lkjबीसीसीआई ने सीएसए और सीए प्रमुख को भेजा आईपीएल फाइनल देखने का निमंत्रण
नई दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए)और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुखों को 24 मई को ईडन गार्डंस पर आईपीएल फाइनल देखने का निमंत्रण दिया है। इस दौरान उनसे चैम्पियंस टी20 लीग के भविष्य पर भी बात की जायेगी।
सीएसए प्रमुख क्रिस नेंजानी, सीईओ हारून लोर्गट और सीए प्रमुख वेली एडवर्ड्स, सीईओ जेम्स सदरलैंड को बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर निमंत्रण भेजा। लोर्गट को न्यौता देना दिलचस्प कदम है क्योकि आईसीसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी के भारतीय क्रिकेट के पूर्व पदाधिकारियों से अच्छे संबंध नहीं रहे हैं।श्री ठाकुर ने कहा, ‘‘हां, हमने दोनों बोर्ड के अध्यक्षों और सीईओ को आईपीएल फाइनल देखने आने का न्यौता दिया है। हम उनसे चैम्पियंस टी20 लीग के भविष्य पर बात करेंगे।’’ बीसीसीआई, सीए और सीएसए चैम्पियंस लीग टी20 में भागीदार है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को भी न्यौता भेजा गया है। इससे पहले कल आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि चैम्पियंस टी20 लीग को बंद करने की योजना है।श्री शुक्ला ने कहा था, ‘‘हम चैम्पियंस लीग को खत्म करने की सोच रहे हैं। इसकी जगह वैकल्पिक लीग शुरू की जायेगी लेकिन फिलहाल यह बातचीत के चरण में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से सुझाव आ रहे हैं और बोर्ड सचिव ठाकुर खुद उन पर विचार कर रहे हैं। हम आईपीएल के बाद बैठक करके किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। फिलहाल कुछ तय नहीं है और हम सुझावों पर सोच विचार की प्रक्रिया में है। जब कुछ होगा, तब सभी को बताया जायेगा।’’ चैम्पियंस लीग के प्रसारण अधिकार स्टार के पास है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *