लिब्राहन आयोग की रपट के पीछे की राजनीति

P-2686 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में राम जन्म भूमि पर स्थित विवादित ढांचे को राम भक्तों ने गिरा दिया था। दरअसल, अर्से पहले राम जन्म भूमि के ऐतिहासिक राम मन्दिर को तोड़ कर आक्रांता मुस्लिम सेनाओं ने उस पर मस्जिद के नाम से एक ढांचा खड़ा कर दिया था। भारत के लोगों में इस अपमान को लेकर गुस्सा था, जिसकी अभिव्यक्ति 6 दिसम्बर को हुई। लेकिन लगता है भारत सरकार मुगल बादशाह के बनाए हुए इस ढांचे को बनाए रखने में ज्यादा रूची रखती थी, इसलिए उसने इस विवादित ढांचे को तोड़ने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों और शक्तियों की शिनाख्त करने के लिए मद्रास उच्च न्यायलय के पूर्व मुख्य न्यायधीश श्री मनमोहन सिंह लिब्राहन को नियुक्त किया। श्री लिब्राहन आयोग की अवधि तीन महीने निश्चित की गई थी और उनकों तीन महीने के अन्दर-अन्दर अपनी रपट सरकार को देनी थी जाहिर है कि सभी परिस्थितियों को देखते हुए जब लिब्राहन ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार किया होगा। तो उन्हें स्वयं पर यह विश्वास होगा ही कि वे यह काम तीन महीने में बखूबी निपटा लेंगे। लेकिन दुर्भाग्य से जो काम आयोग को तीन महीने में पूरा करना था उसे आयोग ने 17 साल में पूरा किया।

लिब्राहन ने अपनी रपट भारत सरकार को सौंप दी और भारत सरकार के गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के अनुसार इस रपट की एक ही प्रति है और वह प्रति उन्होंने सुरक्षित रखी हुई है। इसका अर्थ यह हुआ कि इस रपट की प्रति या तो लिब्राहन के पास थी या फिर गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के पास। कायदे से इस रपट को संसद में प्रस्तुत किया जाना था। लेकिन बेकायदे से यह रपट संसद में प्रस्तुत करने से पूर्व ही मीडिया को लीक हो गई या लीक कर दी गई। लीक हो गई या लीक कर दी गई दोनों वाक्य एक दूसरे के पूरक हैं। क्योंकि जब कोई रपट लीक होती है तो कोई न कोई व्यक्ति उसे लीक करता ही है। एक तीसरी संभावना भी हो सकती है कि रपट चोरी हो गई हो लेकिन न तो लिब्राहन ने और न ही पी. चिदम्बरम ने रपट के चोरी हो जाने की कोई सूचना पुलिस में दर्ज ही नहीं करवाई है। इसका अर्थ यही हुआ कि रपट लीक हुई है। अब प्रश्न यह है कि लिब्राहन या पी. चिदम्बरम इन दोनों में से किसने रपट लीक की ? पी. चिदम्बरम का यह कहना है कि वे तो रपट को लीक कर ही नहीं सकते क्योंकि इससे सबसे ज्यादा नुकसान गृह मंत्री को ही हो सकता है।

तब पत्रकारों ने चंडीगढ़ में यही प्रश्न मनमोहन सिंह लिब्राहन से पूछा। जैसा अखबरों में छपा है लिब्राहन का कहना है कि वे इतने चरित्रहीन नहीं है कि रपट को लीक कर दें। दरअसल वे तो इस प्रश्न पर अपना आपा ही खो बैठे और गुस्से में उन्होंने मीडियाकर्मियों को दफा हो जाने के लिए भी कहा। जाहिर है जब पी. चिदम्बरम और लिब्राहन में इस बात को लेकर विवाद हो कि यह रपट किसने लीक की है तो इसका निपटारा कोई जॉच आयोग ही कर सकता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह तुरन्त इस बात का निपटारा करने के लिए और दोषी व्यक्यिों या शक्तियों की शिनाख्त करने के लिए किसी पूर्व न्यायधीश की अध्यक्षता में, चाहे एक सदस्यीय ही सही, एक जांच आयोग गठित करना चाहिए। लेकिन सरकार को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह आयोग तीन मास के भीतर निश्चित ही अपनी रपट दे दे उसे कम से कम 17 साल तक लम्बा न खीचे।

लिब्राहन ने 17 साल की कड़ी मश्क्कत के बाद जो हजारों पन्नों की रपट प्रस्तुत की है उसे पढ़कर नहीं लगता की यह न्यायिक रपट है। उसे पढ़कर ऐसा ऐहसास होता है कि मानों लिब्राहन न्यायिक प्रक्रिया को छोड़कर भाषण की मुद्रा में उतर आएं हैं। वे जांच अधिकारी कम उपदेशक ज्यादा दिखाई देते हैं। रपट में स्थान-स्थान पर उन्होंने इस प्रकार की लम्बी-लम्बी टिपणियां की हैं। वे बताते हैं कि राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में मोटे तौर पर देश की जनता जुड़ी हुई नहीं थी। यह तो कुछ संस्थाओं द्वारा छेड़ा गया आंदोलन था जिसमें आम भागीदारी नहीं थी। ऐसे भाषण कांग्रेस पार्टी का कोई नेता या सीपीएम का कोई कार्यकर्ता करे तो बात समझ में आती है। लेकिन लिब्राहन से इस प्रकार के भाषण की आशा नहीं थी। इसलिए नहीं कि उनको भाषण देने का अधिकार नहीं है बल्कि इसलिए कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। यदि उनको इस प्रकार के उपदेश और भाषण देने का इतना ही शौक है तो उनको इसके लिए जांच आयोग के मंच का प्रयोग नहीं करना चाहिए था बल्कि किसी राजनैतिक दल अथवा समाजिक संस्था के मंच का सहारा लेना चाहिए था। उन्होंने रपट में मुसलमानों को भी फटकारा है कि वे विवादित ढांचे की रक्षा नहीं कर पाए और उन्होंने तो उसे गिराने का अवसर ही प्रदान किया। लिब्राहन का यह व्यवहार अत्यन्त आपत्तिजनक है। ये दो टिपणियां तो केवल उदाहरण के लिए हैं। इस प्रकार की टिपणियों की रपट में भरमार है।

लिब्राहन ने अपनी रपट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को भी लपेट लिया है जबकि उन्होंने कभी भी वाजपेयी को अपने समक्ष प्रस्तुत हो कर अपनी बात कहने को अवसर नहीं दिया। लिब्राहन मुख्य न्यायधीश रहे हैं इसलिए इतना तो अच्छी तरह जानते ही होंगे कि आयोग के पास यदि किसी व्यक्ति के खिलाफ सामग्री है तो उसे अपनी बात कहने का अवसर और जिरह करने का मौका प्रदान किया जाता है। लेकिन वाजपेयी को उन्होंने यह मौका देना भी उचित नहीं समझा। लिब्राहन ने कुछ लोगों के भाषणों की मनमानी व्याख्या करके उन्हें दोषी सिध्द करने की अतिरिक्त तत्परता दिखाई है। दुर्भाग्य से राम जन्म भूमि आंदोलन को लेकर देश की सरकारें तो राजनीति कर ही रही हैं लेकिन यह जांच आयोग भी जानबूझ कर जांच के साथ राजनीति कर रहा है। लालू यादव ने गोधरा कांड की जांच के लिए न्यायमूर्ती बेनर्जी को जिम्मा दिया था और बेनर्जी ने वैसी ही रपट प्रस्तुत कर दी जैसी लालू यादव को चाहिए थी। लिब्राहन आयोग की रपट भी कुछ उसी प्रकार की कहानी कहती है।

– डॉ. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री

Previous articleसतीश सिंह की कविताएं
Next articleक्या सोचती हैं औरतें!
डॉ. कुलदीप चन्‍द अग्निहोत्री
यायावर प्रकृति के डॉ. अग्निहोत्री अनेक देशों की यात्रा कर चुके हैं। उनकी लगभग 15 पुस्‍तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। पेशे से शिक्षक, कर्म से समाजसेवी और उपक्रम से पत्रकार अग्निहोत्रीजी हिमाचल प्रदेश विश्‍वविद्यालय में निदेशक भी रहे। आपातकाल में जेल में रहे। भारत-तिब्‍बत सहयोग मंच के राष्‍ट्रीय संयोजक के नाते तिब्‍बत समस्‍या का गंभीर अध्‍ययन। कुछ समय तक हिंदी दैनिक जनसत्‍ता से भी जुडे रहे। संप्रति देश की प्रसिद्ध संवाद समिति हिंदुस्‍थान समाचार से जुडे हुए हैं।

8 COMMENTS

  1. मुझे लगता है की कोहिभी धार्मिक कट्टरता इंसानियत के विरुद्ध रही है ! हम लोग एक ढांचे को गिराने का रोना रो रहे है ,लेकिन इसके लिए
    कितनी मासूम जाने गई है ,इसका किसीको पछतावा नहीं है ! सिर्फ एक मस्जिद गिराई गई लेकिन बंगलादेश में १५०० मंदिर गिराए गए
    थे !! आज लोगोंको प्रक्टिकल होनेकी जरुरत है ! नए ज़माने के लिए धर्मान्धता – पुराणी परंपरा ,भ्रामक कल्पना को त्यागना होगा तभी
    हम आगे बढ़ सकते है ! दुसरे देशोंके मुकाबले हम बहुत पिचड़े है ,प्रचंड आबादी ,गन्दगी ,भुखमरी ,साफ पानी का दुर्भिक्ष ,निकम्मे नेता
    इसलिए धार्मिक ढोल बजाना बंद होना चाहिए ! अगर भगवान का अस्तित्व होता तो इतनी आराजकता नहीं होती , ना दुनियामे हिटलर
    आतंकवादी लोग पैदा होते ! ये सब कुदरती है ! परलोक ,स्वर्ग -नरक ये सभी ढोंग है ,इसका कोई अस्तित्व नहीं है ! जैसे सभी शून्य से
    जन्मे है उसी तरह शून्य में चले जायेंगे ! लेकिन इन्सान इतना लालची है की उसे इस जनम के बाद स्वर्ग भी चाहिए !!
    हम सब एक है , और एक दिन सब भ्रमांड ख़त्म होने वाला है !!

  2. भारतीय लोकतंत्र में जांच आयोग गरमागरम मुद्दे को ठंडा करने के लिए बहुत बड़े कोल्ड स्टोरेज का काम करता है. अब देखिए न ९ करोड़ सरकारी रूपया खर्च कर १७ साल बाद जो रिप[ओरत आयी है उसका कोइ साक्छीय मूल्य भी है ? क्या कोइ न्यायालय उसे सबूत मान कर सज़ा दे सकता है नहीं . तो इसका क्या औचित्य है?

  3. bjp ki purani adat hai ki jab koi bat unke khilaf ho to usme rajnetti dekho.Yadi ayog ki report main unhe pak saf bataya jata to veh use sacchai ka darpan batate prantu ab aisa nahi hai to rajneti hai. yadi veh babari masjid ko torna nahi chate the to veh vahan par kanre kya gaye they. Yadi babari masjid torna unki planning main nahi tha to voh tooti kaise. Kya veh apne karyakartaon ke kam ka rajnetic labh to uthana chahte hain par uske dush parinam ki jimmedari se bachna bhi chahte hain.Yadi yeh logon ki bhawana thi to aj jab BJP ki sarkar UP main nahi hai to vahan kyou kuch nahi ho raha hai.

  4. आप के लेख को पड़कर श्री लिब्राहन आयोग की वास्तविकता का पता चला इसके लिए आपको धन्यवाद ,
    लोकनाथ वाराणसी

  5. एक आयोग के बाद दुसरे का गठन होता ही रहेगा लेकिन कभी न्यायोचित कार्य नहीं होगा ?

  6. आपको इसमें राजनीती ही तो नज़र आएगी क्यों की जनाब आप की मानसिकता या कहे विचारधारा ही इस लेख में परकत हो रही हे, अयोध्या में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में आप मीडिया वाले कैसा रुख रखते यह किसी से छुपा नहीं हे न तो ये मेरे बाप को पता हे की यहाँ मंदिर था या मस्जिद थी फिर आपको कैसे पता चल गया यह समझ से परे हे, आप कहते हे की भारत में लोगो में में इस बात का गुस्सा था की वह बाबरी मस्जिद बना दी गयी मंदिर तोड़ कर लेकिन भारत के लोगो को छुआ छात पर गुस्सा नहीं आया वाह रे मेंरे देश, जिस देश में शुद्र पिचाश पशु और नारी यह सब तदन के अधिकारी जैसी बाते लिखी गयी हो यहाँ दलितों को कुओ का पानी नसीब न हो वह राम के नाम पर गुंडागर्दी आप जैसे लोगो को ही आची लगती येहे या उन निक्कर धरियो को, आपके लेख देख कर लगता हे की आप भी पैंट के नीच शायद निक्कर पहनते हे और रही उन निक्कर वालो की तो ये लोग अपने बाप से झूट बोल दे आम आदमी की तो क्या बिसात, मुझे लगता हे आपको इन निक्कर धर्यियो के करम कंदों से जयादा रिपोर्ट ले लीक होने का ज्यादा गम हे लेकिन इस बात से इंकार तो नहीं किया जाता की जिम्मेदार यही लोग हे उस ढाचे को गिराने के लिए तो फिर उनका बचाव आप क्यों कर रहे हे आप भी समझ ले और यह निक्कर वाले भी यह उस राम को मानते हे जिसके रघु कुल की रित थी की प्राण जाये पैर वचन न जाये और यही लोग उसी राम के लिए वचन देकर भूल गए सुप्रेम कोर्ट में, यह भी आपको नहीं लगता कुछ गलत आपने एक जगह लिखा हे की लिभ्रहण ने कांग्रेस के भाषण सुनाने जैसा कहा हे तो यह भाजपा वाले तब कहा सो रहे थे जब इनकी सरकार थी और इसी कामिसन को विस्तार दिया था, इन लोगो ने तो राम के नाम पैर जुट बोलने में भी गुरेज नहीं किया अगर इन लोगो ने वह मस्जिद गिराई थी तो क्यों नहीं छाती थोक कर कहा की हा हमने गिराई हे यह मस्जिद तब तो यही आडवानी मुह छुपाये घूम रहा था सही कहा हे की राम लाला तो टाट में और अडवाणी जोसी ठाट में, रही उस अटल की बात तो वो तो नंबर एक दोगला आदमी हे उस आदमी का इतिहास हे की जुट बोलो और इतना बोलो की सुच हो जाये जो आदमी आजादी के वक़्त अंग्रेजो से मिल जाये और अपने आप को आजादी का सिपाही बताये वो कितना जूता हो सकता यह आपको नहीं मालूम हे क्या, बाबरी मस्जिद गिराने से एक दिन पहले अटल का भाषण नहीं सुना क्या की जमीन को समतल करना पड़ेगा, क्या यह भी नहीं मालूम की इन संघियों ने जब मस्जिद गिराने की प्लानिंग करी थी तो इस अटल को नहीं पता था क्या. और आज यह लोग बोलते हे की इसका फैसला कोर्ट करेगी तो जब कोर्ट ने ही फैसला करना था तो गिराया ही क्यों. अगर यह राम होता तो इन संघियों का पिछवाडा लाल कर चूका होता

  7. कुलदीप जी , सारगार्वित लेख के लिए धन्यबाद , लिब्राहन रिपोर्ट पर चर्चा वक्त जाया करना है . एक रद्दी वकील चाहे कही भी पहुच जाए लिखेगा रद्दी ही . और कांग्रेस जब भी ध्यान बाटना चाहती है तभी रामजन्म भूमि का विवाद सामने कर देती है . नेहरू ने मूर्ति रखवाई , ताला लगवाया , राजीव गाँधी ने भूमि पूजन करवाया ,नरसिंह राव ने ढाचा तुडवाया ,अब मनमोहन सिंह ने महंगाई को ठेंगा दिखाने के लिए लिब्राहन का सहारा लिया

  8. ess में कोई शके नहीं है की रिपोर्ट लीक की गए है और हम जानते है की कांग्रेस वाले इसमें माहिर है. याद करे ललित मिश्र हत्या कांड और फिर जगन्नाथ मिश्र को चीफ मिनिस्टर बनाना. कांग्रेस इस में माहिर है पर क्या बीजेपी राम नाम के सहारे सत्ता पर फिर असीं हो सकती है?
    बीजेपी को jab सत्ता मिली तो अपने लोग छुट्टे चले गए. चापलूसों की पार्टी बन गई. प्रमुद महाजन जैसे लोग आगे बढे. ओ पार्टी के पार्टी इमानदार तो थे पर देश की जनता के पार्टी नहीं. हम (बीजेपी) सिर्फ हल्ला करते है और कांग्रेस रेत्टती है.
    क्या अपने देश की जनता को बताया की चाहे जो हो राहुल का बेटा भी PM ही होगा और आपका बेटा कांग्रेस का jhanda धोने वाला.
    “महंगाई” हमें शर्म आती है की बीजेपी ओप्पोसितिओन की पार्टी है और आलू ३५ रस. किलो बिकता है.
    लालू से लड़ने का वक़्त समाप्त हो गया. ये मुल्तिनतिओनल कांग्रेस से लरना है तो Loloo जैसे logo की मदद परदे के पीछे से लेन होगी. बीजेपी को १००% मानना होगा की भारत गाव में बस्ता है न की डेल्ही, मुंबई, और चन्नी में.
    दलाली पर्था बीजेपी में समाप्त करनी होगी, और गोविन्द्य चर्या जैसे लोगो पार्टी में फिर ले लाना होगा जो बहुत मुश्किल है. आखिर जात-पात बीजेपी में भी टी है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here