39077157petrolदिल्ली-एनसीआर में डीजल वाहनों को मिली एक सप्ताह की मोहलत
नई दिल्ली,। दिल्‍ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दस वर्ष पुराने डीजल वाहनों को 25 मई तक की मोहलत मिल गई है । राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्र और राज्‍य सरकारों को अपना जवाब पेश करने के लिए और वक्‍त का समय देते हुए पुराने वाहनों को सड़कों से बाहर करने के मामले की सुनवाई की अगली तारीख 25 मई मुकर्रर की है।राष्ट्रीय हरित अधिकरण में सोमवार को अपना पक्ष रखते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने डीजल वाहनों के लिए 15 वर्ष की समय सीमा निर्धारित करने की मांग की है । मंत्रालय ने आज एनजीटी में कहा कि 10 साल पुराने वाहनों को दिल्‍ली की सड़कों से बाहर करना ठीक नहीं होगा। इसके लिए डीजल वाहनों को 5 वर्ष की मोहलत मिलती चाहिए ।
इससे पूर्व सात अप्रैल को न्यायाधीश जस्टिस स्‍वतंत्र कुमार की अध्‍यक्षता वाली एनजीटी की पीठ ने दस वर्ष पुराने वाहनों के दि‍ल्ली और एनसीआर में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। लेकिन पहले 13 अप्रैल और फिर 1 मई को सुनवाई करते हुए एनजीटी ने अपने ही आदेश पर स्टे लगा दिया था। इस दौरान पीठ ने दस वर्ष पुराने वाहनों पर रोक के संबंध में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मंत्रालय, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और दि‍ल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है ।एनजीटी ने दि‍ल्ली सरकार से इस बात की भी सलाह मांगी है कि 10 साल पुराने वाहनों को हटाने संबंधी आदेश को किस प्रकार लागू किया जाएगा । इसके लिए एनजीटी ने दि‍ल्ली सरकार को 18 मई तक का वक्‍त दिया था। जिसे एक सप्‍ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *