पाकिस्तान के साथ रिश्तों की नई इबारत

1
145
Lahore: Prime Minister Narendra Modi is greeted by his Pakistani counterpart Nawaz Sharif on his arrival in Lahore on Friday. PTI Photo/ Twitter MEA(PTI12_25_2015_000195B)

डॉ. मयंक चतुर्वेदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूं अचानक पाकिस्तान पहुंच जाना किसी को अचंभित न करे, भला ये कैसे हो सकता है। उनके इस कदम ने आज बड़े से बड़े राजनयिक और कूटनीतिज्ञ को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रिश्तों की अहमियत पारिवारिक, सामाजिक, संगठनात्मक या सियासत के स्तर पर ही जरूरी नहीं, किसी देश के लिए अपने पड़ौसियों के साथ भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। मोदी के इस कदम से इतना तो अब स्पष्ट हो ही गया है कि भारत अपने पड़ौसी पाकिस्तान के साथ हर हाल में मजबूत और सार्थक सम्बंध बनाने के पक्ष में है।
पिछले दिनों पेरिस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के बजीरे आजम नवाज शरीफ की जिस प्रकार संवाद करते हुए फोटो सार्वजनिक हुआ था, उससे भी कूटनीतिज्ञों को यह तो सीधे तौर पर संकेत मिल ही गए थे कि अपनी ओर से दोस्ती की व्यापक पहल भारत-पाक दोनों में से किसी की तरफ से जल्द ही की जाएगी। यहां अच्छी बात यह है कि बड़े होने के नाते इस मामले में पहल भारत की ओर से पहले हुई है। आज भारत की इस पहल से दुनियाभर में यह संदेश स्वत: पहुंच गया है कि हमारी नीयत में संबंधों को लेकर कोई खोट नहीं है। आगे संबंध बनाए रखने का काम अब पाकिस्तान का होगा।
हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां जाकर ऐलान किया था कि दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों पर कॉम्प्रिहेंसिव बायलैटरल डायलॉग का सिलसिला फिर से शुरू होगा। सुषमा ने बताया था कि बातचीत का रोडमैप तैयार करने के लिए दोनों देशों के विदेश सचिव बात करेंगे। विदेश मंत्री ने लोकसभा में भी कहा था कि एक ही बैठक से सभी समस्याओं का समाधान नहीं निकल सकता। इसलिए हम आतंकवाद पर बात जारी रखेंगे।
वस्तुत: देखा जाए तो मई 2014 में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के आने के बाद से कोशिशें यही की गई थीं कि पाकिस्तान के साथ भारत के कूटनीतिक रिश्तों में सुधार आए, इसके लिए भारत की ओर से प्रयास भी शुरू हुए थे। यही कारण था कि जब नरेंद्र मोदी ने केंद्र में सरकार बनाते हुए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, उस वक्त नवाज शरीफ भी वहां मौजूद थे। यहां पहली बार दोनों की प्रधानमंत्रियों के तौर पर मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात का सिलसिला यहीं नहीं रुका, बल्कि शपथ ग्रहण के अगले दिन दोनों के बीच एक औपचारिक मुलाकात भी हुई थी। जब भारतीय विदेश सचिवों की यात्रा रद्द हो गई तब भी भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने आपसी बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए अगस्त 2014 में मुलाकात करने का फैसला किया था।
यह ओर बात है कि उसी समय भारत के सचिवों का पाकिस्तान जाना तय हुआ पर उससे पहले ही पाकिस्तान के हाई कमिश्नर द्वारा दिल्ली में कश्मीर के अलगाववादियों से मुलाकात कर ली गई, जिसे लेकर भारत का नाराज होना स्वाभाविक था। भारत ने पाकिस्तान के इस कदम पर अपनी कड़ी नाराजगी दर्ज कराई और अपने विदेश सचिवों की यात्रा रद्द कर दी। इसके बाद दोनों देशों के बीच फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
उसके बाद हमने देखा कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुए 18वें सार्क सम्मेलन में मोदी और शरीफ की मुलाकात तो हुई, लेकिन दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई। इसके बाद रूस के ऊफा में हुई मुलाकात में मोदी-शरीफ दोनों नेताओं ने बातचीत को फिर से बहाल करने पर सहमति जताई थी। आगे इसके परिणाम स्वरूप कहा जा सकता है कि अगस्त 2015 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (एनएसए) स्तर की वार्ता पर आम सहमति बनी थी, पर पाक ने अपनी पुरानी आदत के मुताबिक फिर से कश्मीर राग अलाप दिया था। पाकिस्तान ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा उठाए बिना दोनों देशों के बीच बात संभव ही नहीं है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने शर्त रखी कि बैठक से पहले वो अलगाववादी नेताओं से मुलाकात करेगा, स्वाभाविक है कि इसे भारत किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं सकता था।
आगे हुआ यह कि बात इतनी बिगड़ी कि पाकिस्तान ने अपने सलाहाकारों का भारत दौरा रद्द कर दिया था। इस सभी के बीच महत्वपूर्ण सकारात्मक परिवर्तन तब आया है जब पेरिस में मोदी और नवाज की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात की पूरी बात तो सार्वजनिक नहीं हो पाई थी पर इतना मालूम हो गया था कि दोनों देशों के प्रमुखों ने आतंकवाद को लेकर निरंतर वार्ता करने का निर्णय लिया था। इसी के अनुसार बैंकॉक में एनएसए स्तर की वार्ता हुई। इसी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आगे बढ़ाया। ये वार्ता 2008 में मुंबई हमलों के बाद से रुकी हुई थी। यहां सुनिश्चित हुआ कि अगले साल जनवरी में दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच बात होगी।
वस्तुत: आज भारत के वार्ता को लेकर किए जा रहे प्रयासों के सार्थक परिणामों को लेकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान सरकार भी भारत के साथ भविष्य में मधुर संबंध बनाना चाहती है, तभी तो पाकिस्तान की ओर से यह बयान आया है कि भारत के प्रधानमंत्री की तरफ से यह सद्भावना का इजहार था। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसका स्वागत किया है। काबुल से नई दिल्ली लौटते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको चौंकाते हुए अचानक लाहौर का दौरा किया, जहां उन्होंने नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन की बधाई दी और शरीफ की नातिन की शादी में शरीक हुए। दोनों नेता शांति प्रक्रिया व व्यापक द्विपक्षीय संपर्कों को आगे ले जाने को सहमत हैं और दोनों नेताओं ने दोनों देशों के लोगों के हित में वार्ता को जारी रखने का फैसला किया है।
यहां यह भी कुछ कम संयोग नहीं है कि इससे 11 साल पहले साल 2004 में जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का दौरा किया था, तब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ही थे। संयोग की बात यह है कि 25 दिसंबर को उन्हीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन था। वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूं शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने पाकिस्तान चले जाना किसी साहस से कम नहीं है। मोदी के इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि वे एशियायी राजनीति में वैश्विक नेता होने का मादा रखते हैं। निश्चित ही दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारने की ये एक अच्छी कोशिश मानी जानी चाहिए। सर्दियों के इस मौसम में वैसे तो बर्फ जमती है, लेकिन हम देख रहे हैं कि संबंधों के स्तर पर दोनों ओर से बर्फ पिघल रही है, जो कि पर्यावरण के हिसाब से ही नहीं, मानवता के लिए भी हितकर ही है।

Previous articleप्रकृति एवं सौन्दर्य के रमणीय चित्रण में माहिर सुमित्रानंदन पंत
Next articleभारतीय मुसलमान कितने राष्ट्रवादी?
मयंक चतुर्वेदी
मयंक चतुर्वेदी मूलत: ग्वालियर, म.प्र. में जन्में ओर वहीं से इन्होंने पत्रकारिता की विधिवत शुरूआत दैनिक जागरण से की। 11 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय मयंक चतुर्वेदी ने जीवाजी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के साथ हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर, एम.फिल तथा पी-एच.डी. तक अध्ययन किया है। कुछ समय शासकीय महाविद्यालय में हिन्दी विषय के सहायक प्राध्यापक भी रहे, साथ ही सिविल सेवा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी मार्गदर्शन प्रदान किया। राष्ट्रवादी सोच रखने वाले मयंक चतुर्वेदी पांचजन्य जैसे राष्ट्रीय साप्ताहिक, दैनिक स्वदेश से भी जुड़े हुए हैं। राष्ट्रीय मुद्दों पर लिखना ही इनकी फितरत है। सम्प्रति : मयंक चतुर्वेदी हिन्दुस्थान समाचार, बहुभाषी न्यूज एजेंसी के मध्यप्रदेश ब्यूरो प्रमुख हैं।

1 COMMENT

  1. ऐसी या इससे मिलती जुलती इबारतें लिखने का प्रयत्न पहले भी किया गया है,पर धोखा ही हाथ लगा है.आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई का ऐतिहासिक दिल्ली लाहौर बस यात्रा अभी तक याद है,पर बाद में क्या हुआ,यह सर्व विदित है. पाकिस्तान के लिए जब सब रास्ते बंद हो जाते हैं,तब वह इस तरह की दरिया दिली दिखाता है. बाद में फिर अपने असली चेहरे के साथ सामने आ जाता है.इस बार तो हमारे वर्तमान प्रधान मंत्री वाजपेई जी से भी दो चार कदम आगे हीं दिख रहे हैं. आशा करनी चाहिए कि इस बार यह पहल बेकार नहीं जाएगा..ऐसे भी ऐसा पहल केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है.दूसरे अगर ऐसा करें,तो तुरत देशद्रोही करार कर दिए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here