ख़ालसा पन्थ का उदय एवं श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के दिशा-निर्देश

khalsa panthज्ञानी लखविंदर सिंघ ‘वेदान्ति’

अंग्रेज़ इतिहास लेखक-मि. जे. डी. कंनिघम के कथनानुसारः “श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने एक पराजित जाति की सोई हुई शक्ति को फिर से उत्तेजित करते हुए सामाजिक स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए आवेषमय उत्कंठा से भर दिया, जो गुरु नानक जी द्वारा प्रस्तुत की गयी उपासना की विषुद्धता का यथोचित विस्थार थी|” श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी की प्रतिभा के अंतर्गत सांसारिक और आध्यात्मिक दृश्टिकोण का समावेष हुआ. उनकी चिंतनधारा में इन दोनों की कोई सीमा-रेखा न थी| प्रादुर्भूत होने के लिए शक्ति का कोई इंद्रिगोचर रूप होना अवश्यंभावी था. इसलिए वस्तु-स्थिति का आदिमरूप आँख से ओझल नहीं किया जा सकता था. गुरु जी ने ‘ख़ालसा’ को ‘त्रिरत्न’ से अलंकृत किया. उनके इच्छापत्र में ‘त्रिरत्न’ की देन-‘देग’ ‘तेग’ ‘फ़तेह’-को पूर्णरुपेण समझने के लिए इसे विशाल परिकल्पना एवं पूर्ण विस्तार के परिपेक्ष में देखना होगा. ‘देग’ अथवा ‘गुरु का लंगर’ का स्वरूप आर्थिक क्षमता से ऊपर उठकर अपने भीतर प्रेम ‘संवेदना’ दानशीलता और त्याग का समावेश कर लेना है. ‘तेग’ (शस्त्र) का अर्थ मात्र षारीरिक षक्ति नहीं, यह नैतिक एवं आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है, जिसके द्वारा तानाशाही से लोहा लेते हुए अंत में उसे पराजित किया जा सका. ‘फ़तेह’( जीत) के द्वारा ‘अकाल पुरख’( निराकार ईश्वर) की सर्वोपरि विजय परिलक्षित होती है क्योंकि अंतिम विजय भगवान की होती है और हमारी प्रत्येक विजय उसी में समा जाती है. इसीलिये श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी ने खालसा को नव-निर्मित जयघोश ‘वाहेगुरु जी का ख़ालसा-वाहेगुरु जी फ़तेह’ से अलंकृत किया.

इस जयघोश को प्रदान करने का गुरु जी का तात्पर्य यह था कि किसी भी विजय के पश्चात ख़ालसा में अहम् न जगे, ख़ालसा ईश्वर का है इसलिए प्रत्येक विजय भी ईश्वर की है. निःसंदेह यह इच्छापत्र सिक्ख धर्म की बहुत बड़ी विरासत है. वास्तव में सिक्ख चिंतन की आधार-षिला इसी त्रिरत्न पर आधारित है-देग, तेग एवं फ़तेह. पतन-काल में कोई भी जाति अथवा राष्ट्र अपने उत्तराधिकार की अवहेलना करती हुयी छितराने लगती है. ,त्रिरत्न, में जो चिर-सत्य परिलक्षित होता है, उसे पुनः दोहराने की आज जितनी आवष्यकता है, पहले कभी न थी. आंतरिक पतन द्वारा भीतर से दुर्बल और बाहर से निष्ठुर शत्रुओं द्वारा दबे हुए हमारे देश को अपना आध्यात्मिक स्वास्थ्य सुधारने के लिये पहले के किसी युग में इतनी तलाश न थी. परंतु आज सिक्ख, गुरुओं के दिशा-निर्देशों को भूलकर कर्मकाण्ड और अज्ञानता की इतनी गहरी खाई में गिर चुके हैं कि उससे निकलना असंभव नहीं तो कठिन अवश्य है. गुरुओं के उपदेशों से विमुख हो कर सिक्खों के क्रियाकलाप केवल यहीं तक सीमित रह गए हैं-लंगर चलाना (वह लंगर नहीं जो दस गुरुओं द्वारा परिभाशित किया गया-ग़रीबों, भूखों के लिए वरन् केवल स्वयं बनाया, खा लिया), ‘गुरुद्वारों’ के नाम पर भव्य भवनों का निर्माण और इन भवनों की आड़ में स्वयं के घरों का निर्माण तथा गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदों के लिये लड़ाई-झगड़े व छीना-झपटी. श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मूर्तियों के समान पूजने तो लगे परंतु उसमें गुरुओं, संतों, महापुरूशों द्वारा दी हुयी शिक्षा का पालन नहीं किया. जो लोग सिक्ख-पंथ से निष्कासित किये गये तथाकथित ‘बाबा वड्भाग सिंह’ जैसे अन्य लोगों अथवा डेरेदारों के अनुयायियों द्वारा चलाई गई भूत-प्रेतों को झाड़ने वाली परंपरा के वाहक बने, महान वीर सेनानी, गुरुमत के प्रकाण्ड विद्वान तथा बह्मज्ञान की अवस्था को उपलब्ध, बाबा दीप सिंघ जी एवं महान बलिदानी भाई मनी सिंध जी को, भटकती आत्माएँ सिद्ध करना, और उनके नाम से साधारण सिक्खों के खून-पसीने की कमाई को ,गुरुद्वारों के भव्य भवनों की आड़ में, भूत-प्रेतों को झाड़ने वाले अड्डों का निर्माण करने वालों ने, श्री गुरु ग्रंथ साहिब में सुरक्षित गुरु-ज्ञान का ‘अ’ ‘ब’ ‘स’ भी नहीं जाना, तथा समाज में अंधविश्वास को बढ़ावा देने जैसी बातें करते हुए, सिक्ख होने का ढोंग, फिर भी सीना ठोंक कर करना. सन् 1708 में श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने, गुरु ग्रंथ साहिब और पाँच प्यारों को प्रणाम किया, तथा घोशित किया कि भविष्य में श्री गुरु ग्रंथ साहिब ही सिक्खों के मार्गदर्शक होंगे. उनका यह वचनः आज्ञा भई अकाल की,तभी चलायो पंथ. सभ सिक्खन कौ हुकम है, गुरु मान्यो ग्रंथ. आगे आने वाले समय का स्पष्ट दिशा-निर्देश था. ईश्वरीय प्रेरणा से अभिभूत होकर, भारत के पीड़ित एवं दलित समाज के उद्धार के लिए ही, उन्होंने ‘ख़ालसा पंथ’ का सृजन किया. किसी व्यक्ति विशेश को अपना उत्तराधिकारी न नियुक्त करके गुरु ग्रंथ साहिब में समाहित सिक्ख गुरुओं एवं भारत वर्ष के उन्नतीस विभिन्न जाति संप्रदाय के संतों-भक्तों की वाणियों के आधार पर, जनतांत्रिक ढंग से निर्णय लेने के लिये सिक्खों को अधिकृत किया ताकि भविष्य में सिक्ख, श्री गुरु ग्रंथ साहिब को आगे रखकर भारत में वर्ण व्यवस्था और भेद भाव से रहित मानववादी संस्कृति एवं समाज का निर्माण करें. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी अपनी पैनी तथा दिव्य दृष्टि से देख रहे थे, उनका विश्वास था कि भारत एक न एक दिन दासता की जंजीरों से अवश्य मुक्त होगा और भारत में जनतांत्रिक प्रणाली ही प्रचलित होगी. इसकी प्राप्ति के लिए उन्होंने सिक्खों को पंचायती ढंग से मिल-बैठ कर, श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दिशा निर्देशन में सामाजिक निर्माण के लिये स्पष्ट रूप से अधिकृत किया था. देश की स्वतंत्रता के पश्चात् जो संविधान बना, और जिसके निर्देशन में देश का शासन चलता है वह तो आज की वस्तु है, लेकिन श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने बहुत पहले ही समस्त भारतीयों, तथा विशेष रूप से सिक्खों के लिये श्री गुरु ग्रंथ साहिब में समाहित रचनाओं के आधार पर, देश के शासन एवं समाज के निर्माण की पृष्ठभूमि तैयार कर दी थी. यदि सिक्ख अपने गुरुओं के दिशा-संकेशा-संकेतों को न समझकर सिक्ख, देश के एक भाग में ही गुरूमत का प्रभाव प्रस्फुटित होते देखकरसंतुष्ट हो गये और राज्य लिप्सा, यश लिप्सा तथा धन लिप्सा के मोह में पड़कर आपस में ही लड़ने लगे. जातियों के आधार पर गुरुद्वारों का निर्माण व बँटवारा होने लगा जैसे कि त्रखाण अथवा रामगढ़िया (बढ़ई), जाटों (किसानों), अरोड़ों (खत्रियों), मझबियों (भंगियों), रविदासियों (चमारों) का गुरुद्वारा. द्वार तो था गुरु का परंतु हमने जातिगत आधार पर नामकरण करके, गुरुओं द्वारा दी हुयी विरासत का सत्यानाश कर दिया. किंतु सिक्खों को यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि सिक्ख धर्म के प्रचार-प्रसार में उनका कोई विषेश योगदान नहीं है, और यदि कुछ है भी तो वह अति नगण्य है. जो भी आज सिक्ख धर्म का प्रचार और प्रसार दिखाई दे रहा है वह गुरुओं और उनके बलिदानों की ही देन है. आखिर भविष्य के लिए गुरुओं के दिशा-निर्देश क्या हैं? इस पर भी विचार करना अति आवश्यक है. ईश्वर भक्ति के अतिरिक्त गुरु नानक जी ने कहा- नीचां अंदर नीच जाति, नीची हूँ अति नीच। नानक तिन कै संग साथ, वड्यां स्यों क्या रीस। भावार्थः ‘निम्न वर्ग में से भी जो अति निम्न वर्ग (पददलित) हैं मैं उनके साथ खड़ा हूँ, जाति अभिमानी वर्ग उच्चासन पर क्यों न आसीन हो मेरी उनसे कोई समानता नहीं है’ कहकर संकेत दिया कि सिक्खों को भारत के पद-दलितों और कमज़ोर वर्गों के लिए अपनी संपूर्ण शक्ति समर्पित करनी चाहिए. पँचम गुरु श्री गुरु अरजन जी ने भारत के बिखरे हुए अधिकांश निम्न वर्गों के संतों की वाणियों का गुरु ग्रंथ साहिब में समावेश करके स्पष्ट रूप से कहा, कि सिक्खों को समस्त निम्न और कमज़ोर वर्गों में सिक्ख धर्म का प्रचार एवं प्रसार करना चाहिए. केवल एक क्षेत्र में सिमट कर रह जाना और उससे आगे प्रयत्न न करना, सिक्ख गुरुओं के दिशा-निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है. यदि सिक्ख, गुरुओं के दिशा-निर्देशों का अनुसरण करके 1.बाबा शेख़ फ़रीद मुस्लिम(पश्चिमी सीमांत), 2.भक्त कबीर जी (जुलाहा), 3.भक्त रविदास जी (चमार), 4.स्वामि रामानंद जी (ब्राह्मण-सभी बनारस, उत्तर प्रदेश) 5.भक्त भीखण जी मुस्लिम (लखनऊ, उत्तर प्रदेश), 6.भक्त सधना जी (सिंध प्रांत-वर्तमान पाकिस्तान), 7.संत नामदेव जी शिंपी, नरसी बाह्मणी, 8.भक्त परमानंद जी ब्राह्मण (महाराष्ट्र-निवास बनारस, उत्तर प्रदेश), 9.भक्त त्रिलोचन जी, बार्शी (सभी महाराष्ट्र), 10.भक्त धन्ना जी जाट, धुआं कलां, जिला टांक (राजस्थान), 11.भक्त वेणी जी, (बिहार), 12.भक्त जयदेव जी, केंदूली, जिला बीरभूम (बंगाल), 13.भक्त सैण जी नाई, रीवा (मध्य प्रदेश), 14.भक्त पीपा जी (राजस्थान), 15.भक्त सूरदास जी (केवल 1 पंक्ति-उत्तर प्रदेश), 16.भाई सत्ता जी, 17.भाई बलवंड जी दोनों मुस्लिम (पंचम गुरु अरजन जी के दरबारी कीर्तनकार, पंजाब), 18.बाबा सुंदर जी (तृतीय गुरु अमरदास जी के प्रपौत्र-पंजाब), ग्यारह भाट्ट कवि 19.भट्ट कलसहार जी, 20.भट्ट जालप जी, 21.भट्ट कीरत जी, 22.भट्ट सल्ह जी, 23.भट्ट भल्ल जी, 24.भट्ट नल जी, 25.भट्ट बल जी, 26.भट्ट गयंद जी, 27.भट्ट मथुरा जी, 28.भट्ट हरिवंश जी, 29.भट्ट भिक्खा जी (सभी गौड़ ब्राह्मण-पंजाब) आदि के अनुयायियों से तादात्म्य स्थापित करके उन संतों-भक्तों की भी जयंती अथवा पुन्यतिथि गुरुद्वारों के भीतर और बाहर बड़े धूमधाम तथा सम्मान से मनाते, तो सिक्खों और गुरु ग्रंथ साहिब में वर्णित संतों के अनुयायियों से, एक अति ही निकट तादात्म्य स्थापित होता, तथा करोड़ों की संख्या में इन संतों के अनुयायी सिक्खों को अपना ही समझते, और जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में उनका साथ देने के लिए तत्पर रहते. सिक्ख धर्म के संबंध में जानकारी का जो अभाव है, वह नहीं रहता. सिक्ख धर्म सामाजिक समता के परिप्रेक्ष्य में संपूर्ण भारत में महलों से लेकर झोपड़ियों तक जीवंत चर्चा का विशय बना रहता, और सिक्खों के लिए पूरे भारत में उपयुक्त वातावरण