राष्ट्र का सजग प्रहरी है प्रवक्ता डॉट कॉम

pravaktaप्रो.ब्रह्रादीप अलुने

निर्भीक पत्रकारिता समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । भारत की स्वतंत्रता में पत्रकारिता के सिपाहियों का गहरा योगदान रहा है, लेकिन बदलते वक्त की व्यावसायिकता ने व्यक्ति, पत्रकार और समाज सभी पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ा है । इस समय पत्रकारिता जगत के सामने सबसे बड़ी चुनौती पारदर्शिता कायम करने और समाज में विश्वास अर्जित करने की है । जाहिर है पत्रकारिता संक्रमण काल से गुजर रही है, ऐसे में प्रवक्ता डाट काम का आगमन एवं पांच वर्षों से सतत् जनता की आवाज बनकर निर्भीकता और सत्य के  सिद्धांतों को कायम रखते हुए निरंतर सफलता के सोपान चढ़ना नि:संदेह प्रशंसनीय है।

पिछले दो दशकों से मैं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़ा हूं, इस दौरान मैंने काम करते हुए यह हमेशा महसूस किया कि व्यवसायिकता के हावी होने से पत्रकारिता बदशक्ल होती जा रही है । इस दौरान प्रवक्ता डाट काम से जुड़ना एक सुखद एहसास है, इसमें शामिल आलेख विचारोत्तेजक, समसामयिक एवं सटीक होते है । विश्वास है कि प्रवक्ता की यह प्रखरता सदैव कायम रहेगी एवं अपने गंभीर लेखन के जरिए राष्ट्र के एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य करेगी ।

हार्दिक शुभकामनाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here