मेरी ( आम आदमी की ) उलझनें

-आलोक कुमार-  arvind kejariwal cartoon caricature copy

नए साल की शुरुआत के साथ मैं, एक आम आदमी, अपनी उलझनों के जवाब खोज रहा हूं। बारह महीनों बाद यह साल (2014) भी बीत ही जाएगा । सब नए साल के नए संकल्प ले रहे हैं लेकिन मैं अपने आप को घोर उदासी में घिरा पाता हूं। आस्था का संकट तो है ही, साथ ही एक नैतिक उलझन भी है कि जिस रास्ते पर सब चल रहे हैं, क्या वही एकमात्र सुखद रास्ता रह गया है ? मैं कोई आध्यात्मिक बात नहीं कर रहा। राजनैतिक अनिश्चितता, हजारों करोड़ों के घोटालों, अनगिनत घृणित बलात्कार की घटनाओं के साथ साल 2013 को मैंने विदाई दी है।

नैतिकता, समाज और सत्ता के दलालों या लॉबिस्टों के पक्ष में नित नए तर्क खोजे जा रहे हैं और इन पर सवाल उठाने वालों को देशद्रोही तक कहा जा रहा है, जहां एक ओर विचारों की अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाया जा रहा है, यहां तक कि जेलों में भी डाला जा रहा है। आन्दोलनों-प्रदर्शनों पर दमनात्मक कारवाई की जा रही है , देश में एक नए उग्रवाद को परिभाषित करने की घिनौनी कोशिश की जा रही है , मेरी अस्मिता को ही कठघरे में खड़ा करने की कवायद चल रही है। वहीं दूसरी ओर आखिरी सांस तक सत्ता से मोह रखते हुए मर जाने वाले नेताओं को महान बताने की परंपरा निभाई जा रही है , सार्वजनिक मंचों पर टशुए बहाकर भावनात्मक ब्लैक-मेलिंग का सहारा ले कर रहनुमा बनने की कोशिश की जा रही है, सत्ता रूपी जहर के सौदागर ही सत्ता को जहर बताकर ” छद्म आत्म-चिंतन” कर रहे हैं। इन सबों के बीच मेरी ( एक आम आदमी की ) आत्मा पूछती है कि मैं क्यों गांधी को याद करूं ? मेरे तो नाम में भी “गांधी” नहीं है तो मैं क्यूं गांधी के आदर्शों को ढ़ोनेवाला “ टट्टु “ बनूं… ? मैं भी क्यूं नहीं अपने लिए बनाए हुए दोहरे मापदण्डों पर ” आत्म-मन्थन ” करूं.?

आज के राजनीतिज्ञों को बड़ा गुमान है कि वे ही अपने समय और समाज के पहरेदार हैं । वे ही हैं जो संसद चलाते हैं और वे ही हैं जो संसद के जरिए देश को व्यवस्था देने के लिए अधिकृत हैं। आज की सत्ता के पास नैतिक सत्ता नहीं है, इसलिए तो यहां-वहां मंच पर रोते , दहाड़ते, उलझते दिखते रहते हैं। इनमें इतना भी आत्मबल नहीं है कि मेरी उलझनों को साझा कर सकें। विगत कुछ वर्षों में जब भी मैंने तंत्र के प्रति अविश्वास एवं आक्रोश की आवाज उठायी है। सत्ता ने सदैव उस आक्रोश का प्रत्युत्तर निहायत चालाक संदर्भों के अंबार फेंक कर दिया है। जिम्मेदारी तय करने की बात कौन करे !

आज समाजवाद परिवर्तित हो रहा है व्यक्तिवाद , साम्राज्यवाद और सितारों व् सुंदरियों के ठुमके में, जनहित स्वहित के सामने नतमस्तक है, देशहित विदेशी ” लॉकरों” में बंद है , मेरी स्थिति ” तवायफ़ों ” से भी बदतर है , लोकतंत्र बन चुका ” रखैल” है, जिसका उड़ाया जा रहा माखौल है, व्यवस्था का अस्तित्व एसएमएस का मुहताज है , जन-आंदोलन भी जुटा है सत्ता के मैराथन में , मैं सिसक रहा हूं सचिवालय की फाईलों में, मुझे बना दिया गया सत्ता हथियाने की सीढ़ी फ़िर भी मुझे को दिलासा दिलाया जा रहा है कि “ हो रहा तुम्हारा (मेरा) ही कल्याण है !

मेरी सबसे बड़ी उलझन है व्यवस्था -परिवर्तन, जिस के लिए आत्म-बल और साहस मेरे भीतर आना चाहिए । साहस सत्ता को बदल देने और उसके पाखंड को नष्ट कर देने के लिए आना चाहिए । तमाम तरह के कानून तो पहले से ही मौजूद हैं लेकिन भ्रष्टाचार मुझ पर भारी है । मेरी सारी बीमारियों की जड़ भ्रष्टाचार है , जिसका प्रवाह पानी की तरह ऊपर से नीचे की ओर जारी है । इसका संक्रमण ही मेरी लाचारी है। भ्रष्टाचार के द्वारा मेरे अस्तित्व पर आक्रमण भी निरन्तर जारी है। यक्ष-प्रश्न यह है कि जिस देश के शीर्ष पर भ्रष्टाचार की रंगदारी है, वहां मेरे हितों की क्या कभी आने वाली बारी है ?

यह भ्रष्टाचार ही मेरी ना सुलझने वाली उलझनों जैसे गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी, आर्थिक विषमता और शोषण आदि के लिए जिम्मेदार है। मुझे मेरा सशक्तीकरण ही एक मात्र समाधान के रूप में नजर आता है। इसी के माध्यम से मेरी विरोधी स्थितियों का उन्मूलन संभव है। इसलिए आज मुझसे जुड़े किसी भी मसले पर प्रभावी कानून बनाने से पहले पारदर्शी व्यवस्था की जरूरत है ताकि मेरा अस्तित्व बरकार रहे।

1 COMMENT

  1. दिल्ली के कानून मंत्री ने कानून अपने हाथ में लेकर आधी रात में भीड़ के साथ धावा बोलकर अफ़्रीकी महिलाओं को कहा कि वो पुलिस वाले हैं जो उनके पासपोर्ट और वीजा की जांच करेंगे.(इम्परसोनेशन),दरवाजा खुलने पर जबरन घर में घुस गए (ट्रेसपास),जबरन अफ़्रीकी महिलाओं को गाडी में बैठने को मजबूर किया(अनलाफुल डिटेंशन),भीड़ के बीच लघुशंका के लिए मजबूर किया(मोलेस्टेशन),जबरन एम्स लेजाया गया(एब्डक्शन), जांच के दौरान केविटी सर्च (रेप) की गयी.लेकिन दिल्ली पुलिस में मालवीय नगर थाने पर अफ़्रीकी महिलाओं की लिखी शिकायत पर ऍफ़.आई.आर. पंजीकृत नहीं की गयी जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दे रखा है की शिकायत मिलते ही ऍफ़.आई.आर अवश्य लिखी जाये.अदालत के दखल के बाद ऍफ़.आई आर. दर्ज़ भी की गयी तो वो बहुत हलकी धरा १५३ में दर्ज़ की गयी.दिल्ली पुलिस की गलती ये ही है.सही अपराधों में सही धाराओं में केस दर्ज़ होना चाहिए था.अब भी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का दायित्व है की शिकायती पात्र को पढ़कर उसमे वर्णित अपराध के अनुसार सही और गम्भीर धाराओं में केस सुनिश्चित करें.अगर शुरू में ही दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ भारती और उसकी भीड़ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया होता तो आज पुलिसकर्मियों के निलम्बन की मांग की नौबत न आती और अगर आती भी तो उनको अपना पक्ष सही सन्दर्भ में रखने का अवसर मिलता.पुलिस वाले वास्तव में प्रारंभिक ‘लिहाजदरी’ की सजा भुगत रहे हैं.जिस खिड़की गांव में ये सब हुआ वहाँ के लोग सोमनाथ भारती के मतदाता हैं.और वो उसके कार्य का समर्थन कर रहे हैं.जबकि वास्तविकता ये है की खिड़की गांव भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाट काट कर बसाया गया है.
    दिल्ली में अपराध हो रहे हैं.देह व्यापर हो रहा है.नशे का कारोबार हो रहा है.और ये सब अवैध रूप से बसे कालोनियों और फार्म हाऊसों में ज्यादा हो रहा है.फार्म हाऊसों में देर शाम के बाद रंगीन महफ़िलें साज़ जाती हैं.और वहाँ देशी विदेशी बालाओं के संग रंगरेलियों की महफ़िलें पूरी रात चलती हैं और दिन निकलने के साथ ही ख़त्म होती हैं.लेकिन वो सोमनाथ भारती को नहीं दिखायी देतीं.गरीब अफ़्रीकी लड़कियों को शिकार बनाकर भारत के अफ़्रीकी देशों से सम्बन्ध ख़राब करने का षड्यंत्र है ये.पहले ही भारत इन देशों में चीन की बढ़ती रूचि से कड़ी प्रतिस्पर्धा झेल रहा है.ये अलग बात है की आज भी अफ़्रीकी देश चीन की तुलना में भारत पर अधिक भरोसा करते हैं.लेकिन ‘नादान’ सोमनाथ भारती की हरकत ने बीस अफ़्रीकी देशों के प्रोटेस्ट करने के लिए लामबंद कर दिया था.वो तो समय रहते विदेश मंत्रालय ने स्थिति को संभल लिया.वर्ना भारती ने तो बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here