निर्मित होता. फिर पंजाब अथवा उसके बाहर अन्य प्रदेशों में, ख़ालिस्तान आदि पृथक देश की बेतुकी माँग कभी नहीं उठती, और न ही कभी संपूर्ण पंजाबवासियों को लंबे समय तक आतंकवाद की आग में जलना पड़ता. और हमें सहज ही समझ आ जाता, कि अखंड भारत से पृथक राष्ट्र की सोच भी सिक्खों के लिए घातक है. हमें यह कभी भूलना नहीं चाहिये कि सिक्ख धर्म, विशुद्ध भारतीय होते हुए भी वैश्विक धर्म है. श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी ने धर्म-गत एवं जातिगत भेदभावों से त्रस्त, मानव समुदाय को सशक्त करके ‘ख़ालसा’ का सृजन किया, और पहाड़ी राजपूत राजाओं की सिक्ख बनने के संबंध में, निम्न जातियों के साथ ‘अमृत्-पान’ न कराये जाने की शर्त के उत्तर में कहा, “मैं तो दलितोद्धार के लिए ही जगत में आया हूँ.” भविष्यके लिये इससे अधिक स्पष्ट दिशा निर्देश श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी और क्या देते? “यदि सिक्ख पूर्व में ही दलितों के सम्मान के लिये संघर्ष करने में आगे रहते और दलितों में यह विश्वास जगा पाते कि वे अकेले नहीं हैं, सिक्ख उनके दुःख और सुख में उनके साथ हैं, तो आज सिक्ख भारत में सबसे अधिक प्रभावशाली तथा भारत में बहुसंख्यक के विश्वास के संवाहक होते, तो ‘धर्म परिवर्तन’ जैसी समस्या से भी शीघ्र ही छुटकारा मिलता. यदि सिक्खों ने यह सब किया होता तो शायद भारत में महात्मा ज्योतिबा फुले, डा. बाबा साहिब भीमराव आम्बेडकर, रामास्वामी नायकर, श्री नारायण गुरु और डा. लोहिया का प्रादुर्भाव ही न होता, क्योंकि इनके द्वारा किया गया दलितों में जागरण का कार्य गुरुओं द्वारा दी गयी विरासत के रूप में, सिक्ख पहले ही कर चुके होते.” (श्री नंद किशोर शर्मा-डा. राममनोहर लोहिया के निजि सचिव-पुस्तकः गुरु गोबिन्द सिंघ और उनकी भविष्यवाणियाँ). अभी भी कुछ अधिक नहीं बिगड़ा, क्योंकि इसके अतिरिक्त हमारे देश में अनेकों ज्वलंत समस्याएं हैं, उन समस्यायों के समाधान के लिये एकजुट हो कर, हम देश तथा समाज के लाभ में सहभागी बन कर, सच्चे देशभक्त का गौरव पा सकते हैं तथा गुरुओं की महान शिक्षाओं को सार्थक कर सकते हैं. काश ऐसा हो पाता! काश सिक्ख समुदाय गुरुद्वारों के भव्य भवनों के निर्माण, अर्थहीन नगर कीर्तन, गुरमति के नाम पर मनमती कर्म प्रभातफेरीयों, देवी जगरातों की नकल रैन सबाई कीर्तन, एवं लंगर के नाम पर अनाप-शनाप धन-व्यय के स्थान पर, गुरुओं की शिक्छाओं का समुचित प्रचार-प्रसार कर पाते, तो आज गुरुओं द्वारा गुरुबाणी के रूप में दिए उपदेश सार्थक हो जाते|

1 COMMENT

  1. श्रीमान जी, नमस्कार
    मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि दिनांक July 13, 2016, को मैंने आपके प्रवक्ता डाट काम में ‘ख़ालसा पन्थ का उदय एवं श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के दिशा-निर्देश’ लेख प्रकाशित करने हेतु दिया था, आपने उसे प्रकाश्ति भी किया जिसके लिए मैं आपका ऋणी हूँ, किन्तु आपने लेखक के स्थान पर मेरा नाम, पता तथा दूरभाष क्रमांक आदि नहीं दिया है, इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप शीघ्रताशीघ्र इस लेख के साथ अथवा नीचे मेरा विवरण अवश्य दें|
    धन्यवाद
    भवदीय
    ज्ञानी लखविंदर सिंघ
    वेदान्ति भवन, पुरानी बस्ती,
    देवरी,
    ज़िला गोंदिया,
    महाराष्ट्र
    441904
    मोबाईल 7898196694

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here