(Top L-R) India's midfielder Gouramangi Singh, midfielder Renedy Singh, forward Abhishek Yadav, defender Anwar, midfielder Climax Lawrence, (Bottom L-R) forward Sunil Chhetri, midfielder Naduparambil Pappachen Pradeep, defender Irungbam Singh, forward Syed Rahim Nabi, midfielder Steven Benedic Dias and goalkeeper Paul Subrata pose for a group picture before their 2011 Asian Cup group C football match against Bahrain at Al-Sadd Stadium in the Qatari capital Doha on January 14, 2011. AFP PHOTO / MANAN VATSYAYANA (Photo credit should read MANAN VATSYAYANA/AFP/Getty Images)विश्व कप 2018 संयुक्त क्वालीफिकेशन मैचों के लिये 38 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा
नई दिल्ली,। राष्ट्रीय फुटबॉल कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने ओमान और गुआम के खिलाफ होने वाले विश्व कप 2018 संयुक्त क्वालीफिकेशन मैचों के लिये आज भारत के 38 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है ।आईलीग की समाप्ति के बाद इन 38 खिलाड़ियों की संख्या घटाकर 26 कर दी जाएगी। चयनित 26 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ तीन जून को बंगलुरु में शिविर में पहुंचेंगे और अगले दिन चार जून से अभ्यास शुरू होगा। भारत पहला मैच ओमान के खिलाफ 11 जून को बंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में खेलेगा जबकि गुआम के खिलाफ 16 जून को होने वाले मैच के लिये उसे गुआम का दौरा करना होगा। भारत को ग्रुप डी में ईरान, ओमान, तुर्कमेनिस्तान और गुआम के साथ रखा गया है।कान्सटेनटाइन का मानना है कि क्वालीफायर्स से भारत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम उस मंच पर हैं जहां हम चाहते हैं। हम अब एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से भिड़ रहे हैं। यह ऐसा मंच है जहां सर्वश्रेष्ठ टीमें एक दूसरे का सामना करती है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्होंने पिछले दो तीन महीनों में से अपने संबंधित क्लबों से प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अभ्यास शिविर के लिये इनमें से 26 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *