लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए मीरा कुमार ने पर्चा भरा

3066कांग्रेस की टिकट पर बिहार से लोकसभा चुनाव जीतकर आईं मीरा कुमार ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया।मीरा कुमार के नामांकन का प्रस्ताव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन, अध्यक्ष सोनिया गांधी, सदन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी, विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी और अन्य पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं ने किया है। ऐसे में उनके निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है।

उन्होंने आज लोकसभा महासचिव के कार्यालय में जाकर पर्चा दाखिल किया। इस दौरान प्रणव मुखर्जी उनके साथ थे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है। लोकसभा अध्यक्ष पद पर आसीन होने वाली मीरा कुमार पहली महिला होंगी।

गौरतलब है कि संप्रग की बैठक में इस उनके इस पद के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने जन संसाधन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लोकसभाध्यक्ष पद का औपचारिक चुनाव बुधवार को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here