।
दरअसल मार्च में मसरत आलम की रिहाई के बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि मसरत भले ही मुफ़्ती मोहम्मद सईद की कृपा से रिहा हो गया है किन्तु वह अपनी बेजा हरकतों से उन्हें परेशानी में ज़रूर डालेगा। ताज़ा प्रदर्शन में मसरत आलम ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह कश्मीर की अवाम को चैन से तो नहीं रहने देगा। आलम की राजनीतिक रिहाई करवाकर मुफ़्ती ने कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी की ओर बातचीत का जो हाथ बढ़ाया था, निश्चित रूप से वह अब वापस लौट आया है। उधर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुफ़्ती सरकार को स्पष्ट संदेश दिया था कि वे मसरत को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। हालांकि मुफ़्ती सरकार का यह कहना कि ‘मसरत मामले में कानून अपना काम करेगा’ यह संकेत कर रहा है कि राज्य में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार जिस कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत बनी थी, उसमें अब भी बहुत से झोल हैं। खैर यह पूर्णतः राजनीतिक मसला है मगर सोशल मीडिया से लेकर आम हिंदुस्तानी के मन में मसरत आलम के प्रति जो गुस्सा दिख रहा है, वह अद्वितीय है। और हो भी क्यों न, खाते हमारे यहां हैं, रहते हमारे यहां हैं और प्यार पडोसी दुश्मन मुल्क पर दिखाते हैं। यदि मसरत आलम और उनके समर्थकों को पाकिस्तान से इतना ही स्नेह है तो वे सभी एक बार पाकिस्तान ज़रूर जाएं। उन्हें वहां के हालात देखकर खुद के लिए खुदा से मौत की दुआ करना पड़ेगी। मसरत आलम जैसे दोगले ‘सांपों’ को मुफ़्ती सरकार जितनी इज़्ज़त, मान-सम्मान और आज़ादी देगी, वे उतना ही फुंकारेंगे। केंद्र सरकार मुफ़्ती से दोस्ती निभाकर परिणाम भुगत चुकी है और यह सही मौका है कि मसरत मामले में मुफ़्ती को उनकी जमीन दिखा दी जाए। वैसे भी मसरत जैसे लोग कश्मीरियत के दुश्मन हैं और इनपर रहम करना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना ही चाहिए।
Previous articleयशोदानंदन-४६
Next articleनरेंद्र मोदी और मुस्लिम नेतृत्व
सिद्धार्थ शंकर गौतम
ललितपुर(उत्तरप्रदेश) में जन्‍मे सिद्धार्थजी ने स्कूली शिक्षा जामनगर (गुजरात) से प्राप्त की, ज़िन्दगी क्या है इसे पुणे (महाराष्ट्र) में जाना और जीना इंदौर/उज्जैन (मध्यप्रदेश) में सीखा। पढ़ाई-लिखाई से उन्‍हें छुटकारा मिला तो घुमक्कड़ी जीवन व्यतीत कर भारत को करीब से देखा। वर्तमान में उनका केन्‍द्र भोपाल (मध्यप्रदेश) है। पेशे से पत्रकार हैं, सो अपने आसपास जो भी घटित महसूसते हैं उसे कागज़ की कतरनों पर लेखन के माध्यम से उड़ेल देते हैं। राजनीति पसंदीदा विषय है किन्तु जब समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भान होता है तो सामाजिक विषयों पर भी जमकर लिखते हैं। वर्तमान में दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, हरिभूमि, पत्रिका, नवभारत, राज एक्सप्रेस, प्रदेश टुडे, राष्ट्रीय सहारा, जनसंदेश टाइम्स, डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट, सन्मार्ग, दैनिक दबंग दुनिया, स्वदेश, आचरण (सभी समाचार पत्र), हमसमवेत, एक्सप्रेस न्यूज़ (हिंदी भाषी न्यूज़ एजेंसी) सहित कई वेबसाइटों के लिए लेखन कार्य कर रहे हैं और आज भी उन्‍हें अपनी लेखनी में धार का इंतज़ार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here