kpreu_2812368bराष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना पर विराम लगने से ‘बर्बाद’ हो गया हूं-पीटरसन
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नये निदेशक एंड्रयू स्ट्रास द्वारा राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना पर विराम लगाये जाने से निराश स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि वे ‘बर्बाद’ हो गये हैं। उन्होंने माना कि बहुत अधिक अविश्वास के कारण यह निर्णय लिया गया है। एक अखबार के लिये लिखे अपने कॉलम में पीटरसन ने कहा‘‘मैं बिल्कुल बर्बाद हो गया हूं। ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मेरी वापसी की संभावना खत्म हो गयी है। विशेष तौर पर तब जब मुझसे या मेरे बारे में जो कहा गया है।’’उन्होंने आगे लिखा है ‘‘उन लोगों ने मुझे चयनित नहीं करने का कारण ‘विश्वास’ की कमी बताया है। ये अच्छी बात है लेकिन विश्वास द्विपक्षीय चीज हैं। मेरे लिए अविश्वसनीय था कि हमारी बातचीत के आधा घंटा बाद ही इसका परिणाम इंटरनेट और बीबीसी पर था। अब जब मैंने किसी को ये बात नहीं बताई तो आखिर ऐसा किसने किया? उन्होंने कहा है कि वे लोग मुझपर विश्वास नहीं करते लेकिन कोई उनपर विश्वास क्यों करे?’’ पीटरसन के शुक्रवार को भारत पहुंचने की संभावना है जहां वे आइपीएल के मौजूदा सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे। बकौल पीटरसन यह उनके लिए अच्छा अवसर होगा और वे आगे की रणनीति शांत होकर बना सकेंगे।
इससे पहले इंग्लिश क्रिकेट के निदेशक बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में स्ट्रास ने तमाम अटकलों को खत्म करते हुए कहा था कि उनके साथी पीटरसन की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा है। हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन वे पीटरसन को भविष्य के बारे में किसी तरह का आश्वासन नहीं दे सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *