मेरी प्यारी हिन्दी,मुझे माफ करना

4
166

-नवीन देवांगन

“चल रे मटकी टम्मक टू ….” को “जॉनी जॉनी यस पापा…..” के सामने न जाने कितनी दफा शर्मिंदा होना पड़ा , अ-अनार के सामने ए-ऐपल्ल का, हमेशा से ही भारी पड़ा , पर राष्ट्रभक्त और हिन्दी प्रेम मे मदहोश मेरे माता-पिता ने इसी अ- अनार के सहारे दुनिया फतह करने के लिए सरकारी हिन्दी माध्यमों के स्कुल में मुझे झोंक दिया,बिना ये अंदाजा लगाए आने वाले समय मे उनका ये राष्ट्रप्रेम मेरे भविष्य के सामने सबसे बड़ा रोडा बनकर सामने आऐगा। किसी समारोह दौरान बचपन में याद कि गई हिन्दी कविता अंग्रेजी पोयम के सामने ठीक उसी तरह बेचारगी महसूस करता था जैसे कुछ वर्षो पहले हिन्दुस्तान के लोग अंग्रेजो के सामने करते रहे होंगे।

बचपन से ही सरकारी स्कुलों मे पढने वाले बच्चे अंग्रेजी में गिटर-पिटर करने वाले बच्चो के सामने हमेशा से ही हीनभावना ही रखते थे,उन्हीं में से एक मै भी था मुझे याद है जब मै सरकारी और तुच्छ समझे जाने वाली हिन्दी मीडियम के स्कुलो में पढ़ता था तब अंग्रेजी स्कुलो के लड़के-लड़कियां मुझे गैरत भरी निगाह से देखा करते थे , बस्तें मे हिन्दी माध्यम कि किताबे अपने को अपमानित सा महसूस करती थी,जिसका बोझ मै हमेशा महसूस करता था। वाट इज यूवर नेम… माई नेम इज….. वाट इज यूवर फादर नेम…. माई फादर नेम इज… जैसे दो चार शब्द अंग्रेजी का आना अपने आप में हमें कभी कभी गौरवान्वित होने का मौका अवश्य देता था ,पर ज्यादा कुछ ऊपर नीचे होने पर शर्मिंदा भी होना पड़ता था। पडोसियों द्वारा मुझे किसी अंग्रेजी स्कुल में दाखिले कि बात मेरे हिन्दीप्रेमी देशभक्त माता-पिता को हमेशा नागवार ही गुजरती थी।

हमारे स्कुलों में महात्मा गांधी जंयती ,चाचा नेहरु,गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रा दिवस जैसे कार्यक्रमो के अलावा कुछ नही था जिसका अफसोस हमे तब होता जब पड़ोस में रहने वाले अंग्रेजी मे गिटर-पिटर करने वाले बच्चे फादर्स डे, मदर्स डे टीचर्स डे, फलाना डे , ढेकाना डे अमका डे, ढमका डे.. और न जाने कौन कौन सा डे आए दिन मनाते देखते थे। बचपन से ही हम कही से अचानक मिली अंग्रेजी अख़बारों का उपयोग रंगीन तस्वीर देखने या फिर अपनी हिन्दी किताबों पर जिल्द चढ़ाने के लिए ही किया करते थे , इन अख़बारों में अर्धनग्न नायक नायिकाओं के रंगीन तस्वीर मेरे लिए ख़ास आकर्षण का केन्द्र रहती थी,जिसे अक्सर मै सलीके से काटकर हिन्दी के किताबों के बीच रख लेता था, जिसे स्कुल में ले जाकर अपने मित्रों को दिखाकर अपनी वाह-वाही लूटा करता था, इससे ज्यादा का उपयोग मेरे समझ से परे था, क्योकि मै हिन्दी राष्ट्र का सच्चा हिन्दीप्रेमी छात्र जो था।

अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाली लड़कियां मेरे लिए सबसे आकर्षण का केन्द्र हुआ करती थी,अंग्रेजी में गिटर-पिटर करना और उनके छोट-छोटे स्कर्ट मुझे हमेशा उनके मोहपाश में बंधे रहने को मज़बूर किया करती थी,मुझे जैसे हिन्दी मिडियम वाले लड़के को देखकर उनके भौवें सिकोड़ना आम बात थी, यही वह समय होता था जब लगता था कि अ-अनार को छोड़कर ए-एप्पल का दामन थाम लूं ,पर माता-पिता की इच्छा के विपरीत ये सोचना भी मेरे लिए किसी गुनाह से कम नही था,ये अलग बात है कि आज विदेशो में बच्चे अपने माता-पिता को छोटी-छोटी बातों पर कोर्ट कचहरी तक खीच लाते है।

आई लव यू… यही एकमात्र अंग्रेजी का शब्द था जिसने मुझे अपने बचपन से किशोरावस्था में प्रवेश करते समय बहुत साथ दिया। तरह-तरह से आई लव यू बनाना मेरे दिनचर्या में शुमार हो गया था। हिन्दी में मै तुमसे प्यार करता हू की जगह अंग्रेजी में आई लव यू…लिखने में मै गौरान्वित महसूस करता था और अपनी हिन्दीभाषी प्रेमिका पर भी रौब जमाता था। धीरे धीरे मै दुनियादारी के रंग से परिचित होने लगा , मेरी कई सालो की हिन्दी प्रेम की तपस्या का मोहपाश धीरे-धीरे भंग होने लगा , पढ़ाई लिखाई से बाहर निकल जब नौकरी चाकरी की बात आई तब हिन्दीप्रेम कही काम नही आया , नौकरी के लिए आवेदन लिखने से लेकर साक्षात्कार तक सभी जगह ए-फार-एप्पल ने मुझे नकारा साबित करने में कोई कसर नही छोड़ी ,मुझे अपने अ-अनार प्रेम से चीढ़ होने लगी थी, राष्ट्रभाषा , राष्ट्रप्रेम ये मुझे अब अपने सबसे बड़े दुश्मन लगने लगे। नौकरी के लिए जहां जाता किसी न किसी रुप में ए-फार-एप्पल रुपी दानव प्रकट हो जाता और मुझे हर संभव चिढ़ाने की कोशिश करता।

सब तरफ ए-एप्पल वालो की ही भरमार थी अ-अनार तो बेचारा कुंठित अपने मौत का इंतजार कर रहा है पर उसे सहानुभूति रुपी वेंटीलेटर पर रखकर मरने भी नही दिया जा रहा है , हर कोई सिर्फ और सिर्फ उसके नाम और काम का फायदा उठाने में लगे हुए है, ये वही पल था जब पहली बार मुझे अपने हिन्दीप्रेमी होने का सबसे ज्यादा दुःख होने लगा था , मुझे समझ नही आ रहा था कि इतने वर्षो मैने इस हिन्दीवादी राष्ट्र में हिन्दी की सेवा क्यो कि क्यो उसे अंगीसार किए रखा ? , यही उलाहना भरे पल देखने के लिए ?

पर अब मुझे समझ आ गया है कि हिन्दीप्रेम से काम नही बनने वाला , हिन्दीराष्ट्र में हिन्दी तिल-तिल कर मर रहा है और बाजारीकरण के इस युग में डूबते सुरज को कोई सलाम नही करता , फिर मै क्यो पीछे रहूं। अब मै अपने परिचितो को आप कैसे है कि जगह हाऊ आर यू कहने लगा हुं , दोस्तो मित्रो को नमस्कार की जगह हाय.. बाय.. ओ शिट, स्वारी,प्लीज जैसे शब्दों का उपयोग करने लगा हूं शायद इन सब से काम बन जांए और मै भी विकास की धारा मे ए-एप्पल की सहारे वैतरणी पार कर लूं। आज पहली बार मैने आपने पिताजी को फोन पर पापा कह कर संबोधित किया , उधर से जबाव आया … यहां कोई पापा नही रहता….?

Previous articleआज नहीं तो कल “हिंदी का सूर्य” विश्व क्षितिज पर चमकेगा
Next articleआओ मनाएं हिन्दी दिवस
नवीन देवांगन
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जन्म। पत्रकारिता में बी.जे.एम.सी.की डिग्री बिलासपुर तथा एम.बी.जे प्रसारण पत्रकारिता की डिग्री भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से ली। दिल्ली और मुंबई के अनेक टेलिविज़न प्रोडक्शन हाऊस में कार्य करने के बाद रामोजी फिल्म सिटी के इंटरटेनमेन्ट् सेक्शन में चार वर्ष एडीटर के पद पर कार्य। दिल्ली के विभिन्न मीडिया शैक्षणिक संस्थानों में टेलिविज़न प्रोडक्शन में गेस्ट फैकेल्टी के रुप में कार्यानुभव। लेखन में रुचि। फिलहाल पिछले 6 वर्षो से सहारा समय के क्रिएटीव विभाग में सीनियर एडिटर के पद पर कार्य कर रहे है।

4 COMMENTS

  1. मेरी प्यारी हिन्दी, मुझे माफ़ करना -by- नवीन देवांगन

    (१) आपके शिक्षण एवं व्यवसाए प्रबंध को देख कर, मै यह अनुमान लगा रहा हू कि आप की आयु ४० वर्ष से उपर ही होगी.

    (२) आपका आज पिताजी को पापा कह कर संबोधन करने का आग्रह देख कर,
    आपके मन की वेदना समझ आई. यह व्यथा घर-घर की है.

    (३) बच्चों के जन्म से पूर्व ही मदर’स डे टाइप के स्कूल वाले व्यापारी, यह विदित कर लेते हैं कि उनका भावी शिशु-विद्यार्थी इस संसार में आने वाला है और उनकी विपणन युक्ति(marketing) ऎसी है कि दयानंद अंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल / सरस्वती विद्या मंदिर जैसे उनके निकट भी नहीं आ सकते.

    यह प्रचलन सर्व विदित है.

    (4) स्कूल में Three-language formula में क्या दोष है ?

    “अ-अनार / ए-ऐपल्ल” दोनों के चलन में हम हिन्दी प्रेमियों को क्या कष्ट है ?

    (5) सविंधान Constitution of India की धारा Article ३५१ :

    यह केंद्र सरकार का कर्त्तव्य है कि हिन्दी भाषा के प्रसार (spread) की अभिवृदधि (promote) करे और हिन्दुस्तानी और अन्य भारतीय से एकरूपता (assimilate) सुनिश्चित (secure) करे.

  2. Thanks Alot Sir,
    Apse milti julti meri hi bahut logo ki kahani hai , lekin isme koi dikkat nahi hoti hai kyonki aaj hame International lavel me kam karna hai to English hona jaruri hai,
    Rahi bat hindi ki to hame Hindi bilne me Proud hota hai,

    Jai Hind , Jai Bharat

    Ateet Gupta
    Rewa

  3. namaste ,

    app bilkul tik kaha raha hain ki ajj rashtra prem ki bhavana kam hogi .
    per ab is dubte suraj (rashtra bhasha) ko phir se ugana ke liya bhagwan ne swami ramdev ji ko bhega hai wahi ab hamri akari umeed hai.

  4. हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है इसे सीखना हमारा कर्तव्य है.इसका सम्मान करना भी हमारा पुनीत धर्म है,परन्तु हम इस बात से भी मुकर नहीं सकते कि अंग्रेजी एक वैश्विक भाषा है और वैश्वीकरण के इस दौर में अंग्रेजी के बिना हम विकास के मार्ग पर आगे नहीं बढ़ सकते.
    लेखक साहब ने जिस खूबी से अंग्रेजी कि वर्तमान का चित्रण किया वाकई काबिले तारीफ़ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here