M_Id_424039_Rahul_Gandhiबदले की राजनीति कर रहे हैं नरेन्द्र मोदी: राहुल गांधी
लखनऊ/अमेठी,। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे की शुरुआत बेहद आक्रामक ढंग से की है। उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। उन्होंने कहा है मोदी सरकार को बदला लेना है तो उनसे ले इसमें किसानो को वह क्यों पीस रही है। राहुल ने सीधेतौर पर यह आरोप लगाया कि अमेठी में बनने वाला फूड पार्क मोदी ने ही किसानो से छीना है।राहुल गांधी लखनऊ से सड़क मार्ग से हैदरगढ़ से सुल्तानपुर के जगदीशपुर होते हुए अमेठी पहुंचे। राहुल गांधी ने हैदरगढ़ में जोरदार स्वागत के बीच कहा कि हम तो अमेठी के विकास का काम बरसों से कर रहे हैं। कही न कहीं पर लोग अडंगा लगाते रहते हैं। हमने अमेठी के लिए मेगा फूड पार्क लाकर दिया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें टेढ़ी हो गईं। उन्होंने मेगा फूड पार्क को अमेठी से छीन लिया।जगदीशपुर में राहुल ने कहा, ‘‘मैंने मेगा फूड पार्क दिया, जिसे केंद्र की पूंजीपतियों की सरकार ने छीन लिया। इसके निर्माण से अमेठी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को काफी लाभ होता। भाजपा बदले की राजनीति कर रही है।‘‘
राहुल ने कहा कि मोदी विदेश जाते हैं लेकिन किसान के घर नहीं जाते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने संसद में भूमि अधिग्रहण बिल पास भी करा लिया तो भी इसके खिलाफ हमारा संघर्ष सड़क पर जारी रहेगा। इसके बाद वह मेगा फूड पार्क के शिलान्यास स्थल की ओर रवाना हो गये।
उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय दौरे के तहत राहुल गांधी सोमवार को अमेठी पहुंचे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *