फिल्म ‘रूस्तम’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर खुश हैं खिलाड़ी कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्म ‘रूस्तम’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर बेहद खुश हैं।अक्षय को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘रुस्तम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चुना गया है।

पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद अभिनेता अक्षय ने कहा है कि इस जीत ने ‘रुस्तम’ को उनके लिए और भी खास बना दिया है।
अक्षय ने ट्विटर पर अपना धन्यवाद वीडियो साझा किया।
उन्होंने कहा,“इस समय अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए शुक्रिया एक बहुत छोटा शब्द है।
मैं यह सम्मान पाकर बहुत खुश हूं।
मैं राष्ट्रीय पुरस्कार के निर्णायक मंडल और अपने सभी प्रशंसकों का तहे-ए-दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरे हुनर में विश्वास रखा।
” उन्होंने कहा,“ ‘रुस्तम’ का किरदार मेरे लिए काफी विशेष था।
अपने देश की नौसेना की वर्दी पहनना अपने आप में ही एक खास बात है, चाहे वह किसी फिल्म के लिए ही क्यों न हो और अब इस राष्ट्रीय पुरस्कार ने तो इसे हमेशा के लिए खास बना दिया है।
” अक्षय ने अपना यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार अपने माता-पिता के साथ ही अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को समर्पित किया है।
ट्विंकल ने अक्षय के वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा,“मुझे नहीं पता कि मैं रोऊं या हंसू।
अक्षय कुमार पर गर्व है।
आप स्मार्ट, विनम्र, अद्भुत हैं।