58403-168148बाजार में आई जोरदार गिरावट,सेंसेक्स 250 अंक टूटा

मुंबई,14 मई (हि.स)।कल की मजबूती आज बाजार में टिक नहीं पाई आज के शुरूआती कारोबार में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 250 अंक टूट गया है तो वहीं निफ्टी भी महत्वपूर्ण स्तर 8150 से नीचे आ गया है।। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे खराब संकतों के चलते बाजार पर दबाव है।मिडकैप और स्मॉलकैप जैसे छोटे शेयरों में मामूली बिकावली देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं।बैंकिग,रियल्टी,आॅटो,कंज्यूमर ड्युरेबल्स और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। बैंक निफ्टी की चाल बेहद सुस्त है 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 17870 के स्तर पर आ गया है। बाजार विशेषज्ञों ने निवेशकों को फिलहाल बैंकिंग शेयरों से दूर रहने को कहा है।कल बाजार बंद होने के समय शेयरों बाजारों में तेजी देखी गई थी।बाजार में कारोबार के इस दौरान ल्यूपिन, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक,एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, वेदांता और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3.3-1.5 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *