taliban-fightersअफगानिस्तान : एक सप्ताह में तीन बड़े आत्मघाती बम विस्फोट
काबुल,। काबुल में एक सप्ताह के अंदर अब तक तीन बड़े आत्मघाती बम विस्फोट हो चुके हैं। इन सभी हमलो की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालीबान ने ली है।अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह काबुल के एक गेस्ट हाउस पर किए गए हमले में चार भारतीयों समेत 14 लोगों की जानें चली गई। वहीं, मुख्य हवाईअड्डे के पास विस्फोटक से भरी एक कार को यूरोपियन यूनियन की एक कार से टक्कर मार कर धमाका कर दिया गया था, जिसकी जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी।तीसरा बड़ा धमाका काबुल में मंगलवार को व्यस्त कारोबारी इलाके में विधि मंत्रालय के कर्मचरियों को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में छह लोग मारे गए जबकि करीब 35 से अधिक घायलों को उपचार हेतु अस्‍पताल में भर्ती कराया है। इस हमले की जिम्मदारी तालिबान ने ली है।गृह मंत्रलय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया कि काबुल में मंगलवार को आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक कार को उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि विस्फोट शाम 4 बजे के करीब हुआ जिस दौरान कर्मचारी घर जाने के लिए पार्किग में मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्रलय ने बताया कि विस्फोट में करीब चालीस लोग घायल भी हुए हैं। कुछ लोगों को कांच के टुकड़े लगने से मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि इससे इलाके के आस-पास की कई इमारतों की खिड़कियों के कांच टूट गए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *