shyदिल्ली डेयरडेविल्स को हराने के इरादे से उतरेगी हैदराबाद

नई दिल्ली,। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के प्लेआफ चरण में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये कल दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने के इरादे से उतरेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने कल मुंबई में राजस्थान रायल्स को सात रन से हराकर प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। फिलहाल हैदराबाद अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। टूर्नामेंट में अभी तक वे लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। पिछले शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 22 रन से हराकर उन्होंने फार्म में लौटने के संकेत दिये थे लेकिन फिर सोमवार को गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गए। राजस्थान रायल्स के खिलाफ कल के मैच में मिली जीत में हैदराबाद के लिये शिखर धवन (54) और ईयोन मोर्गन (28 गेंद में 68 रन) ने अर्धशतक जमाये जिसकी बदौलत टीम ने चार विकेट पर 201 रन बनाये। कप्तान डेविड वार्नर (24) और मोइजेस हेनरिक्स (20) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। हैदराबाद को कल इनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा और प्रवीण कुमार की अगुवाई में उसके पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। दूसरी ओर दिल्ली को इस सत्र में सातवीं हार झेलनी पड़ी है और जेपी डुमिनी की अगुवाई वाली टीम प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। युवराज सिंह, एंजेलो मैथ्यूज और जहीर खान जैसे बड़े सितारे कोई कमाल नहीं कर सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *