मैरी क्रिसमस … मेक मोर बेबीज़

0
167
             एल आर गांधी

बहुत जल्द भारत चीन  को जनसँख्या में पछाड़  देगा  ....  क्रिसमस पर अबकि
बार मैरी किसमस नहीं 'मेक मैनी बेबीज़ ' की प्रेयर की जायगी  . केरल चर्च
ने   इसकी शुरुआत कर दी  है  .कैथोलिक चर्च ने यह कदम ईसाई समुदाय को
मुसलमानो के  संख्या बल से बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए उठाया  है।
ईसाई धर्म में अबॉर्शन वर्जित है  पिछले एक दशक से बड़े परिवार पर जोर
दिया जा रहा है और अब चार या अधिक बच्चे  पैदा  वाले दम्पत्तियों को
प्रोत्साहित किया जाता  है।  पादरियों द्वारा  अपने अपने इलाकों में
प्रचारक दल गठित कर अपनी जनशक्ति बढ़ाने का प्रचार  किया जा रहा है।  केरल
में ईसाई आबादी १९% है  मगर ईसाईयों की पारिवारिक जन्म दर १.२ है और
हिंदुओं व् मुस्लिमों की क्रमश १.८ और २.३ है
          केरल  महिला व् बाल अधिकार कल्याण आयोग जिसकी अध्यक्षता
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश वी आर कृष्णा अय्यर कर रहे थे ,  ने
२०११ में सुझाव दिया कि २ से अधिक बच्चों वाले परिवारों को सरकारी
सुविधाओं से वंचित किया जाए और परिवार नियोजन का विरोध करने वालों   को
तीन माह की जेल। ईसाईयों और मुसलमानो ने इसका जोर दार विरोध किया  . देश
की विकराल बढ़ती आबादी की सेहत की देखभाल के ज़िम्मेदार मंत्री जनाब गुलाम
नबी आज़ाद फ़ौरन केरल पहुंचे और  अपनी  सैकुलर सरकार को डांटा ! बाल व्
महिला  कल्याण  आयोग के सुझावों को नाक से पोलिओ ड्राप पिला कर सदा के
लिए सुला दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here