A girl bathes to cool off herself with water that is leaking from a broken pipe valve on a hot summer day on the outskirts of Ahmedabad, India, May 18, 2015. Temperature in Ahmedabad on Monday reached 44 degrees Celsius (111.2 degrees Fahrenheit), according to India's metrological department website. REUTERS/Amit Dave       TPX IMAGES OF THE DAY      - RTX1DISNदेशभर में गर्मी से जनजीवन बेहाल , मरने वालों का आकंड़ा बढ़कर 445 पहुंचा

नई दिल्ली, । देश के कई जगहों पर गर्मी और लू की लपटों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है जिसमें आगामी दो-तीन दिनों तक राहत की कोई संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं । आंध्र प्रदेश, तेलंगाना ओडिशा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में लू से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 445 तक जा पहुंचा गया है । बीते 24 घंटों के दौरान आंध्र में 151, तेलंगाना में 58 लोग, राजस्थान के बूंदी में दो और पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति अपनी जान गंवा चुके हैं । इसी के साथ आंध्र में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 246, तेलंगाना में 186 और पश्चिम बंगाल में 11 पर पहुंच गया है । वहीं, ओडिशा में 26 जानें जा चुकी हैं ।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कड़ी धूप और गर्म हवाओं के साथ हुई दिन की शुरुआत ने लोगों को बेहाल कर दिया है । दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया वहीं, आर्द्रता का स्तर 15 प्रतिशत और हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई । नई दिल्ली में शनिवार को साल का सबसे गर्म दिन रहा और पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था । देश में सबसे अधिक तापमान उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ । ओडिशा में 46.7 डिग्री सेल्सियस के साथ औद्योगिक शहर अंगुल सबसे गर्म स्थान रहा । महाराष्ट्र के चंद्रपुर नौगांव में पारा 47 डिग्री पर बना रहा।वहीं, राजस्थान भी भीषण गर्मी की चपेट में है। यहां सबसे अधिक तापमान जैसलमेर और श्रीगंगानगर में 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा में पारा 45.5, फलौदी, अलवर में 45, बीकानेर और बाड़मेर मे यह क्रमश: 44.6 और 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बूंदी में लू का चपेट में आने से एक महिला और एक पुरुष ने दम तोड़ दिया । आंध्र प्रदेश में 18 मई के बाद से अब तक 246 लोग लू के प्रकोप के कारण मारे जा चुके हैं । प्रदेश में आज 84 और लोग इसका शिकार हो गए । इस खबर की जानकारी आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी । तेलंगाना के आपदा प्रबंधन विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य में लू के कारण 58 लोगों के मारे जाने के साथ अब तक 10 जिलों में कुल 186 लोग मारे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नलगोंडा जिले में सबसे ज्यादा 55 लोग, खम्माम जिले में 43 और महबूबनगर जिले में 23 लोग मारे गए हैं। हैदराबाद में लू के कारण दो लोगों की मौत हुई है। यह मामले तेलंगाना में 15 अप्रैल से दर्ज किए जा रहे हैं ।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *